Best way to inculcate investment mindset to guest गेस्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देने का बेस्ट तरीका

Red Section Separator

Best way to inculcate investment mindset to guest. आज के इस लेख में मैं आप सभी को यह बताऊंगा कि आपको अपने गेस्ट को किस तरह से इन्वेस्टमेंट माइंडसेट देना चाहिए ताकि आपका गेस्ट बिलिंग करने के लिए तैयार हो जाए।

Red Section Separator

क्योंकि जब आप अपने  प्रोस्पेक्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट नहीं देते हैं तो आगे चलकर जब उसको यह पता चलता है कि इसमें इन्वेस्टमेंट भी करना पड़ेगा तो वह बिलिंग करने के लिए तैयार नहीं होता है और आपको छोड़कर चला जाता है।

Red Section Separator

इसलिए यह सबसे जरूरी हो जाता है कि आप अपने प्रोस्पेक्ट को यह बता दीजिए कि इन्वेस्टमेंट बहुत ही जरूरी होता है।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में ज्यादातर लोग गलती यह कर देते हैं कि वह अपने गेस्ट को कन्वेंस करने में लग जाते हैं लेकिन आपको सामने वाले व्यक्ति को कन्वेंस नहीं करना है। आपको सामने वाले व्यक्ति से सिर्फ सवाल पूछना है जितना ज्यादा सवाल पूछेंगे उतना ही वह सामने वाला व्यक्ति बातों-बातों में ही अपने दिल के बातों को आपके सामने रख देगा।

Red Section Separator

और जब वह अपने दिल के बातें आपसे बताने लगेगा तो आपका और उसका रिलेशन बिल्ड हो जाएगा और अगर एक बार आपका रिलेशन बिल्ड आपके गेस्ट के साथ हो जाता है तो आप बहुत ही आसानी से अपने गेस्ट को अपने बिजनेस में ज्वाइन करा सकते हैं।

Red Section Separator

अब आपके मन में यह सवाल आ रहा होगा कि आपने गेस्ट से ऐसा क्या सवाल करना चाहिए जिससे कि आप अपने गेस्ट को इन्वेस्टमेंट माइंडसेट दे सके?

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो आप यह समझिए कि जो चीज आपको चाहिए जो बात आप सुनना चाह रहे हैं वह बात आप अपने गेस्ट से बोलवा दीजिए और जब आपका गेस्ट वह बोल देता है तो आप यह समझ जाइए कि वह आपके साथ जुड़ने के लिए 100% तैयार है।

Red Section Separator

अब यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि आप ऐसे कौन सा सवाल अपने गेस्ट से करेंगे ताकि उसको एक इन्वेस्टमेंट का माइंडसेट मिल सके?

Red Section Separator

आप अपने गेस्ट से यह सवाल कीजिए कि शुरू से लेकर अभी तक आप जितने भी प्रोडक्ट यूज किए हैं जिस भी शौप से आप हर प्रोडक्ट को लेकर आते हैं, क्या वह शौप वाला कभी आपसे यह बोलता है कि आज से लेकर अगले 15 दिनों तक जितना भी हमारा टर्नओवर होगा दुकान का वह तो मैं आपको दे दूंगा।

Red Section Separator

तो आपका गेस्ट यही बोलेगा कि ऐसा तो कोई भी दुकानदार नहीं करता है। वह अपना टर्नओवर अपने ग्राहक को क्यों देगा वह भी 15 दिनों का, तब आप यह पूछिए  कि अगर 15 दिनों का नहीं तो कम से कम 1 दिन का टर्नओवर क्या वह आपको दे सकता है?