वेबिनार मीटिंग के बाद followup कैसे करें How to followup after a webinar meeting
How to followup after a webinar meeting. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब आप अपने गेस्ट को बिज़नेस अपॉर्चुनिटी प्रेजेंटेशन को दिखा देते हैं।
उसके बाद आपको उस गेस्ट से ऐसा क्या बोलना चाहिए जिससे कि गेस्ट आपके साथ आपके बिजनेस में बिल्कुल लास्ट तक कनेक्ट रहे?
तो जब भी आपका बिजनेस अपॉर्चुनिटी प्रेजेंटेशन समाप्त हो जाता है,तो जब आप अपने गेस्ट का इनविटेशन कीजिए तो इनविटेशन करते समय आप अपने गेस्ट से यह जरूर बोलिए कि वेबीनार समाप्त हो जाएगा तो क्या आप मेरे पास ही करेंगे कि मैं आपके पास कॉल कर लूंगा?
जब आप ऐसे पूछेंगे तो उसमें से कुछ लोग ऐसे होंगे जो आपसे यह बोलेंगे कि सर मैं आपके पास कॉल कर लूंगा, और कुछ लोग ऐसे भी होंगे जो यह बोलेंगे कि आप मुझे कॉल कर दीजिएगा।
तो उसके बाद जो गेस्ट आपसे यह बोलते हैं कि आप मेरे पास कॉल कर दीजिएगा उनके पास आप कॉल कीजिए और बात कीजिए।
और जो यह बोलते हैं कि सर मैं आपके पास कॉल करूंगा तो अगर वह आपके पास कॉल करते हैं तो आप उनका कॉल रिसीव कीजिए उनसे बात कीजिए।
उसके बाद आप अपने गेस्ट से यह सवाल जरूर कीजिए कि अभी आप जो वेबीनार देखे हैं उस वेबीनार में सबसे अच्छा आपको क्या लगा है?
जब आप इस तरह के सवाल करेंगे तो आपके गेस्ट का दिमाग केवल पॉजिटिविटी के तरफ ही जाएगा कि मुझे इस वेबीनार में सबसे अच्छा क्या लगा है।
और जो उसको सबसे अच्छा लगा होगा उसके बारे में आपका गेस्ट आपसे जरूर बताएगा कि मुझे सबसे अच्छा जो सर समझा रहे थे वह मुझे सबसे अच्छा लगा।
या फिर आपका गेस्ट यह भी बोल सकता है कि मुझे आपकी कंपनी का प्रोफाइल बहुत अच्छी लगी है।
आपका गेस्ट जो कुछ भी बताता है उसी पर आप बात कीजिए।
जैसे कि आप यह बोल सकते हैं कि जब मैं भी इस बिजनेस को ज्वाइन किया था और इस वेबीनार को जब अटेंड किया था तो मुझे सबसे अच्छा यही चीज लगा था।
और आपको अपने गेस्ट से दूसरा सवाल यह पूछना है कि आपके मन में इस बिजनेस को लेकर अगर कोई डाउट है तो आप मुझसे पूछ सकते हैं।