[ 3 tips ] Create Urgency for anyone's joining like this किसी की भी जॉइनिंग के लिए Urgency ऐसे क्रिएट करें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को अर्जेंसी क्रिएट करने का एक नया तरीका बताऊंगा जिसको अगर आप इंप्लीमेंट कर लेते हैं तो जो आपका गेस्ट है वह आपके साथ बिजनेस करने के लिए 100% तैयार हो जाएगा।

Red Section Separator

1 ग्रेट सीनियर से मिलाने का मौका मिलेगा आप जिस व्यक्ति के अंदर अर्जेंसी क्रिएट करना चाहते हैं उस व्यक्ति से यह बोल सकते हैं कि अगर आप अभी इस बिजनेस को शुरू कर देते हैं मेरे साथ तो आपको उस व्यक्ति से मिलने का और कुछ सीखने का मौका मिलेगा जो इस बिजनेस में सक्सेसफुल है और इस बिजनेस से रिलेटेड उनके पास बहुत ज्यादा एक्सपीरियंस है।

Red Section Separator

2 मैं आपके लिए हमेशा प्रजेंट नहीं रहूँगा जब आपका गेस्ट आपके सामने कोई ऑब्जेक्शन रखे, जैसे कि अभी मेरे पास टाइम नहीं है या मैं मम्मी पापा से पूछ कर बताऊंगा या फिर मैं एक महीने बाद इस बिजनेस को जॉइन करूंगा,

Red Section Separator

इस तरह के कोई भी ऑब्जेक्शन आपके सामने आता है तो आप उस व्यक्ति से यह बोल सकते हैं कि आप इस बिजनेस को 1 महीने बाद, 2 महीने बाद या फिर 6 महीने बाद भी ज्वाइन कर सकते हैं।

Red Section Separator

लेकिन ऐसा नहीं हो पाएगा कि जब आप इस बिजनेस को ज्वाइन करेंगे तो उस टाइम मैं आपके लिए प्रजेंट रहूं। क्योंकि अभी मुझे कुछ लीडर की जरूरत है और मैं उनको तैयार कर लूंगा तो वह लोग अपने अंडर में टीम बनाएंगे तो हो सकता है कि आप मेरे साथ बिजनेस ना करके उन लोगों के साथ करेंगे ,

Red Section Separator

क्योंकि तब तक मेरा टीम भी बहुत बड़ा हो जाएगा और आप टीम में सबसे नीचे हो जाएंगे।

Red Section Separator

3 लीडर बनने का मौका मिलेगा आप जिस भी व्यक्ति के अंदर अर्जेंसी क्रिएट करना चाहते हैं उस व्यक्ति से आप यह बोलिए कि आपके एरिया से मुझे चार से पांच अच्छे लीडर की जरूरत है,

Red Section Separator

अगर आप अभी ज्वाइन हो जाते हैं तो मैं आपको भी उन्हीं 5 लोगों में शामिल कर लूंगा और मैं उन लोगों को आने वाले 6 महीना के अंदर ही मैं उनके बिजनेस ग्रोथ करवा लूंगा। तो अगर आप अभी इस बिज़नेस में ज्वाइन हो जाते हैं इस बिजनेस को शुरू कर देते हैं तो मैं आपका भी मदद कर सकता हूं।

Red Section Separator

यहां पर मैं आप सभी को एक बहुत ही जरूरी बात बताना चाहूंगा, जब आप अपने गेस्ट की क्लोजिंग करते हैं तो उस टाइम आपको जो बातें अपने गेस्ट को बतानी चाहिए, यानी कि जो नॉलेज आपको अपनी गेस्ट को देना चाहिए सिर्फ वही नॉलेज आप दीजिए

Red Section Separator

आप इधर उधर की बातें या फिर घुमा फिरा कर बातें अपने गेस्ट से ना ही करें तो अच्छा रहेगा।

Red Section Separator

क्योंकि जब आप इधर-उधर के बातें करेंगे बातों को घुमा फिरा कर करेंगे तो आपका जो गेस्ट है वह गेस्ट आपके उस बातों को नहीं समझ पाएगा जो बात आप उसको समझाना चाहते हैं।

Red Section Separator

तो आपको इस बात को हमेशा ध्यान रखना चाहिए कि आप कम से कम बोलिए point-to-point बोलिए अपने गेस्ट को ज्यादा बोलने दीजिए, अगर आप पॉइंट टू पॉइंट बात करेंगे तो आपका गेस्ट  100% आपके बिजनेस में ज्वाइन हो जाएगा।

[ 3 tips ] Create Urgency for anyone's joining like this किसी की भी जॉइनिंग के लिए Urgency ऐसे क्रिएट करें