इस तरीके से Follow up करें आपकी टीम में 10 गुना ज्वाइनिंग बढ़ जाएगी

Build Relationships रिश्ते बनायें

01

अब क्या करना है की गेस्ट के साथ रिलेशन बनाकर रखें, भले ही वह ज्वाइन करें या ना करें। बहुत लोग यह गलती कर देते हैं कि जब कोई गेस्ट ज्वाइन होने से मना कर देता है तो वह उसे उसका औकात दिखाने लगते हैं..

White Scribbled Underline

झगड़ा कर लेते हैं, पर यह बात गलत है। आप उससे रिश्ता बना कर रखें, अच्छे से बात करें तो वह आज नहीं तो कल जरूर ज्वाइन कर लेगा।

Find Hidden Problems छिपी हुई समस्याओं का पता लगाएं

02

ह्यूमन साइकोलॉजी के अनुसार लोग किसी काम को डायरेक्टली मना नहीं करते हैं इसलिए वहां इनडायरेक्टली इस तरह के ऑब्जेक्शन उठाते हैं कि मेरे पास पैसे नहीं है या मैं पूछ कर बताऊंगा।

White Scribbled Underline

पर सच्चाई तो यह है कि उनके मन में जॉइनिंग को लेकर कोई शंका या डर बने रहते हैं जिससे कि वह तुरंत जॉइन नहीं करता है तो आप डायरेक्ट उनसे बात करके उनके मन में छुपि जो भी डर या शंका है उसे दूर करने की कोशिश करें।

 Book an appointment within 24 hours 24 घंटे के भीतर अपॉइंटमेंट बुक करें

03

प्लान दिखाने के 24 घंटे के अंदर अगली मीटिंग फिक्स करें अगर आप 24 घंटे के अंदर मिलने में सक्षम नहीं है तो प्लान ना दिखाएं।

White Scribbled Underline

प्लान दिखाने के बाद आप अपने कंपनी के पत्रिका, प्रोडक्ट कैटलॉक या ऑडियो या वीडियो उनके व्हाट्सएप नंबर पर भेज दें और उनसे बोले कि इसे आप जरूर देख लीजिएगा, उनका वैल्यू रियलाइज करवा दें ।

उन्हें पत्रिका या ऑडियो या वीडियो भेजने का एक यह भी मकसद है कि अगला अपॉइंटमेंट फिक्स करने का कुछ जरिया हो सके।

24 घंटे के अंदर अगला अपॉइंटमेंट बुक करें अब यहां पर बात यह आती है कि अगला अपॉइंटमेंट कैसे बुक करें तो आप यह बोल सकते हैं कि सर अगला अपॉइंटमेंट कल रखे या परसों..

आप चाहे तो कल परसों की जगह दिन का नाम भी रख सकते हैं संडे या मंडे। ध्यान रखें कि आपको उनको सिर्फ ऑप्शन देना है कि वह खुद चूज करेंगे।

इस तरीके से Follow up करें आपकी टीम में 10 गुना ज्वाइनिंग बढ़ जाएगी