Choose Best MLM Company बेस्ट डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी का चुनाव करने का तरीका कभी गलत कंपनी में नहीं फंसोगे

Red Section Separator

बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि आखिर कौन सी कंपनी को चुना जाए, क्योंकि जब हम नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं तो उसे प्रजेंट टाइम के लिए नहीं करते हैं उसे फ्यूचर के लिए करते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग जैसे कंपनी को बिल्ड करने में कम से कम 2 से 3 साल तो लग ही जाता है। आज के समय में जितने भी बिजनेस प्लान है वह इतनी फास्ट है कि उसे बिल्ड करने के लिए 2 से 3 साल तो नहीं कहा जा सकता है।

Red Section Separator

लेकिन फिर भी उस बिजनेस को अच्छी इनकम पर लाने के लिए कम से कम 1 साल तो जरूर लगता है। अब यहां पर बहुत सारे लोग यह सोचते हैं कि आखिर पता कैसे करें कि जिस कंपनी में मैं जुड़ रहा हूं वह कंपनी परफेक्ट है या नहीं ?

Red Section Separator

यह परफेक्ट शब्द जो है यह बोलना तो बहुत आसान है लेकिन कहा जाता है कि इस दुनिया में कुछ भी परफेक्ट नहीं है nobody’s perfect.

Red Section Separator

लेकिन फिर भी यह कैरियर की सवाल है और जब कोई भी व्यक्ति नेटवर्क मार्केटिंग करता है तो कहीं ना कहीं उसकी बात, उसकी इमेज ,उसकी स्टेटस यह सब कुछ उसमें लगाया जाता है।

Red Section Separator

अब यहां पर सवाल यह आता है कि कौन सी कंपनी चुने यह सवाल जो व्यक्ति पूछते हैं उनके लिए मैं 5 स्टेप बताने वाला हूं।

Red Section Separator

1. Company Profile कंपनी का प्रोफाइल आप जिस भी कंपनी में जुड़ने जा रहे हैं उस कंपनी का प्रोफाइल आपको अच्छे से चेक करना है। और जब से गूगल आया है तब से तो प्रोफाइल चेक करना बहुत ही आसान हो गया है।

Red Section Separator

यह जरूरी नहीं है कि सामने वाला व्यक्ति जो बोल रहा है वह सच ही बोल रहा है और आपको उसके बातों पर विश्वास करना होगा ऐसा नहीं है।

Red Section Separator

आज के समय में तो जब सामने वाला व्यक्ति बात कर रहा होता है तो वह सुनने वाला व्यक्ति गूगल पर चेक कर रहा होता है कि यह व्यक्ति सही बोल रहा है या झूठ बोल रहा है।

Red Section Separator

तो इसलिए आपको जो भी कंपनी बताया जाए, कंपनी के जो भी प्रोफाइल बताया जाए और आप जिस भी कंपनी का प्लान देखे हैं उसके बारे में आप एक बार गूगल पर जरूर सर्च करें कि आखिर यह कंपनी कैसा है

Red Section Separator

तो पायलट आपसे यह बोलेगा कि तुम कैसी पागलों जैसी बात कर रहे हो प्लेन उड़ाना तो बहुत ही आसान काम है। क्योंकि मैं 40 साल से यही कर रहा हूं प्लेन उड़ाना बहुत ही आसान है

Red Section Separator

इस कंपनी के पास कौन कौन सी ऐसी चीज है जिसके दम पर हम यह कह सके कि यह कंपनी आने वाले 20 साल में इंटैक्ट रहेगी और इसके लिए बहुत ही जरूरी है कंपनी का प्रोफाइल बहुत ही ध्यान से देखें।

Red Section Separator

कंपनी के प्रोफाइल देखने के बाद यह सारी चीजें चेक करना भी आपकी ही जिम्मेदारी है, यह सिर्फ आपकी जिम्मेदारी है उस कंपनी के बारे में चेक करना कि गूगल के पास इस कंपनी के बारे में क्या जानकारी है।

Red Section Separator

और मार्केट में यह पता करना भी बहुत जरूरी है उन लोगों से जो लोग उस कंपनी में पहले से जुड़े हैं।....

Choose Best MLM Company बेस्ट डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी का चुनाव करने का तरीका कभी गलत कंपनी में नहीं फंसोगे