01
अब क्या करना है की गेस्ट के साथ रिलेशन बनाकर रखें, भले ही वह ज्वाइन करें या ना करें। बहुत लोग यह गलती कर देते हैं कि जब कोई गेस्ट ज्वाइन होने से मना कर देता है तो वह उसे उसका औकात दिखाने लगते हैं..
02
ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार लोग किसी काम को डायरेक्टली मना नहीं करते हैं इसलिए वहां इनडायरेक्टली इस तरह के ऑब्जेक्शन उठाते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है या मैं पूछ कर बताऊंगा।
पर सच्चाई तो यह है कि उनके मन में जॉइनिंग को लेकर कोई शंका या डर बने रहते हैं जिससे कि वह तुरंत जॉइन नहीं करता है तो आप डायरेक्ट उनसे बात करके उनके मन में छुपि जो भी डर या शंका है उसे दूर करने की कोशिश करें।
03
प्लान दिखाने के बाद आप अपने कंपनी के पत्रिका, प्रोडक्ट कैटलॉक या ऑडियो या वीडियो उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें और उनसे बोले कि इसे आप जरूर देख लीजिएगा, उनका वैल्यू रियलाइज करवा दें ।
उन्हें पत्रिका या ऑडियो या वीडियो भेजने का एक यह भी मकसद है कि अगला अपॉइंटमेंट फिक्स करने का कुछ जरिया हो सके।
24 घंटे के अंदर अगला अपॉइंटमेंट बुक करें अब यहां पर बात यह आती है कि अगला अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें तो आप यह बोल सकते हैं कि सर अगला अपॉइंटमेंट कल रखे या परसों..
आप चाहे तो कल परसों की जगह दिन का नाम भी रख सकते हैं संडे या मंडे। ध्यान रखें कि आपको उनको सिर्फ ऑप्शन देना है कि वह खुद चूज करेंगे।