Become Successful Leader in MLM डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल और कामयाब लीडर बनना है तो ये सिख लो

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी लीडर के 3 ऐसे क्वालिटी के बारे में बताऊंगा जो हर एक अच्छे लीडर में होना चाहिए।

Red Section Separator

1. एक अच्छा लीडर सबसे पहले वह किसी का फॉलोअर होता है उसके बाद वो एक अच्छा लीडर बनता है जो एक लीडर होता है वह सबसे पहले किसी को अपना गुरु बनाता है और उसको वह दिल से फॉलो करता है।

Red Section Separator

और उस बात को वह अपनी टीम में सारे लोगों को बताता है कि यह मेरे अपलाइन है या यह मेरे गुरु हैं इनको मैं दिल से फॉलो करता हूं। वहीं पर एक लूजर यह बोलता है कि मेरा कोई भी अपलाइन नहीं है।

Red Section Separator

मेरा कोई भी गुरु नहीं है जो कुछ भी मैं किया हूं वो सिर्फ मैं ही किया हूं किसी ने मुझे सपोर्ट नहीं किया है। यह एक लूजर की भाषा है यह सुनकर सारे लोग संभल जाओ, क्योंकि यही चीज आपकी टीम में डुप्लीकेट होने वाली है।

Red Section Separator

यह एक लूजर की भाषा है यह सुनकर सारे लोग संभल जाओ, क्योंकि यही चीज आपकी टीम में डुप्लीकेट होने वाली है।

Red Section Separator

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग का दूसरा नाम कॉपीकैट मार्केटिंग भी है, यानी कि जो आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के अंदर करेंगे वही काम आपके टीम भी करेगी, जो बात आप करेंगे वही बात आपके टीम के सारे लोग भी करेंगे।

Red Section Separator

अगर आज आप यह बोलेंगे कि मेरे टीम में कोई मुझे सपोर्ट नहीं किया है जो किया हूं वो मैं खुद किया हूं मैं किसी को भी फॉलो नहीं करता हूं, तो कल आपके टीम के भी सारे लोग यही बोलेंगे कि जो किया हूँ वो सिर्फ मैं ही किया हूं, कोई भी मुझे सपोर्ट नहीं किया है।

Red Section Separator

अगर आप यह चाहते हैं कि आपको लाखों लोग फॉलो करें तो इसका सिर्फ एक ही सीक्रेट्स है कि आपको पहले किसी को फॉलो करना पड़ेगा और उसको अपना गुरु बनाना पड़ेगा उसकी हर बात को मानना पड़ेगा।

Red Section Separator

अब यहां पर बहुत सारे लोग कंफ्यूज हो जाते हैं कि किस अपलाइन को फॉलो करना चाहिए और किस अपलाइन को फॉलो नहीं करना चाहिए?

Red Section Separator

तो मैं आप सभी को समझने के लिए यह बता दूं कि अपलाइन दो तरह के होते हैं। एक ठंडे पानी कि बाल्टी वाला अपलाइन। और दूसरा पेट्रोल के बाल्टी वाला अपलाइन।

Red Section Separator

पानी के बाल्टी वाला अपलाइन क्या करता है कि लोगों के जोश को ठंडा कर देता यानी कि चिंगारी के ऊपर पानी डालकर उसको खत्म कर देता है।

Red Section Separator

और पेट्रोल का बाल्टी वाला अपलाइन क्या करता है कि पेट्रोल को चिंगारी के ऊपर डालकर उस चिंगारी को एक आग में बदल देता है। इसको मैं आप सभी को एक एग्जांपल के जरिए समझाना चाहूंगा। मान लीजिए कि आप 10 प्लान दिए लेकिन उसमें से सिर्फ एक जोइनिंग आया,

Red Section Separator

और इसके बाद आपके पास आपके अपलाइन का फोन आता है और आपके अपलाइन आपके यह बोलते हैं कि क्या हुआ 10 प्लान दिखाया और सिर्फ एक जॉइनिंग आया ऐसा क्यों?

Red Section Separator

आपको मैं इतना कुछ सिखाया था फिर भी आप अच्छे से नहीं किए 10 लोगों को प्लान दिखाने के बाद सिर्फ एक जॉइनिंग आया 9 लोगों ने जॉइनिंग नहीं लिए।

Become Successful Leader in MLM डायरेक्ट सेल्लिंग में एक सफल और कामयाब लीडर बनना है तो ये सिख लो