Avoid these 5 mistakes during follow up in network marketing नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलोअप के समय इन 5 गलतियों से बचें

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि फॉलोअप के दौरान वह पांच सबसे बड़ी गलतियां कौन-कौन सी होती हैं जो आपको बिल्कुल भी नहीं करना है।

Red Section Separator

1. Mistake Closing is a different step ज्यादातर लोग गलती क्या करते हैं कि जब वह अपना बिजनेस प्लान दिखाते हैं तो प्लान दिखाने के 24 घंटे बाद वह क्लोजिंग करने का फैसला लेते हैं या फिर यह सोचते हैं कि अगर अगले 48 घंटे में भी क्लोजिंग की जाए तो भी सही है लेकिन मैं आप सभी ये बता दूं कि यह बहुत बड़ी गलती है।

Red Section Separator

क्योंकि जब आप यह सोचते हैं कि अगले 24 घंटे बाद क्लोजिंग होगा। उस 24 घंटे में आपका प्रोस्पेक्ट बहुत सारे लोगों से मिल चुका होता है,

Red Section Separator

बहुत सारे लोगों का सलाह ले चुका होता है और उसको प्लान के दौरान आधी अधूरी ही नॉलेज मिलती है। वह आधी अधूरी नॉलेज के साथ ही लोगों से इस बिजनेस के बारे में पूछने के लिए जाता है, तो लोग इस आधी अधूरी नॉलेज के साथ उसको सिर्फ नेगेटिव बातें ही बताते हैं।

Red Section Separator

जब आप अपने प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाते हैं। उसी टाइम आप अपने प्रोस्पेक्ट के हर डाउट को क्लियर कर दीजिए क्योंकि जब आप उसको फेस टू फेस मिल कर उसका डाउट क्लियर नहीं करेंगे, जब आप उससे फेस टू फेस मिल कर तुरंत जॉइनिंग नहीं करा पा रहे हैं तो आप 24 घंटे बाद कैसे करा पाएंगे?

Red Section Separator

जब प्रोस्पेक्ट आपके सामने होता है उस टाइम उसको ज्वाइन कराने का चांस सबसे ज्यादा होता है। इसलिए आप उसको 24 घंटे का टाइम मत दीजिए कि 24 घंटे बाद क्लोजिंग होगी तुरंत प्लान दिखाइए तुरंत उसको अपने बिजनेस में ज्वाइन करा दीजिए।

Red Section Separator

तो अगर आप अपने प्रोस्पेक्ट को प्लान दिखाने के बाद क्लोजिंग के लिए 24 घंटे का टाइम देते हैं तो यही आप सबसे बड़ी गलती करते हैं। आपको आज के बाद से यह गलती बिल्कुल भी नहीं करनी है।

Red Section Separator

2. Mistake Closing के time पर decision ना पूछना । नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में बहुत सारे लोग तो ऐसे भी होते हैं जो क्लोजिंग के दौरान अपने प्रोजेक्ट से उसका डिसीजन नहीं पूछते हैं और बिना उसका डिसीजन पूछे उसको मोटिवेट करते रहते हैं।

Red Section Separator

मान लीजिए आपका प्रोस्पेक्ट आपके बिजनेस में जुड़ने के लिए तैयार है और आप उसका डिसीजन ही नहीं पूछते हैं तो क्या वह आपके साथ काम करेगा?