Are you a pessimistic leader in network marketing business नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में आप निराशावादी लीडर तो नहीं है

Red Section Separator

Are you a pessimistic leader in network marketing business. आज के इस लेख में आप सभी को कुछ ऐसी बातें बताऊंगा जिससे आप अपने आप को यह चेक कर पाएंगे कि क्या निराशावादी लीडर हैं या फिर आत्मविश्वासी लीडर हैं?

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में जो निराशावादी लीडर होते हैं वह हमेशा किसी भी काम को करने से पहले ही यह सोचने लगते हैं कि यह काम पता नहीं मुझसे होगा या नहीं?

Red Section Separator

अगर इनका अपलाइन इनसे यह बोलते हैं कि आप जाइए लोगों को प्लान दिखाइए तब भी यह पहले ही यह बोल देते हैं कि सर मैं कहा प्लान दिखा पाऊंगा, मुझसे कहा ज्वाइनिंग हो पाएगी, उसके बावजूद भी अपलाइन मोटिवेट करते हैं कि आप जाइए उनको प्लान दिखाइए वह जरूर आपके साथ जुड़ेंगे।

Red Section Separator

तब ये अपने अपलाइन के कहने पर चले तो जाते हैं लेकिन यह सोचते रहते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कोई भी व्यक्ति जुड़ना ही नहीं चाहता है।

Red Section Separator

आज के समय में हर व्यक्ति के पास पैसा है और जिसके पास नहीं है वह कोई काम करना ही नहीं चाहता है किसी भी व्यक्ति का कोई भी सपना है ही नहीं तो कौन मेरे साथ जुड़ेगा,

Red Section Separator

और मैं तो इस बिजनेस में बिल्कुल नया हूं, मैं तो किसी व्यक्ति को अच्छे से समझा भी नहीं पाऊंगा, मैं तो अभी अपने बिजनेस का बेसिक नहीं जानता हूं तो मैं किसी व्यक्ति को कैसे समझा पाऊंगा?

Red Section Separator

इस तरह के निराशावादी बातें उसके मन में चलते रहते हैं और वह प्लान दिखाते रहते हैं समझाते रहते हैं कि यह बिजनेस ऐसा है, इसमें इस तरह से रजिस्ट्रेशन होता है और रजिस्ट्रेशन के लिए आपके पास ये डॉक्यूमेंट होना चाहिए।

Red Section Separator

और यह समझाने लगते हैं कि जो काम 20 साल में नहीं किए हैं वह काम इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सिर्फ 2 महीने में होंगे।

Red Section Separator

लेकिन उनके अंदर ही अंदर नेगेटिव थॉट चलते रहते हैं और जब सामने वाला व्यक्ति मना कर देता है कि मैं इस बिजनेस को ज्वाइन नहीं करूंगा या फिर अभी मेरे पास पैसे नहीं है, तो वह निराशावादी लीडर अपने अपलाइन के पास आते हैं

Red Section Separator

और यह बोलने लगते हैं कि सर मैं तो पहले ही आपसे यह बोल दिया था कि मेरे साथ कोई नही जुड़ पाएगा, मैं किसी को ज्वाइन ही नहीं कर पाऊंगा, मैं किसी को इस बिजनेस का प्लान ही नहीं समझा पाऊंगा।

Red Section Separator

तो निराशावादी लीडर के अंदर यह सारी निशानियां है अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में है तो आप अपने आप को यह चेक कर सकते हैं कि क्या इस तरह के थॉट आपके माइंड में चलते हैं?