और क्या होता है कि जब आप फोन करते हैं तो उस व्यक्ति का फोन बंद रहता है, या तो जब फोन लगता है तो उसके घर में फोन कोई और उठाता है और यह बोलता है कि वह घर पर नहीं है।
या कभी वह भी खुद फोन उठाता है तो यह बोलता है कि मैं बीमार हूं मैं 2 से 3 दिन बाद जॉइन करूंगा। इन सारी बातों का एक ही मतलब है कि वह व्यक्ति सीधा-सीधा आपसे यह कहना चाह रहा है कि मैं इस बिजनेस जॉइन नहीं करूंगा।
आप एक मीटिंग कैंसिल करते हैं दूसरी मीटिंग कैंसिल करते हैं और लास्ट में यह होता है कि वह व्यक्ति तो आपका फोन ही नहीं उठाता है।
इसका पहला कारण यह है कि कोई भी व्यक्ति जब प्लान देखता है तो वह बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होता है मोटिवेटेड होता है।
जब वह व्यक्ति पॉजिटिव होता है तो उसके दिमाग में 4 से 5 ऐसे लोगो की चेहरा याद आता है जिनको वह व्यक्ति सोचता है कि मैं इनको प्लान दिखाऊंगा यह ज्वाइन हो जाएंगे।
और यह जो 4 से 5 लोगों के चेहरे उसके दिमाग में आते हैं उनके बारे में भी 2 पॉइंट मैं आपसे बता देता हूं। 1. यह 4 से 5 लोग उनके बहुत ही करीब होते हैं।
1. उनको यह पूरा विश्वास होता है कि यह 4 से 5 लोग जो हैं यह लोग इस बिजनेस को 100% ज्वाइन करेंगे। अब क्या होता है कि जो आपका गेस्ट है वह जब प्लान देखकर निकलता है, तब सबसे पहले उसके दिमाग में यह 4 से 5 लोगों का चेहरा आता है।
कल ज्वाइन कर लूंगा.