आज के इस लेख में आप सभी को बताऊंगा कि बिना प्लान दिखाएं सिर्फ 5 मिनट में आप कैसे ज्वाइन करा सकते हैं ? जब आप किसी को प्लान दिखाते हैं तो प्लान दिखाते समय तीन चीजे सबसे इंपोर्टेंट होता है।
1 Beginning शुरुआत यानी कि आप उस प्लान को किस तरह से स्टार्ट कर रहे हैं यह सबसे ज्यादा इंपॉर्टेंट है। क्योंकि अगर आपका प्लान का स्टार्टिंग बहुत अच्छा है तो आप उसका क्लोजिंग भी बहुत ही अच्छे से कर पाएंगे।
बहुत लोग ऐसे हैं जो प्लान बहुत अच्छे दिखाते हैं लेकिन उनको यह नहीं समझ में आता है कि स्टार्ट कहां से करना है ? और जब कोई व्यक्ति नया-नया इसमें जुड़ता है तो गलती क्या कर देता है कि वह डायरेक्ट प्लान स्टार्ट कर देता है।
तो मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि आपको डायरेक्टली प्लान पर नहीं जाना है। आपको प्लान से पहले कंफर्म कर लेना है प्लान एक तरह से देखा जाए तो सिर्फ फॉर्मेलिटी के लिए दिखाना है।
2 Informative part सूचनात्मक भाग इनफॉर्मेटिव पार्ट लगभग सेम ही होता है, कंपनी का कंपजेसन प्लान ,कंपनी का प्रोडक्ट प्लान जो होता है उसको हर लीडर लगभग एक ही तरीके से दिखाते हैं, क्योंकि कंपनी का प्लान सेम एक जैसा ही होता है।
3 Closing क्लोजिंग तो क्लोजिंग आपका बिगिनिंग पर डिपेंड करता है कि आपका बिगिनिंग कैसा था बिगिनिंग और क्लोजिंग में इंटरकनेक्शन है। तो अगर आपका बिगिनिंग अच्छा स्टार्ट होता है तो आपका क्लोजिंग भी बहुत अच्छा हो जाता है।
अब बात करते हैं कि किसी भी व्यक्ति को ज्वाइन करने के लिए बातों को स्टार्ट कहां से करना है ? 1 समय दुनिया का सबसे कीमती चीज है
सबसे पहली बात आपको उस गेस्ट से यह बोलना है कि समय दुनिया का सबसे कीमती चीज है मैं और आप बहुत ही कीमती समय को निकालकर यहां पर आए हैं। तो मैं यही चाहता हूं कि आप पूरे ध्यान से मेरे बातों को सुनिए आप अपना ध्यान इधर उधर मत कीजिए समय का सदुपयोग कीजिए।
और आज का मीटिंग का परपज क्लियर करने के लिए मैं आपसे सिर्फ 2 मिनट लेना चाहता हूं। क्या आप मुझे अपना कीमती 2 मिनट देंगे मेरे बातों को ध्यान से सुनने के लिए।
तो अगर वह व्यक्ति हां बोलता है तो आप उस व्यक्ति को अपने बिजनेस के बारे में बताइए। अपने कंपनी के बारे में बताइए अपना प्लान दिखाइए और उस व्यक्ति को जॉइन कराइए।
और अगर वह व्यक्ति कहीं ऐसी जगह पर है जहां पर बहुत ही शोरगुल है या फिर वह अपने घर पर हैं और यह बोल रहा है कि मैं आपके बातों को ध्यान से सुन रहा हूं आप बोलिए क्या बोलना है तो आप अपना प्लान मत दिखाइए क्योंकि आपका समय वहां पर बर्बाद होने वाला है।
इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप सबसे पहले यह क्लियर कीजिए कि आप पूरे ध्यान के साथ मेरे बातों को सुन पाएंगे या नहीं। तो जब वह व्यक्ति आपके बातों को सुनने के लिए तैयार हो जाता है उसके बाद से आप अपना बातें स्टार्ट कीजिए।
2 इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं पहला आम लोग और दूसरा खास लोग यहां पर आपको उस सामने वाले व्यक्ति से यह बोलना है कि सबसे पहले तो मैं आपको यह बताना चाहता हूं कि इस दुनिया में दो तरह के लोग हैं पहला आम लोग और दूसरा खास लोग।