Direct Selling BLAST Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में धामाका करना है तो आज ये BLAST फार्मूला समझ लो

Red Section Separator

आज के इस लेख मैं आप सभी को बताऊंगा नेटवर्क मार्केटिंग में सक्सेस का BLAST Formula, आखिर BLAST Formula क्या है? इसके बारे में भी अच्छे से समझ लेते हैं?

Red Section Separator

1. B – Believe in Yourself अपने आप पर यकीन रखो यानी कि सबसे पहले तो आप अपने पर विश्वास कीजिए, अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाब होना है या अपने जिंदगी में कामयाब होना है तो आपको सबसे पहले अपने आप पर विश्वास करना होगा।

Red Section Separator

बहुत ऐसे भी नेटवर्क मार्केटर हैं जिनको अपने आप पर भी विश्वास नहीं होता है, उनको कंपनी पर विश्वास होता है कंपनी के सिस्टम पर विश्वास होता है लेकिन अपने आप पर विश्वास नहीं होता है।

Red Section Separator

तो अगर आपको अपने आप पर विश्वास नहीं है तो इस दुनिया के अंदर आपको कोई भी कामयाब नहीं बना पाएगा।

Red Section Separator

2. L- Love Your Karma अपने कर्म से प्यार करो यानी कि आपको अपने काम से प्यार करना होगा, बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो नेटवर्क मार्केटिंग में आ जाते हैं सेल्स इंडस्ट्री में आ जाते हैं लेकिन उनको अपने काम से प्यार नहीं होता है।

Red Section Separator

इनवाइट करने से प्यार नहीं है, प्लान देने से प्यार नहीं है सिर्फ पैसे कमाने से प्यार है। अगर आपको अपने काम से प्यार नहीं है तो आपको इस दुनिया में कोई भी बड़ा नहीं बना पाएगा, आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कभी भी कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

सबसे पहले तो अगर आपको अपनी जिंदगी में बड़ा बनना है तो आपको अपने काम से प्यार करना होगा। जितने लोग आज के समय में आपको बड़े दिखते हैं वह लोग सबसे पहले तो अपने काम से प्यार करते थे। वो सिर्फ अपने रिजल्ट से प्यार नहीं करते थे वह लोग अपने काम से प्यार करते थे।

Red Section Separator

तो अगर आप अपने काम से प्यार करेंगे तभी आप अपने जिंदगी में आगे बढ़ेंगे। और अगर आप अपने काम से प्यार नहीं करेंगे तो आप अपनी जिंदगी में कभी भी आगे नहीं बढ़ पाएंगे और अपनी जिंदगी के कोई भी ऐसे मुकाम को हासिल नहीं कर पाएंगे।

Red Section Separator

3. A – Ask Yourself Some Question Every Night हर रात खुद से कुछ सवाल पूछें हर रात आप सोने से पहले अपने आप से सवाल कीजिए, यह आपकी पूरी जिंदगी को बदल देगा, यह एक छोटा सा हैबिट्स है लेकिन यह आपके पूरी जिंदगी को बदल देगा।

Red Section Separator

इसलिए आप हर रात सोने से पहले अपने आप से कुछ सवाल पूछिए आप यह पूछे कि आज पूरे दिन में आप कितने काम किए हैं, जितना काम कर सकते थे उतना काम किए कि नहीं किए? और यह भी सोचें कि क्या मैं पूरी ईमानदारी के साथ काम किया हूं या नहीं?

Red Section Separator

आप यह देखिए कि आज मैं अपने गोल के लिए कितनी आगे निकला हूं, कितनी मेहनत किया हूं।

Red Section Separator

अगर आप रात में सोने से पहले अपने आप से कुछ सवाल कर लेते हैं तो वह सवाल आपकी पूरी जिंदगी बदल देगी, यह एक छोटी सी है एक्सपेरिमेंट है लेकिन यह आपकी पूरी जिंदगी बदल देगी सिर्फ 1 महीने तक आप करके देखिए ।

Red Section Separator

4. S – Surround Yourself Positivity अपने आप को सकारात्मकता से घेरें आप हमेशा पॉजिटिव रहिए पॉजिटिव बातें सोचिए , पॉजिटिव बातें सुनिए ,पॉजिटिव लोगों के बीच रहिए, पॉजिटिव किताबें पढ़िए।

Red Section Separator

अगर आपको नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत आगे जाना है तो आप हमेशा पॉजिटिव लोगों के बीच रहिए। अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नेगेटिव बातें सुन रहें हैं , नेगेटिव बातें पढ़ रहे हैं, नेगेटिव वीडियो देख रहे हैं और यह सोचते हैं कि मैं नेटवर्क मार्केटिंग में बहुत ही अमीर बन जाऊं तो यह कभी भी नहीं हो पाएगा।

Direct Selling BLAST Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में धामाका करना है तो आज ये BLAST फार्मूला समझ लो