Direct Selling Instant Joining Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में प्लान दिखाने के बाद तुरंत जॉइनिंग के लिए अपनाएं है टिप्स

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की प्लान दिखाने के तुरंत बाद किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन कैसे कराएं ? जिस भी व्यक्ति को आप अपने बिजनेस में ज्वाइन करना चाहते हैं तो उनको लॉजिक बताने से कई गुना अच्छा रहता है कि आप उनको स्टोरी सुनाइए।

Red Section Separator

यानी की स्टोरी के माध्यम से समझाइए और सक्सेसफुल लोगों का चेक दिखाइए। या सक्सेसफुल लोगों का वीडियो दिखाइए इससे क्या होता है कि लोग जल्दी ज्वाइन होते हैं।

Red Section Separator

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आखिर कौन सा वीडियो दिखाना चाहिए और किस तरह की स्टोरी के माध्यम से उनको समझाना चाहिए?

Red Section Separator

तो चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से अच्छे से समझते हैं। मन लिजिए की सलमान खान की मूवी कौन पसंद करते हैं या सलमान खान को कौन पसंद करते हैं ?

Red Section Separator

तो सलमान खान कि मूवी वह लोग ज्यादा देखना पसंद करते हैं या सलमान खान को वह लोग ज्यादा पसंद करते हैं जिनको बॉडीबिल्डिंग पसंद है। या जो बॉडी बनाते हैं ऐसे लोगों को सलमान खान ज्यादा पसंद आते हैं।

Red Section Separator

आखिर क्यों सलमान खान को पसंद करते हैं, क्योंकि उनको यह लगता है कि यह मेरे जैसा आदमी है मेरे कैटेगरी के आदमी मुझे इसके जैसा अपना बॉडी बनाना है तो इस तरह के लोग उनके मूवी ज्यादा देखना पसंद करते हैं।

Red Section Separator

अब यही बात बिजनेस में आती है तो बिजनेस में इसका क्या रोल है? सेम यही चीजें बिजनेस में भी है, जब कभी भी आप किसी भी गेस्ट को ज्वाइन करने जाएं तो आप उनको उन्हीं से रिलेटेड लोगों का वीडियो दिखाइए।

Red Section Separator

जिससे कि वह उस लीडर से जल्दी कनेक्ट हो जाएं जैसे कि अगर कोई बहुत गरीब था और इस बिज़नेस में आने के बाद वह एक बहुत ही अच्छा लीडर बन गया है तो उसका वीडियो भी दिखाइए।

Red Section Separator

मान लीजिए कि अगर आपको सिक्योरिटी गार्ड को अपने बिजनेस में ज्वाइन कराना है तो आपको उनको सिक्योरिटी गार्ड की ही वीडियो दिखानी चाहिए। क्योंकि सिक्योरिटी गार्ड की जो सैलरी होती है वह ज्यादा से ज्यादा 12 से ₹15000 होती है।

Red Section Separator

तो आपको उन्हीं को वीडियो दिखानी है जिनकी सैलरी कभी 12000 से 15000 थी और आज वह महीने का लाखों रुपए कमा रहे हैं।

Red Section Separator

जब आप ऐसे वीडियो उनको दिखाते हैं तो वह तुरंत अपने से उनको रिलेट करेंगे और आपकी जॉइनिंग के लिए तुरंत हां बोल देंगे।

Red Section Separator

अगर आप ₹10000 महीने का कमाने वाले व्यक्ति को उन लोगों की वीडियो दिखाएंगे जो महीने का 1 लाख रुपए कमा रहे हैं तो वह अपने आप को उनसे रिलेटेड ही नहीं कर पाएगा, क्योंकि वह यह सोचेगा कि यह तो पहले से ही लाखों रुपए कमा रहा था यह कर सकता है पर मैं नहीं।

Red Section Separator

और अगर आप किसी बड़े इंजीनियर को किसी छोटे सिक्योरिटी गार्ड की वीडियो दिखाएंगे और बोलेंगे कि यह बिजनेस बहुत ही अच्छा है यह सिक्योरिटी गार्ड भी इसमें कितना अच्छा पैसा कमा रहा है।

Red Section Separator

आप भी ज्वाइन कर लीजिए तो वह इंजीनियर आपसे यह बोलेगा कि यह तो बहुत ही छोटे लेवल का काम है इसमें सिक्योरिटी गार्ड भी काम कर रहा है इसमें मैं नहीं काम करूंगा यह छोटे लोगों का काम है।

Direct Selling Instant Joining Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में प्लान दिखाने के बाद तुरंत जॉइनिंग के लिए अपनाएं है टिप्स