Direct Selling: अपनी टीम में लीडर कैसे विकसित करें How to Develop Leader in Your Team क्या आप चाहते हैं कि जैसे मेहनत आप करते हैं वैसे ही मेहनत आपके टीम में भी लोग मेहनत करें।

Red Section Separator

आपके टीम में 10 लोग भी अगर आपकी तरह मेहनत करते हैं तो आपका बिजनेस 10 गुना बढ़ जाएगा। डुप्लीकेशन होगा। नई जॉइनिंग आएगी। नया बिजनेस आएगा। ज्यादा प्रोडक्ट सेल होंगे। और ज्यादा लोग आएंगे। नई लिस्ट बनेंगे।

Red Section Separator

तो अल्टीमेटली आपका बिजनेस ग्रो करेगा और आपकी इनकम भी ग्रोथ करेगी। अगर आप 1 दिन में 2 लोगों को प्लान दिखाते हैं, तो अगर आपकी टीम में 20 प्लानर हैं और वह लोग भी दो दो प्लान दिखाते हैं

Red Section Separator

 तो 1 दिन में 40 लोगों का प्लान हो जाएगा जो काम आप अकेले 25 से 30 दिन में करते हैं । वह काम 1 दिन में होना शुरू हो जाएगा, जो रिजल्ट आपको 25 से 30 दिन में मिलता है वह रिजल्ट 1 दिन में ही मिलना शुरू हो जाएगा ।

Red Section Separator

जो बिजनेस आपको 25 से 30 दिन में मिलता है वह बिजनेस 1 दिन में मिलना शुरू हो जाएगा। और जितना इनकम आपको 25 से 30 दिन में मिलता है उतना 1 दिन में मिलना शुरू हो जाएगा।

Red Section Separator

यह सारी चीजें तभी मुमकिन हो पाएगा जब आप अपनी टीम में लोगों को प्लानर ( लीडर ) बना पाएंगे। Two type of people टीम में दो तरह के लोग होते हैं।

Red Section Separator

पहला वह लोग जो सीखना ही नहीं चाहते हैं और दूसरा सीखना चाहते हैं लेकिन आपको नहीं पता है कि उनको सिखाना कैसे हैं।

Red Section Separator

एक बात ध्यान में रखें, नेटवर्क मार्केटिंग में दो तरह के लोग हैं । एक वह जो अकेले काम करते हैं और दूसरा वह जो टीम के साथ काम करते हैं।

Red Section Separator

जो अकेले काम करते हैं वह आगे जाकर सेल्समैन बन जाते हैं और जो टीम के साथ काम करते हैं वह लीडर बन जाते हैं। तो इसमें लीडर ही कामयाब होते हैं और लीडर इन सबसे ज्यादा पैसा कमाते हैं।

Red Section Separator

तो अगर आप को लीडर बनना है तो डुप्लीकेशन करना पड़ेगा । यहां पर इस बात को ध्यान से समझिए की आपका जो बिजनेस आता है उसका मैक्सिमम पोर्शन कहां से आता है।

Red Section Separator

आपकी मेहनत से आता है कि आपके टीम के मेहनत से आता है। चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से भी अच्छे से समझ लेते हैं।

Direct Selling: अपनी टीम में लीडर कैसे विकसित करें How to Develop Leader in Your Team क्या आप चाहते हैं कि जैसे मेहनत आप करते हैं वैसे ही मेहनत आपके टीम में भी लोग मेहनत करें।