Become Best Upline in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक अच्छा अप-लाइन बनना है तो आज ही अपने अन्दर ये 7 आदतें विकशित करें
आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि एक अच्छे अपलाइन के पास कौन कौन सी ऐसी 7 खूबियां होनी चाहिए जिससे कि आप अपना बिजनेस अच्छे से ग्रो कर सके?
अगर आप एक अच्छे लीडर हैं और आप में एक अच्छी क्वालिटी नहीं है तो आप अपने टीम को कभी भी बिल्ड नहीं कर पाएंगे और आपकी टीम को लोग छोड़कर चले जाएंगे।
और आपका टीम धीरे-धीरे एकदम डाउन हो जाएगा, इसलिए आपको कुछ ऐसी बातों को हमेशा ध्यान में रखना होगा।
आप अपने आप को एकदम जबरदस्त अपलाइन बनाने के लिए मेरे द्वारा बताया गया इस बातों को याद रखिए और इसको आप अपने बिजनेस में अप्लाई कीजिए आपकी सफलता 100% होगी।
तो चलिए इन 7 खूबियों के बारे में विस्तार से समझलेते हैं कि आखिर ये कौन कौन सी ऐसी 7 खूबियां है जो एक अच्छे अपलाइन में होनी चाहिए?
1. Learning attitude सीखने का रवैयाआपको हमेशा लर्निंग एटीट्यूड रखना चाहिए, आपके अंदर हमेशा सीखने की इच्छा होनी चाहिए।आपके अपलाइन आपको जो कुछ भी सिखाते हैं वह सीखिए।
प्रेजेंटेशन कैसे देना है, वह सीखिए, मीटिंग कैसे करनी है वह सीखिए, एक अच्छा वक्ता कैसे बना जाता है उसके बारे में सीखिए।यानी कि आपके अपलाइन आपको जो कुछ भी सीखा रहे हैं उसके बारे में लिखिए।अब आप यह सोच रहे होंगे कि यह सारी बातें अपलाइन से क्यों सीखना है?
तो मैं आप सभी को समझने के लिए बता दूं कि ऑफलाइन आपसे पहले आए हैं।तो उनको इन सारी चीजों के बारे में अच्छे से पता है की किसी को भी ट्रेनिंग कैसे देना है, क्लोजिंग कैसे करना है, प्लान कैसे दिखाना इन सारी चीजों के बारे में पता होगा।
जब आप हमेशा कुछ नया सीखते रहेंगे तो इससे आपका दिमाग बहुत ही ज्यादा तेज होगा।
2. Have faith in your team अपनी टीम पर विश्वास रखेंआप हमेशा अपने डाउनलाइन पर यह भरोसा रखिए कि यह इस काम को कर सकता है।अगर आप अपना विश्वास खो देते हैं तो आप काम करना भी बंद कर देंगे और काम को बंद करने का मतलब यह होगा कि आप अपना ग्रो बंद कर देंगे।
इसलिए आप हमेशा यह विश्वास कीजिए कि यह व्यक्ति हमारी टीम को बहुत ही आगे लेकर जाएगा।अगर इस तरह का विश्वास आप अपने अंदर रखेंगे तो आप हमेशा अपने बिजनेस में भी फ्री एनर्जी के साथ काम करेंगे।
तो इस तरह से आप अपने डाउनलाइन के ऊपर विश्वास कीजिए आपका बिजनेस बहुत ही तेजी से आगे बढ़ेगा।
3. Always motivate your downline अपने डाउनलाइन को हमेशा प्रेरित करेंआप हमेशा अपने डाउनलाइन को मोटिवेट करते रहिए और अपने डाउनलाइन से आप हमेशा यही बोलते रहिए कि तुम इस काम को बहुत ही अच्छे से कर सकते हो।
तुम बहुत ही अच्छे से ये प्लान सो कर सकते हो, तुम बहुत ही अच्छा बोल सकते हो ,तुम इस बिजनेस में बहुत ही अच्छा पैसा कमा सकते हो क्योंकि तुम्हारे अंदर वह सारी क्वालिटी है।...
Become Best Upline in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में एक अच्छा अप-लाइन बनना है तो आज ही अपने अन्दर ये 7 आदतें विकशित करें