Do not make these mistakes even by forgetting while making a list in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लिस्ट बनाते समय भूलकर भी ये गलतियाँ ना करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को तीन ऐसे गलतियों के बारे में बताऊंगा जो हर एक नेटवर्कर करते हैं लिस्ट बनाते समय। तो अगर आप इस तीन गलतियों को नहीं करेंगे तो आप एक ऐसा लिस्ट बना लेंगे इस बिजनेस में काम करने के लिए कि आपको इस बिजनेस में कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा।

Red Section Separator

तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन तीन गलतियों के बारे में बात कर लेते हैं। जो गलती आपको भूल कर भी इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में नहीं करनी है।

Red Section Separator

1 It's all in my mind यह सब मेरे दिमाग में है बहुत सारे लोग गलती क्या करते हैं कि जब लिस्ट बनाने की बात आती है तो वह लोग यह सोचने लगते हैं कि मुझे तो सबका नाम याद है कि किन लोगों का लिस्ट बनाना है, किन लोगों को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन में बुलाना है उन सारे लोगों का नाम मुझे याद है।

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि आपको यह गलती भूलकर भी नहीं करना है। सबसे पहले आपको लिस्ट बनाना है जितने लोगों का नाम और नंबर आपको याद है उन लोगों का नाम और नंबर अपने लिस्ट में लिखिए ।

Red Section Separator

और जितने नए लोग आपसे मिल रहे हैं उन लोगों का भी नाम और नंबर अपने लिस्ट में लिखिए। क्योंकि जितनी बड़ी आपका लिस्ट होगा जितनी ज्यादा आपके पास लोग होंगे।

Red Section Separator

उतने ही ज्यादा लॉ ऑफ ऐवरेज के अकॉर्डिंग चांसेज बनेंगे कि आप इस बिज़नेस में 100% कामयाब होंगे। तो इस लिए मैं आप सभी को सिर्फ यही समझना चाहूंगा कि आप सिर्फ अपने दिमाग पर विश्वास मत कीजिए आप लिस्ट बनाइए।

Red Section Separator

2 Only write name of people they knew सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिखते हैं जिन लोगों को वह जानते हैं यहां पर कुछ लोग गलती क्या करते हैं कि  वो लोग सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिखते हैं जिन लोगों को वह जानते हैं।

Red Section Separator

लेकिन आपको ऐसा नहीं करना है, आप सारे लोगों का नाम लिखिए यह जरूरी नहीं है की जितने लोग आपके कांटेक्ट में है सिर्फ उन्हीं लोगों का नाम लिखेंगे।

Red Section Separator

आप उन लोगों का भी नाम लिख सकते हैं जो लोग आपके भाई के जानने वाले हैं, आपके पिताजी को जानने वाले हैं, आपके माताजी को जानने वाले हैं। यानी कि जितने भी रिलेटिव लोग हैं उन लोगों का लिस्ट आप बनाइए जितनी बड़ी आपके लिस्ट होगी उतनी बड़ी आपकी कामयाबी होगी।

Red Section Separator

इसीलिए आपको उन सारे लोगों का लिस्ट बनाना है जिन लोगों को आप जानते हैं उनका भी और जिन लोगों को आप के परिवार वाले जानते हैं उन लोगों का भी।

Red Section Separator

3 Prejudging people from the start लोगों को शुरू से ही आंकना कुछ लोग यहां पर सबसे बड़ी गलती क्या करते हैं कि वह पहले से यह जज करने लगते हैं कि यह व्यक्ति से बिजनेस को करेगा और यह व्यक्ति नहीं करेगा।

Red Section Separator

लेकिन यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि जिस भी व्यक्ति को ऐसा लगता है कि यह व्यक्ति बिल्कुल भी काम नहीं करेगा ,

Red Section Separator

वही व्यक्ति इस बिजनेस में कामयाबी का इतिहास रच देता है। और जिस व्यक्ति को यह लगता है कि यह व्यक्ति बहुत ज्यादा काम करेगा,

Do not make these mistakes even by forgetting while making a list in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में लिस्ट बनाते समय भूलकर भी ये गलतियाँ ना करें