Digital Direct Selling Prospecting Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में जुड़ने के लिए लोग दौड़ते हुए आयेंगे बस ये 10 बातें सिख लो

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को 10 स्टेप बताऊंगा जिसे अपनाने के बाद लोग आपके बिजनेस अपॉर्चुनिटी, आपके प्रोडक्ट, आपके सर्विसके बारे में जानना चाहेंगे।

Red Section Separator

लोगों तक अपना इंफॉर्मेशन यानी कि अपने बिजनेस अपॉर्चुनिटी बारे में, अपने सर्विस के बारे में, अपने प्रोडक्ट के बारे में इंफॉर्मेशन पहुंचाने का 2 तरीका है।

Red Section Separator

1. Prospecting यानी कि finding potential customer. अब यहां पर आप यह सोच रहे होंगे कि हमारा पोटेंशियल कस्टमर कौन है ? तो मैं आप सभी को समझने के लिए बता दूं कि….

Red Section Separator

1. सबसे पहला आपका पोटेंशियल कस्टमर वह है जो आपके प्रोडक्ट को परचेज करने में समर्थ हो, यानी कि जो आपका कस्टमर बन सकता है वह है आपका पोटेंशियल कस्टमर।

Red Section Separator

1. वह व्यक्ति जो आपका डिस्ट्रीब्यूटर बन सकता है और आपके साथ बिजनेस करने में इंटरेस्टेड हो। अब आपको यह तो पता नहीं है कि कौन व्यक्ति हमारे सर्विस और हमारे प्रोडक्ट को लेगा और कौन व्यक्ति मेरे साथ ज्वाइन करेगा आपको यह पता नहीं है।

Red Section Separator

इसलिए आप जितने लोगों को जानते हैं उनका लिस्ट बनाकर उनको अप्रोच करते हैं और जो लोग आपके बिजनेस में इंटरेस्टेड होते हैं आपके प्रोडक्ट और आपके सर्विस में भी इंटरेस्टेड होते हैं वह परचेस कर लेते हैं और आपके साथ जुड़कर बिजनेस करने लगते हैं।

Red Section Separator

2. Marketing यानी कि लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करना पोस्टर के द्वारा, ऐड के द्वारा, ऐड के जरिए, यूट्यूब, टीवी, न्यूज़पेपर के द्वारा लोगों तक अपना ऐड दिखा कर अपना इंफॉर्मेशन पहुंचाते हैं।

Red Section Separator

चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से अच्छे से समझ लेते हैं। जैसे कि आप यूट्यूब वीडियो देखते हैं तो आपको वीडियो के बीच बीच में या स्टार्टिंग में या लास्ट में भी ऐड दिखाई देता है।

Red Section Separator

अगर उस एड को देखने के बाद वह प्रोडक्ट आपको पसंद आती है तो आप उसे परचेज करते हैं या कोई ऐसा एप्प होता है तो आप उस एप्प को इंस्टॉल कर लेते हैं। सेम उसी तरह से मार्केटिंग भी आप दो तरह से कर सकते हैं।

Red Section Separator

Digital Direct Selling Prospecting Formula 1. Paid marketing इंस्टाग्राम और फेसबुक पर ऐड चला कर लार्ज ऑडियंस को टारगेट कर सकते हैं और अपने प्रोडक्ट के इंफॉर्मेशन को अपने पोटेंशियल कस्टमर तक पहुंचा सकते हैं।

Red Section Separator

2. Organic method यानी कि बिना पैसा खर्च किए फ्री में ऑर्गेनिक तरीके से लीड लाने के लिए मैं आप सभी को 10 ऐसे स्टेप बता रहा हूं अगर आप उस 10 स्टेप को फॉलो कर लेते हैं तो यकीन मानिए कि आप लोगों को अप्रोच नहीं करेंगे बल्कि लोग खुद आपसे आपके बिजनेस अपॉर्चुनिटी और आपके प्रोडक्ट के बारे में पूछेंगे।

Red Section Separator

1. Your first impression is the last impression आपका फर्स्ट इम्प्रेशन इज द लास्ट इम्प्रेशन यानी कि जिस तरह से आप किसी व्यक्ति के सामने एक अच्छे ड्रेस कोट में जाते हैं जिससे कि उसके सामने आपका सकारात्मक

Red Section Separator

छवि बने सेम उसी तरह से आज के इस डिजिटल दुनिया में आपका फर्स्ट इंप्रेशन आपका प्रोफाइल पिक और कवर पिक बनाता है। मेरे कहने का मतलब यह है कि आपका प्रोफाइल पिक और कवर पिक प्रोफेशनल होना चाहिए।

Red Section Separator

आपके प्रोफाइल पिक में यह दिखना चाहिए कि आप एक कामयाब व्यक्ति हैं। अगर आपका प्रोफाइल पिक और कवर पिक अच्छा नहीं है तो आपका इंप्रेशन कभी नहीं बन पाएगा।

Digital Direct Selling Prospecting Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में जुड़ने के लिए लोग दौड़ते हुए आयेंगे बस ये 10 बातें सिख लो