Best strategy to grow Direct Selling Business डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का यह बेस्ट स्ट्रेटजी
आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस बढाने का बेस्ट स्ट्रेटजी बताऊंगा। अगर आप अपने जिंदगी में सफल होना चाहते हैं तो आपको इन चार बातों को ध्यान में रखना ही होगा।
आप इस 4 बेस्ट स्ट्रेटजी को अपना कर दुनिया के किसी भी फील्ड में कामयाब हो सकते हैं। तो चलिए इन चारों स्ट्रेटजी के बारे में स्टेप बाय स्टेप अच्छे से समझ लेते हैं,
1 Based on learning make some notes सीखने के आधार पर कुछ नोट्स बनाएं बहुत सारे लीडर ऐसे होते हैं जो किसी भी मीटिंग में किसी भी सेमिनार में जाते हैं,
और यहां पर मैं आप सभी को यह भी बताना चाहूंगा कि अगर आपके पास हर जगह पर पेन और डायरी नहीं रहता है तो आप अपने फोन में नोट्स का एप्लीकेशन डाउनलोड कीजिए और उसमें नोट कीजिए।
2 Based on notes make some plan नोट्स के आधार पर बनाएं कुछ प्लान यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहता हूं कि आप जो भी नोट्स बना रहे हैं उस उस नोट्स का प्लानिंग कीजिए,
3 Based on plan take some action योजना के आधार पर कुछ कार्रवाई करें यहां पर आपको एक्शन लेना पड़ेगा, जो नोट्स आप बनाए हैं ,जो प्लानिंग किए हैं उस पर जब तक आप एक्शन नहीं लेंगे तब तक वह प्लानिंग बेकार है।
इसलिए आपको नोट्स बनाना है ,प्लानिंग करना है उसके बाद उस पर एक्शन भी लेना है। यह सबसे ज्यादा जरूरी है और यह सीखने का सबसे बेस्ट तरीका है।