अगर आपको बिजनेस को बढ़ाना है, अपनी टीम को बड़ा करना है तो प्लान को तो दिखाना ही पड़ेगा। मेरा उद्देश्य यही है कि आप हर उस व्यक्ति को ज्वाइन करा सकें जिसे आप ज्वाइन कराना चाहते हैं।
01
02
आपको एक बात याद रखना है की कभी भी बिना अपॉइंटमेंट फिक्स किये किसी को प्लान नहीं दिखाना है। आप चाहे तो फोन पर भी बात करके बोल सकते हैं ...
कि आप इतने टाइम से इतने टाइम तक फ्री रहिएगा और उनको यह भी सलाह दे दीजिएगा कि आप ऐसी जगह पर बैठिएगा जहां पर शान्ति हो, वहां का वातावरण साफ हो और नेटवर्क कनेक्शन वहां पर अच्छा पकड़ रहा हो।
2. प्लान दिखाने जाने से पहले आपको अपना Business tool साथ में रखना है
चलिए इसे एक उदाहरण के माध्यम से समझ लेते हैं