Follow these 3 thing before closing सेल्स क्लोज करने से पहले इन 3 बातों का पालन करें 1. Positive mindset सकारात्मक मानसिकता जब भी आप क्लोजिंग करने जाएं तो क्लोजिंग के दौरान आप सकारात्मक मानसिकता रखें।
2. Your tonality should be energetic आपकी tonality ऊर्जावान होनी चाहिए आपको पूरी जोश के साथ बात करना है, फुल एनर्जी यानी कि आपको पूरी एनर्जी के साथ बात करना है।
3. Follow 80/20 rules 80/20 नियमों का पालन करें आप का 20 % काम ही 80 % परिणाम लाता है और आप का 20 % काम यह है की अपने गेस्ट से सही तरीके से बात करना और आपका गेस्ट 80% में आपका जवाब देता है।