आज के इस लेख में मैं आप सभी को तीन ऐसे गलतियों के बारे में बताऊंगा जो हर एक नेटवर्कर करते हैं लिस्ट बनाते समय। तो अगर आप इस तीन गलतियों को नहीं करेंगे तो आप एक ऐसा लिस्ट बना लेंगे इस बिजनेस में काम करने के लिए कि आपको इस बिजनेस में कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
1 It's all in my mind यह सब मेरे दिमाग में है बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि जब लिस्ट बनाने की बात आती है तो वह लोग यह सोचने लगते हैं कि मुझे तो सबका नाम याद है कि किन लोगों का लिस्ट बनाना है, किन लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में बुलाना है उन सारे लोगों का नाम मुझे याद है।
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आपको यह गलती भूलकर भी नहीं करना है। सबसे पहले आपको लिस्ट बनाना है जितने लोगों का नाम और नंबर आपको याद है उन लोगों का नाम और नंबर अपने लिस्ट में लिखिए ।
और जितने नए लोग आपसे मिल रहे हैं उन लोगों का भी नाम और नंबर अपने लिस्ट में लिखिए। क्योंकि जितनी बड़ी आपका लिस्ट होगा जितनी ज्यादा आपके पास लोग होंगे।
उतने ही ज्यादा लॉ ऑफ ऐवरेज के अकॉर्डिंग चांसेज बनेंगे कि आप इस बिज़नेस में 100% कामयाब होंगे। तो इस लिए मैं आप सभी को सिर्फ यही समझना चाहूंगा कि आप सिर्फ अपने दिमाग पर विश्वास मत कीजिए आप लिस्ट बनाइए।
2 Only write name of people they knew सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिखते हैं जिन लोगों को वह जानते हैं यहां पर कुछ लोग गलती क्या करते हैं कि वो लोग सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिखते हैं जिन लोगों को वह जानते हैं।
आप उन लोगों का भी नाम लिख सकते हैं जो लोग आपके भाई के जानने वाले हैं, आपके पिताजी को जानने वाले हैं, आपके माताजी को जानने वाले हैं। यानी कि जितने भी रिलेटिव लोग हैं उन लोगों का लिस्ट आप बनाइए जितनी बड़ी आपके लिस्ट होगी उतनी बड़ी आपकी कामयाबी होगी।
3 Prejudging people from the start लोगों को शुरू से ही आंकना कुछ लोग यहां पर सबसे बड़ी गलती क्या करते हैं कि वह पहले से यह जज करने लगते हैं कि यह व्यक्ति से बिजनेस को करेगा और यह व्यक्ति नहीं करेगा।