Do these 3 things to show business to unknown people अनजान लोगों को बिज़नेस दिखाने के लिए करिये ये 3 काम
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को अपना बिजनेस प्लान दिखाने के लिए आपको ऐसा कौन-कौन सा 3 काम करना पड़ेगा, जिससे कि आप अनजान लोगों को डायरेक्ट अपने बिजनेस के लिए अप्रोच कर सकते हैं।
तो चलिए स्टेप बाय स्टेप यह समझ लेते हैं कि वह कौन-कौन से ऐसे तीन काम आपको करना है जिससे कि कोई भी अनजान व्यक्ति आपके बिजनेस प्लान को देखने के लिए तैयार हो जाए।
1. U.S.P ढूंढिए।
जब भी आप किसी अनजान व्यक्ति से मिलिए तो सबसे पहले उससे बात करना शुरू कीजिए और जब आप बात करना शुरू कर देते हैं तो उस बातचीत के दौरान ही आप उस व्यक्ति के बारे में बात कीजिए।
यानी कि आप उसके फैमिली के बारे में बात कीजिए कि उसके घर में कौन-कौन हैं कितने बच्चे हैं कहां पढ़ते हैं और आप उससे यह बात कीजिए कि वह व्यक्ति अभी प्रजेंट टाइम में क्या कर रहा है।
और अगर वह कोई काम कर रहा है तो उसके लिए उसको अपने घर से जाना पड़ता है या फिर घर से बाहर रहकर काम को करना पड़ता है।
और आप उसके बारे में यह भी पूछिए कि वह छुट्टी मनाने के लिए कहां जाते हैं और उसका हॉबीज क्या है। उसके बारे में भी आप जाने की कोशिश कीजिए।
और आप उससे यह भी जरूर पूछिए कि अभी प्रजेंट टाइम में जितना इनकम उसके पास आता है क्या उस इनकम से वह खुश है।