Do prospecting with newcomers in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में नए लोगों से ऐसे प्रोस्पेक्टिंग करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को प्रोस्पेक्टिंग के एक बहुत ही महत्वपूर्ण बातें बताऊंगा।

Red Section Separator

क्योंकि यह जो प्रोस्पेक्टिंग का काम होता है यह एक ऐसी एक्टिविटी है इसको करने के लिए आपको अपने घर से निकलना पड़ता है।

Red Section Separator

और यहां पर यह जरूरी नहीं है कि सिर्फ आपको प्रोस्पेक्टिंग करने के लिए ही अपने घर से निकलना है, आप घर से किसी भी काम से निकलते हैं तो वहां पर भी प्रोस्पेक्टिंग कर सकते हैं।

Red Section Separator

ज्यादातर लोगों की प्रॉब्लम क्या होती है कि जब किसी काम के लिए घर से निकलते हैं तो उनके आसपास बहुत सारे गेस्ट होते हैं उनके गेस्ट से वह बात नहीं कर पाते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि उनके अंदर बात करने की हिम्मत ही नहीं जुट पाती है। तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस करने के लिए आपको मेंटली प्रिपेयर बना है।

Red Section Separator

यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस इतना सिंपल सा बिजनेस है कि इस बिजनेस को कोई भी व्यक्ति बहुत ही आसानी से बिल्ड कर सकता है अगर इस बिजनेस का बेसिक नॉलेज उसके पास है तो।

Red Section Separator

यानी कि उसको अगर यह पता है कि कब और कैसे लोगों से बात करना है, कैसे लोगों को इनवाइट करना है उन लोगों को कैसे अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन तक लेकर आना है।

Red Section Separator

इस बिजनेस को स्टार्ट करने का जो पहला कम होता है वह प्रोस्पेक्टिंग से ही शुरु होता है। तो अगर आप हर रोज नए नए लोगों को अपना गेस्ट बनाते हैं हर रोज प्रोस्पेक्टिंग के लिए निकलते हैं तो आप इस बिज़नेस में 100% कामयाब होंगे।

Red Section Separator

आप प्रोस्पेक्टिंग के लिए घर से निकलिए तब भी प्रोस्पेक्टिंग कीजिए , और किसी दूसरे कामो के लिए भी घर से निकलिए तो भी प्रोस्पेक्टिंग कीजिए इस तरह से आपका बहुत बड़ा टीम बिल्ड हो जाएगा।

Red Section Separator

अगर आप ज्यादा से ज्यादा प्रोस्पेक्टिंग करेंगे तो आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा। और अगर आपका रिजल्ट अच्छा नहीं आ रहा है तो आप जांच कीजिए कि आपकी मीटिंग कम हो रही है।

Red Section Separator

जब आपकी मीटिंग कम हो रही है तो यह जांच कीजिए कि आप पूरे दिन में कितने लोगों से बात करते हैं। मैं आप सभी को यह भी बता दूं कि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है क्योंकि जो काम आप करते हैं वही काम आपके टीम के लोग भी करते हैं।

Red Section Separator

तो अगर आप किसी काम को नहीं कर रहे हैं और उसी काम को आप यह सोच रहे हैं कि मेरी टीम के लोग करेंगे तो वह बिल्कुल भी नहीं करेंगे।

Red Section Separator

क्योंकि आप नहीं कर रहे हैं जो आपके टीम के लोग कैसे करेंगे ? तो इसलिए आप डेली बेसेस पर प्रोस्पेक्टिंग करना शुरू कर दीजिए और अपना बड़ा से बड़ा लिस्ट बनाइए।  

Do prospecting with newcomers in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में नए लोगों से ऐसे प्रोस्पेक्टिंग करें