आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में नए हैं तो आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?
आपको सिर्फ उनके बातों को सुनना है और उनके लिए बात करनी है, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ ए कैटेगरी के ऊपर होनी चाहिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ए कैटेगरी में कौन-कौन लोग आते हैं?
और दो जलाद आपके साथ चलेंगे तलवार लेकर अगर आपकी हाथ से इस कटोरी से एक भी बूंद तेल नीचे गिर गया तो यह आपके सर अलग कर देंगे। तो यह जो ऋषि के बेटे थे यह बहुत डरे हुए थे बहुत घबरा गए थे और उनको ध्यान भी सीखना था।