डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नस प्लान देखने के बाद गेस्ट बोलता है की कल ज्वाइन कर लूंगा और फिर कभी फोन नहीं उठाता है

Red Section Separator

कई बार क्या होता है कि जब आप किसी को प्लान दिखाते हैं तो वह सामने वाला व्यक्ति पहले दिन तो रेडी (तैयार) हो जाता है, लेकिन दूसरे दिन फोन ही नहीं उठाता है और कई Excuses देने लगता है, यानी कि बहाना बनाने लगता है।

Red Section Separator

और क्या होता है कि जब आप फोन करते हैं तो उस व्यक्ति का फोन बंद रहता है, या तो जब फोन लगता है तो उसके घर में फोन कोई और उठाता है और यह बोलता है कि वह घर पर नहीं है।

Red Section Separator

या कभी वह भी खुद फोन उठाता है तो यह बोलता है कि मैं बीमार हूं मैं 2 से 3 दिन बाद जॉइन करूंगा। इन सारी बातों का एक ही मतलब है कि वह व्यक्ति सीधा-सीधा आपसे यह कहना चाह रहा है कि मैं इस बिजनेस जॉइन नहीं करूंगा।

Red Section Separator

और इसके बाद यह होता है कि वह भागता रहता है और आप उसके पीछे पड़े रहते हैं। वह फोन पर डेट देने लगता है और आप फोन पर डेट लेते रहते हैं।

Red Section Separator

आप एक मीटिंग कैंसिल करते हैं दूसरी मीटिंग कैंसिल करते हैं और लास्ट में यह होता है कि वह व्यक्ति तो आपका फोन ही नहीं उठाता है।

Red Section Separator

तो सबसे पहले इसके पीछे के रिजन समझ लेते हैं कि आखिर कोई व्यक्ति ऐसा क्यों करता है? इसका कारण क्या है?

Red Section Separator

इसका पहला कारण यह है कि कोई भी व्यक्ति जब प्लान देखता है तो वह बहुत ही ज्यादा एक्साइटेड होता है मोटिवेटेड होता है।

Red Section Separator

जब वह व्यक्ति पॉजिटिव होता है तो उसके दिमाग में 4 से 5 ऐसे लोगो की चेहरा याद आता है जिनको वह व्यक्ति सोचता है कि मैं इनको प्लान दिखाऊंगा यह ज्वाइन हो जाएंगे।

Red Section Separator

और यह जो 4 से 5 लोगों के चेहरे उसके दिमाग में आते हैं उनके बारे में भी 2 पॉइंट मैं आपसे बता देता हूं। 1. यह 4 से 5 लोग उनके बहुत ही करीब होते हैं।

Red Section Separator

1. उनको यह पूरा विश्वास होता है कि यह 4 से 5 लोग जो हैं यह लोग इस बिजनेस को 100% ज्वाइन करेंगे। अब क्या होता है कि जो आपका गेस्ट है वह जब प्लान देखकर निकलता है, तब सबसे पहले उसके दिमाग में यह 4 से 5 लोगों का चेहरा आता है।

डायरेक्ट सेल्लिंग का बिज़नस प्लान देखने के बाद गेस्ट बोलता है की कल ज्वाइन कर लूंगा और फिर कभी फोन नहीं उठाता है

कल ज्वाइन कर लूंगा.