Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग में नए हैं तो आपको किन किन बातों को ध्यान में रखना चाहिए?

Red Section Separator

जो लोग डायरेक्ट सेल्लिंग में नए हैं उनसे मैं यही कहना चाहूंगा कि आप कभी भी अपना फोकस नए लोगों पर ज्यादा ना करें। जिनके बहाने ज्यादा है, आपको उन लोगों के ऊपर ज्यादा फोकस नहीं करना है।

Red Section Separator

आपको सिर्फ उनके बातों को सुनना है और उनके लिए बात करनी है, लेकिन आपका ध्यान सिर्फ ए कैटेगरी के ऊपर होनी चाहिए। अब आप यह सोच रहे होंगे कि ए कैटेगरी में कौन-कौन लोग आते हैं?

Red Section Separator

तो इसको मैं आप सभी को एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा। एक बहुत बड़े ऋषि थे उनके बेटे ने उनसे यह बोला कि पिताजी मुझे आप की तरह है एक अच्छा ऋषि बनना है।

Red Section Separator

और इसके लिए मुझे ध्यान सीखना है तो ऋषि अपने बेटे से यह बोलते हैं कि मैं तो एक साधना में बिजी हूं, मैं तुमको ध्यान नहीं सीखा पाऊंगा तुम ध्यान सीखने के लिए राजा जनक के पास जाओ वह तुमको बहुत अच्छे से सिखा देंगे,

Red Section Separator

तो वो जो ऋषि के बेटे थे वह थोड़ा आश्चर्यचकित हो गए कि ध्यान सीखने के लिए मुझे एक राजा के पास क्यों भेज रहे हैं?

Red Section Separator

ध्यान सीखने के लिए तो मेरे पिताजी को मुझे किसी ज्ञानी ऋषि के पास भेजना चाहिए था लेकिन एक राजा के पास क्यों भेज रहे हैं?

Red Section Separator

तो इतना सोचने के बाद वह यह सोचते हैं कि चलो कोई बात नहीं पिताजी बोले हैं तो मैं राजा जनक के पास ही जाकर ध्यान सीख लूंगा।

Red Section Separator

तो वो राजा जनक के पास चल दिए और राजा जनक के पास जाकर बोलते हैं कि मुझे ध्यान सीखना है मेरे पिता जी ने आपके पास मुझे भेजे हैं।

Red Section Separator

राजा जनक ने मुस्कुराते हुए उससे यह बोलेते हैं कि ध्यान सीखना है वह तो ठीक है, लेकिन उससे पहले तुमको एक परीक्षा पास करनी होगी।

Red Section Separator

जिससे मुझे यह पता चलेगा कि तुम ध्यान सीखने योग्य हो या नहीं? तो यह तैयार हो गए वह परीक्षा देने के लिए और बोले कि इसके लिए मुझे क्या करना होगा?

Red Section Separator

तो राजा जनक ने एक कटोरी में पूरे एक कटोरी तेल भर दीजिए उस कटोरी में तेल इतना भरा था कि उसमें एक बूंद और बढ़ जाता तो वह जमीन पर गिर जाता और वही तेल की कटोरी उस ऋषि के बेटे को राजा जनक ने दे देते हैं और उनसे यह बोलते हैं कि आप यह पूरे शहर के एक चक्कर लगाइए।

Red Section Separator

और दो जलाद आपके साथ चलेंगे तलवार लेकर अगर आपकी हाथ से इस कटोरी से एक भी बूंद तेल नीचे गिर गया तो यह आपके सर अलग कर देंगे। तो यह जो ऋषि के बेटे थे यह बहुत डरे हुए थे बहुत घबरा गए थे और उनको ध्यान भी सीखना था।

Red Section Separator

इसलिए वह राजा के इस बात को मान गए और पूरे शहर का एक चक्कर लगा दिए। वह कटोरी को बिल्कुल कुछ इस तरीके से पकड़े थे कि अगर इस कटोरी से एक भी बूंद नीचे गिर गया तो मेरा सिर अलग कर दिया जाएगा,....

Direct Selling Fresher Leader Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में फ्रेशर हैं तो आज ये समझ लीजिये