Always Be Right In Your Own Eyes आप हमेशा खुद की नजरों में सही बने रहिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आपको अपने सेल्फ इमेज के बारे में किस तरह का ख्याल अपने मन में रखना चाहिए।

Red Section Separator

Self image self-image हर एक व्यक्ति के लिए सबसे कीमती चीज होता है self-image का मतलब यह होता है कि मेरी छवि मेरी नजरों में।

Red Section Separator

आपको कभी भी यह नहीं सोचना चाहिए कि यह सामने वाला व्यक्ति मेरे बारे में क्या सोच रहा है या फिर मेरे दोस्त, मेरे रिश्तेदार, मेरे पड़ोसी मेरे बारे में क्या सोचते हैं क्योंकि हर व्यक्ति अपने-अपने दृष्टिकोण से चीजों को देखता है जिसके मन में जिस तरह का सोच चलता रहा होता है। वह यह सोचता है कि यह सामने वाला व्यक्ति भी यही सोचता होगा।

Red Section Separator

इसको मैं आप सभी को एक छोटी सी कहानी के माध्यम से समझाना चाहूंगा जिसे आप सभी को यह क्लियर हो जाएगा कि जो जिस तरह का सोच रखता है उसको हमेशा वही दिखता है।

Red Section Separator

दो छोटे बच्चे थे जो स्कूल जा रहे थे तो एक के हाथ में चॉकलेट था और एक के हाथ में बिस्किट था तो जो एक बच्चा था जिसके हाथ में चॉकलेट था। वह उस बच्चे से बोला जिस बच्चे के हाथ में बिस्किट था कि क्या तुम अपना बिस्किट मुझे दोगे और मेरा चॉकलेट तुम लोगे?

Red Section Separator

तो वह लड़का बोला कि ठीक है तुम मेरा बिस्किट ले लो मैं तुम्हारा चॉकलेट ले लेता हूं। तो जिस बच्चे के हाथ चॉकलेट था वह बच्चा अपना पूरा चॉकलेट उस बच्चे को दे दिया और उसका बिस्किट वह ले लिया दोनों स्कूल पहुंचे।

Red Section Separator

और जो बच्चा अपना चॉकलेट दिया था वह बच्चा तो बहुत ही अच्छे से पढ़ाई कर रहा था जैसे रोज पढ़ता था और वह बच्चा बार-बार यही सोच रहा था कि मैंने तो अपना बिस्किट उसको दे दिया क्या वह भी पूरा चॉकलेट मुझे दे दिया है या फिर दो चॉकलेट वो रख लिया।

Red Section Separator

यही सोच-सोच कर अपना पूरा दिन बर्बाद कर दिया एक बार कुछ भी पढ़ाई नहीं किया और जब घर आया तब भी रात में यही सोच रहा था कि क्या वह मुझे पूरा चॉकलेट दे दिया या फिर दो चॉकलेट रख लिया,

Red Section Separator

और जो बच्चा उसको अपना चॉकलेट दिया था वह तो बहुत ही अच्छे से पढ़ाई किया और रात में भी बहुत ही अच्छे से सो गया क्योंकि उसके मन में ऐसा कुछ भी नहीं चल रहा था।

Red Section Separator

और इस बच्चे के मन में ऐसा इसलिए चल रहा था क्यों कि इसने अपना पूरा बिस्किट उस बच्चे को नहीं दिया था दो बिस्किट रख लिया था और यही बार-बार सोच रहा था कि कहीं वह भी दो चॉकलेट रख लिया होगा।