Best way to start direct selling business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करने का सबसे बेस्ट तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करने का सबसे बेस्ट तरीका क्या है। मैं  4 steps बताने वाला हूं जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में आप बहुत ही जल्दी कामयाब हो जाएंगे।

Red Section Separator

सबसे पहली बात मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करना चाहते हैं और अपने माइंडसेट को स्ट्रांग बनाकर डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस के अंदर ग्रोथ करना चाहते हैं तो आपको इस  3 बातों को जरूर ध्यान में रखना चाहिए।

Red Section Separator

1 3P यानी कि plan, product, profile इन तीन चीजों का नॉलेज आपको बेहतरीन तरीके से होना चाहिए। आपको इन तीनों चीजों के बारे में बार-बार प्रैक्टिस करना पड़ेगा

Red Section Separator

अपने आप लाइन को ही बैठा कर प्लान दिखाइए अपने दोस्तों को बैठाकर लान दिखाइए। और अपने क्रॉस लाइन को बैठाकर प्लान दिखाइए। यानी कि आप इतना प्लान दिखाइए कि आप एकदम रट लीजिए प्रोफाइल को प्रोडक्ट को और प्लान को।

Red Section Separator

2 Practice Skill कंपनी का प्रोडक्ट, उस कंपनी का प्लान इस चीज को आपको चाहे जितने भी बार प्रैक्टिस करना पड़े  आप प्रैक्टिस कीजिए।

Red Section Separator

इसको एकदम रट लीजिए, आप इतनी बार प्लान दिखाइए की आपके माइंड में वह सेट हो जाए  प्रोडक्ट ,प्लान कंपनी का प्रोफाइल। यहां पर मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि प्रोडक्ट को अच्छे से समझने के लिए आपको क्या करना होगा ?

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो आप एक लिस्ट बनाइए और उसमें एक डेट तैयार कीजिए कि इस डेट को मैं इस प्रोडक्ट के बारे में पूरा डिटेल जान लूंगा। तो उस डेट पर आप एक प्रोडक्ट लीजिए और उस प्रोडक्ट का जानकारी आप जितना भी ले सके,

Red Section Separator

जहां से भी ले सके यूट्यूब से ,गूगल से वहां से भी आप जानकारी लीजिए और उसका एक नोट्स बनाइए। दूसरा आपको इनविटेशन का स्किल सीखना है प्रोस्पेक्टिंग, प्राइस स्किल सीखना है।

Red Section Separator

प्रेजेंटेशन कैसे देना है इसका भी स्किल सीखिए और आपको यह भी सीखना है कि किस तरह से लोगों को फॉलो अप करें की उन लोगों को यह भी ना लगे कि मैं उन लोगों के पीछे पड़ गया हूं उन लोगों को अपने बिजनेस में जोड़ने के लिए फॉलो अप कर रहा हूं

Red Section Separator

और वह लोग  मेरा फोन उठाना बंद भी ना करें और मैं अच्छे से फॉलो अप को भी कर लूं इस स्किल को भी आपको सीखना पड़ेगा।

Red Section Separator

3 Understand the process आपको प्रोसेस को समझना है कि यह प्रोसेस किस तरह से काम करता है। प्रोसेस यह कहता है कि अगर आप 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे तो उसमें से सिर्फ 1 से 2 लोग ही जॉइन होंगे।

Red Section Separator

और धीरे-धीरे आप प्रैक्टिस करने लगेंगे तो जब आप 8 से 10 लोगों को प्लान दिखाएंगे तो एक समय ऐसा भी आएगा कि उसमें से 7 से 8 लोग भी ज्वाइन हो जाएंगे। इस बिजनेस के शुरुआती दौर में हो सकता है कि लोग आपके साथ ज्वाइन नहीं करेंगे,

Red Section Separator

लेकिन अगर आपकी स्किल डेवलप होती गई तो एक  दिन ऐसा भी आएगा कि आप जिस व्यक्ति को ज्वाइन करने के लिए बोलेंगे वह व्यक्ति तुरंत आपके साथ ज्वाइन होने के लिए तैयार हो जाएगा।

Best way to start direct selling business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस शुरू करने का सबसे बेस्ट तरीका