Best Personality Development Formula प्रभावशाली व्यक्ति बनना है तो ये फार्मूला सिखना ही पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि कैसे आप लोगों के बीच अपना इंप्रेशन बढ़ा सकते हैं और कैसे आप एक प्रभावशाली व्यक्ति बन सकते हैं? तो चलिए सबसे पहले यह समझते हैं कि खुद को प्रभावशाली व्यक्ति कैसे बनाएं?

Red Section Separator

अगर आप एक प्रभावशाली व्यक्ति बनना चाहते हैं तो अपने आपको दो स्तर पर बदलना होगा। 1. External level यानी कि बाहरी अस्तर पर आपको बदलना होगा।

Red Section Separator

2. Internal level यानी कि आंतरिक स्तर पर अपने आप को बदलना होगा। Best Personality Development Formula C.H.A.N.G.E. Formula 1. C – Clothes कपड़ा यानी कि आपका पहनावा Your first impression is the last impression.

Red Section Separator

और आपका फर्स्ट इंप्रेशन आपका कपड़ा, आपका ड्रेस कोट ही बनाता है। आपके पर्सनाल्टी का सबसे पहला हिस्सा आपका ड्रेस कोट ही है। क्योंकि जब आप पहली बार किसी के सामने जाते हैं तो सबसे पहले वह आपसे मिलते हैं और बात करते हैं।

Red Section Separator

अगर आपका ड्रेस कोटा अच्छा रहता है तो आपका ड्रेस कोट ही आपके पर्सनाल्टी में चार चांद लगाता है। तो इसलिए आपको जब भी किसी नए गेस्ट से मिलना हो तो आप एक अच्छे ड्रेस कोट में जाएं।

Red Section Separator

इस बात को आप भी महसूस किए होंगे कि जब भी आप अच्छे कपड़े पहनते हैं और प्रोफेशनल दिखते हैं तो उस समय आपके अंदर एक सकारात्मक ऊर्जा प्रवाहित होने लगती है, आप उस समय पहले से ज्यादा कॉन्फिडेंस महसूस करने लगते हैं। तो अगर आपको खुद को बदलना है तो सबसे पहले आप अपना ड्रेसिंग सेंस बदलिए।

Red Section Separator

2. H- Habit आदत आपकी आदत ही आपके कामयाबी को निश्चित करता है कि आप एक कामयाब व्यक्ति बनेंगे या नहीं। तो आपकी क्या आदत है? क्या आप टीवी देखते हैं, क्या आप सोशल मीडिया पर अपना समय बिताते हैं, क्या आप अपने फ्रेंड के साथ ज्यादा समय बिताते हैं अगर यह आपकी आदत है तो यह बहुत ही बुरी आदत है, ये आदते आपको कभी भी कामयाब नही होने देगी।

Red Section Separator

अच्छी आदतें यह है कि आपको रोज अच्छे-अच्छे किताब पढ़नी चाहिए,अच्छी वीडियो देखना चाहिए, सक्सेसफुल लोगों के बीच में रहना चाहिए। अगर आप एक प्रभावशाली व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आप अपने अंदर अच्छे आदतों को डेवेलोप कीजिए।

Red Section Separator

3. A – Attitude नजरिया यानी कि सोचने का तरीका किसी भी चीज के बारे में विशेष रुप से देखने का तरीका। जैसे कि आप किसी भी घटना को अगर देखते हैं तो उसके बारे में आप कैसा विचार निकालते हैं सकारात्मक विचार या नकारात्मक विचार यह आपके एटीट्यूड पर निर्भर करता है।

Red Section Separator

इसलिए आप अपने नजरिया को बदलें और हमेशा सकारात्मक सोच अपने अंदर डेवेलोप करें।

Red Section Separator

4. N – Nature स्वभाव बहुत लोगों का स्वभाव ऐसे होता है कि परिस्थितियों का दोष देना और उनसे कुछ गलती हो जाता है तो वह खुद को गलत नहीं बल्कि दूसरों को गलत ठहराने लगते हैं। बात को बढ़ा चढ़ाकर कहने लगते हैं यानी कि वह खुद अपने मुंह से अपनी बड़ाई करने लगते हैं।

Red Section Separator

बहुत लोग ऐसे भी होते हैं जो केवल अपने ही बातें करते हैं दूसरों की बातें नहीं सुनते हैं। लेकिन अगर आप एक अच्छे प्रभावशाली व्यक्ति बनना चाहते हैं तो आपको अपने परिस्थितियों को दोष देना और दूसरे लोगों को दोष देना बंद करना होगा।

Red Section Separator

और खुद अपने ऊपर जिम्मेदारी लेनी होगी और जब आप एक अच्छा श्रोता बनेंगे तभी लोग आपके बातों को सुनेंगे और आपको फॉलो करेंगे।

Red Section Separator

5. G – Goal लक्ष्य जिंदगी में गोल बनाना बहुत जरूरी है, क्योंकि अगर आप कोई एक गोल सेट नहीं करेंगे तो आप कभी किसी गोल को अचीव भी नहीं कर पाएंगे क्योंकि जब गोल ही नहीं सेट रहेगा तो क्या अचीव करेंगे।....

Best Personality Development Formula प्रभावशाली व्यक्ति बनना है तो ये फार्मूला सिखना ही पड़ेगा