आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो आपको अपने अंदर 6C Formula फार्मूला को इंप्लीमेंट करना होगा। तो चलिए स्टेप बाय स्टेप इन 6C Formula के बारे में अच्छे से समझ लेते हैं।
अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस रहेगा तो आप बड़े बड़े डील को भी क्रैक कर सकते हैं। लेकिन अगर आपके अंदर कॉन्फिडेंस ही नहीं है तो आप चाहे कितना भी सही बात बोलिए लेकिन सामने वाले को उसमें कहीं ना कहीं कुछ कमी ही नजर आता है।
आपका कॉन्फिडेंस ही आपका डील क्रैक करने में मदद करेगा। तो सबसे पहले आपको अपने अंदर कॉन्फिडेंस डिवेलप करना होगा क्योंकि लीडरशिप की जो पहली सीढ़ी है वह है कॉन्फिडेंस।
They are capable of successful inviting. They are capable of leading team. They are capable of sign up. They are capable of conducting group meeting.
यानी कि जिस काम को भी यह स्टार्ट करते हैं उस काम को खत्म करके ही छोड़ते हैं उसे बीच में नहीं छोड़ते हैं। यह लोग कमिटेड होते हैं जो भी अच्छे लीडर होते हैं वह कमिटेड होते हैं।
4 C - Communicator एक अच्छा लीडर मास्टर कम्युनिकेटर होता है कम्युनिकेटर का मतलब सिर्फ बोलना नहीं होता है, कम्युनिकेटर का मतलब इंग्लिश बोलना नहीं होता है,
कम्युनिकेटर का मतलब होता है अपने थॉट प्रोसेस को क्लीयरली सामने वाले के अंदर उतारना होता है। यानी कि जो भी बात आप सामने वाले व्यक्ति को बताना चाहते हैं जैसे आप सोच रहे हैं वैसे ही आप सामने वाले व्यक्ति के दिमाग में छाप दीजिए।