Red Section Separator

Direct Selling Growth Formula : गेस्ट को ज्वाइन कराते ही यह 5 काम कीजिये आपका गेस्ट कभी NEGATIVE नहीं होगा

Red Section Separator

अगर आप गेस्ट को ज्वाइन कराते ही यह काम करेंगे तो आपका गेस्ट कभी नेगेटिव नहीं होगा। आपने अपने गेस्ट को प्रजेंटेशन दिया और उसके सारे ऑब्जेक्शन को दूर करके आपने उसको ज्वाइन करा दिया

Red Section Separator

ज्वाइन करते ही गेस्ट के मन में बहुत सारे सवाल पैदा होते हैं इस इंडस्ट्री के प्रति और आपके कंपनी के प्रति कुछ पॉजिटिव तो कुछ नेगेटिव।

Red Section Separator

लेकिन ज्यादातर वह नेगेटिव ही सोचता है। गेस्ट को ज्वाइन कराने के बाद जो मैं इस लेख में 5 पॉइंट बताने वाला हूं उस बात को अगर आपने अपने गेस्ट को बता दिया तो वह कभी नेगेटिव नहीं होगा..

Red Section Separator

और बड़े ही उत्साह के साथ उस काम को करेगा।

Red Section Separator

1. अच्छा निर्णय Good Decision

यह Feel कराएं आपने ज्वाइन करके बहुत ही अच्छा डिसीजन Decision लिया है। इससे क्या होता है कि वह ज्वाइन तो हो गया है लेकिन उसके मन में अभी भी शंका व डाउट चलते रहते हैं। 

Red Section Separator

उसके मन में अभी भी यह सवाल चलता रहता है कि हमने ज्वाइन करके अच्छा किया या नही उनका डिसीजन कैसा है यह बताने के लिए, उनको महसूस कराने के लिए E.S.B.I मॉडल के बारे में बताएं।

Red Section Separator

इस दुनिया में 4 तरह के लोग रहते हैं Employee Self employed Business Owner Investor

Red Section Separator

जो Employee और Self employed हैं इनका पॉपुलेशन 95% है लेकिन इनके पास दुनिया का मात्र 5% ही पैसा है।

Red Section Separator

लेकिन जो बिजनेसमैन और इन्वेस्टर हैं उनका पॉपुलेशन 5% है लेकिन इनके पास दुनिया का 95% पैसा है। एंप्लॉय और सेल्फ एंप्लोई कैटेगरी वाले लोग हमेशा Active income करते हैं और बिजनेसमैन और इन्वेस्टर Passive income generate करते हैं।

Red Section Separator

Passive income का मतलब यानी कि जब वह काम नहीं करते हैं तब भी पैसा आता है। एंप्लॉय जिंदगी भर दूसरों के लिए काम करते हैं और दूसरों को ही आमिर बनाते हैं। इनके पास ना तो समय की आजादी होती है

Red Section Separator

और ना ही पैसे की आजादी होती है और सेल्फ एंप्लोई वाले लोग खुद के लिए काम करते हैं।

Red Section Separator

Direct Selling Growth Formula : गेस्ट को ज्वाइन कराते ही यह 5 काम कीजिये आपका गेस्ट कभी NEGATIVE नहीं होगा