बहुत सारे लोगों को इनविटेशन करना नहीं आता है और कई बार यह होता है कि लोग इनवाइट तो कर देते हैं लेकिन उनके इनविटेशन को लेकर कोई उनके सेमिनार तक नहीं आते हैं।
तो आखिर कैसे इनवाइट किया जाए कि लोग आपके कहने पर आपके मीटिंग तक, आपके सेमिनार तक पहुंच पाए। क्योंकि अगर लोग प्लान ही नहीं देखेंगे तो टीम आगे बढ़ेगी ही नहीं।