Direct Selling Unlimited List Making Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो ऐसे बनायें एक दिन में 500 लोगों का लिस्ट

Red Section Separator

आज के इस लेख मे मै आप सभी को ऐसा टिप्स बताने वाला हूं जिसको अगर आप फॉलो करते हैं तो आप कभी ना खत्म करने वाला लिस्ट बना सकते हैं। “List making is not a skill its a mindset.”

Red Section Separator

आप किस माइंडसेट के साथ लिस्ट बना रहे हैं यह डिपेंड करेगा कि आपकी लिस्ट कितनी बड़ी बनेगी? अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आपको एक बड़ा लिस्ट बनाना पड़ेगा।

Red Section Separator

एक सर्वे के अनुसार यह पता चला है कि 20 साल का एक व्यक्ति कम से कम दो हजार लोगों को जानता है। और आज के समय में अगर आप सोशल मीडिया इस्तेमाल करते हैं तो आपका कम से कम 5000 लोगों से जान पहचान होगा।

Red Section Separator

तो ऐसे में आपकी बड़ी लिस्ट नहीं बनेगी यह तो सवाल ही नहीं पैदा होता है इसमें बस आपका माइंड सेट पॉजिटिव होना चाहिए।

Red Section Separator

How to make a list? लिस्ट कैसे बनाएं ? तो सबसे पहले तो आपको जिस व्यक्ति का नाम याद आ रहा है उस व्यक्ति का नाम आप अपने लिस्ट में लिख दीजिए। आप FRIENDS formula का भी इस्तेमाल करके अपना बड़ा लिस्ट बना सकते हैं।

Red Section Separator

1. F – Friend आप के जितने भी फ्रेंड हैं आपके स्कूल के दोस्त, आपके कॉलेज के दोस्त ,आपके गांव के दोस्त , आपके दोस्त के दोस्त यानी कि आप जितने भी दोस्तों को जानते हैं उन सारे दोस्तों का नाम आप अपने लिस्ट में लिख दीजिए।

Red Section Separator

2. R – Relatives आपके जितने भी रिलेटिव हैं आप जिन्हें भी जानते हैं उनका नाम अपने लिस्ट में लिख दीजिए, जैसे कि आपके जीजा ,आपके जीजा के भाई ,जीजा के चाचा के लड़का,आपके चाचा के लड़का,

Red Section Separator

आपके बड़े पापा के लड़का, आपके बुआ का लड़का, आपके मामा का लड़का यानी कि आप जितनी भी अपने रिलेटिव को जानते हैं और जिनका नाम आपको याद आ रहा है उनका नाम आप अपने लिस्ट में पहले ही लिख दीजिए।

Red Section Separator

3. I – Industrial friends अगर आप कहीं जॉब करते हैं वहां के जितनी भी आपसे industrial फ्रेंड हैं वहां पर जितने लोगों का भी नाम आप जानते हैं उनका नाम आप अपने लिस्ट में लिख दीजिए।

Red Section Separator

4. E – Educational friends आप के जितने भी फ्रेंड आपके साथ पढ़ाई किए हैं स्कूल में या कॉलेज में या किसी कोचिंग उनका भी नाम आप अपने लिस्ट लिख दीजिए।

Red Section Separator

5. N – Neighbours यानी कि आपके पड़ोसी, जो भी आपके पड़ोसी हैं उनका नाम लिख दीजिए। अगर आप कहीं पर पढ़ाई किए हैं वहां पर भी आप किसी को जानते हैं तो उनका भी नाम लिख दीजिए जहां से आप किराना का सामान लाते हैं उनका भी नाम लिख दीजिए ।

Red Section Separator

यानी कि आप जहां पर रहते हैं वहां पर जितने भी आपके पड़ोसी हैं जिनका नाम आप जानते हैं उनका भी नाम आप अपने लिस्ट में लिख दीजिए।

Red Section Separator

6. D – Dreamers आप अपने फ्रेंड को याद कीजिए जो आपसे अपने सपने के बारे में बताये थेम, जिनका सपना बड़ा था वह अपने जिंदगी में कुछ बड़ा करना चाहते थे, उस फ्रेंड को याद करके उस फ्रेंड का नाम अपने लिस्ट में लिख दीजिए।

Red Section Separator

7. S – Strangers /Social media यानी कि जितने भी लोग आपको कहीं जिम में या पार्क में या फिर कहीं बस या ट्रेन में मिले हैं उनका नाम आप अपने लिस्ट में लिख दीजिए।....

Direct Selling Unlimited List Making Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो ऐसे बनायें एक दिन में 500 लोगों का लिस्ट