Direct Selling Easy Invitation Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी को भी Invite करना है तो अपनाएँ यह आसान तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अपने गेस्ट के पास किस तरह का वीडियो भेजना चाहिए, अपने गेस्ट से कैसे बातें करना चाहिए? “अगर आप वही काम करेंगे जो आज तक करते आए हैं तो आपको सिर्फ वही मिलेगा जो आज तक मिलते आया है।”

Red Section Separator

क्योंकि कुछ लोग ऐसे भी हैं जो कुछ बड़ा करना चाहते हैं, सबसे अलग करना चाहते हैं। लेकिन उसमें से बहुत लोग ऐसे भी हैं जो कुछ नया और सबसे अलग करने के लिए तैयार ही नहीं होते हैं।

Red Section Separator

मैं आप सभी से यही कहना चाह रहा हूं कि आपके पास कुछ नया और अलग करने का तरीका है या नहीं है इससे कोई मतलब नहीं है लेकिन आप कभी भी और कहीं भी इंफॉर्मेशन और नॉलेज लेने में पीछे मत रहिए।

Red Section Separator

“आज के समय में इंफॉर्मेशन और नॉलेज होना जरुरी नहीं है, बल्कि इंफॉर्मेशन और अच्छी नॉलेज का ना होना ही सबसे बड़ी जरुरी है।” बहुत लोग ऐसे भी हैं जो पहले ही यह सोचने लगते हैं कि यह जो व्यक्ति बुला रहा है वो मुझे सिर्फ इसलिए बुला रहा है क्योंकि इसमें उसका फायदा है।

Red Section Separator

लेकिन ऐसी कोई भी बात नहीं है, वह सामने वाला व्यक्ति आपको जहां भी बुला रहा है वहां आप सिर्फ एक बार जाइए जिस जगह पर बुला रहे हैं आपको जहां भी बुला रहे हैं वहां पर आप एक बार जरूर जाइए।

Red Section Separator

और मैं आपसे यह वादा करता हूं कि अगर आप एक बार वहां चले जाएंगे तो वहां पर आप ऐसे लोगों से मिलेंगे जो अपने जिंदगी में कामयाब हैं और बहुत ही सक्सेसफुल हैं।

Red Section Separator

वहां जाने के बाद आपके अंदर भी एक ऐसा जोश आएगा ,एक ऐसा जुनून आएगा कि मुझे भी अपने जिंदगी में बहुत बड़ा आदमी बनना है मुझे भी सक्सेसफुल बनना है।

Red Section Separator

आप चाहे किसी भी फील्ड में क्यों ना हों आप सफल जरूर बनना चाहते होंगे। कोई भी इंसान जो सफल बनना चाहता है वह किसी भी फील्ड के किसी सफल व्यक्ति से मिलकर बहुत कुछ अपने जिंदगी में सीख सकता है।

Red Section Separator

वह उसे भी सीखा सकता है कि वह किस तरह से इस कामयाबी को हासिल किए हैं। तो अगर आप अपने जिंदगी में सफल लोगों से मिलना पसंद करते हैं तो आप इनविटेशन को स्वीकार कीजिए और वहां एक बार जरूर जाइए वहां जाने के बाद आप कुछ ना कुछ नया जरूर सीखेंगे।

Red Section Separator

और यह भी सीखेंगे की वह लोग कैसे इस बिजनेस में कामयाबी हासिल किए हैं। तो इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप हर उस इनविटेशन में जाइए और वहां से इंफॉर्मेशन और नॉलेज लीजिए।

Red Section Separator

आप अपनी जिंदगी के हर एक फील्ड में आगे बढिए पीछे मत रहिए। क्योंकि यह किसी को भी पता नहीं रहता है कि किस व्यक्ति की टर्निंग प्वाइंट कब आ जाएगी। क्योंकि जब अक्षय कुमार बैंकॉक में 5 साल तक कराटे , मार्शल आर्ट और बॉक्सिंग सीखने के बाद जब मुंबई आए तो वह बच्चों को मार्शल आर्ट सिखाते थे।

Red Section Separator

और उस वक्त उन्हीं बच्चों में से किसी के पिता ने उनको देखा और यह बोला कि आप देखने में तो बहुत अच्छे हैं आप क्यों नहीं मॉडलिंग कर लेते हैं और अक्षय कुमार ने भी उनके बातों को सुनकर हां बोल दिए।

Red Section Separator

और जब वह पहली बार मॉडलिंग करने गए तो उनको 2 से 3 घंटे के काम के लिए ही 21000 से ज्यादा का चेक मिला और 21000 का चेक देखकर अक्षय कुमार बिल्कुल शौक हो गए थे ,सरप्राइज हो गए थे।

Red Section Separator

क्योंकि उस समय वह महीने का सिर्फ 5 से ₹6000 ही कमा पाते थे और जब उनको सिर्फ 2 से 3 घंटे के लिए ही 21000 से भी ज्यादा का चेक मिला तब उन्होंने यह ठान लिया कि मुझे अब सिर्फ मॉडलिंग करना है।...

Direct Selling Easy Invitation Tips डायरेक्ट सेल्लिंग में किसी को भी Invite करना है तो अपनाएँ यह आसान तरीका