7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आप नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कैसे कामयाब हो सकते हैं? नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में कामयाब होने के लिए 7 पॉइंट के बारे में आप सभी को बताऊंगा

Red Section Separator

जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सफल होने से इस दुनिया की कोई भी व्यक्ति नहीं रोक सकता है।

Red Section Separator

1. Be serious बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए यानी कि अगर आप इस बिजनेस को ज्वाइन कर लिए हैं तो इस बिजनेस को सीरियस होकर कीजिए। बहुत लोग यह सोचते हैं कि चलो एक बार इस बिजनेस को भी देख लेता हूं,

Red Section Separator

अगर इस बिजनेस में कामयाब हो गए तो ठीक है नहीं हुए तो जॉब तो है ही। यानी कि वह लोग अपने मन में दूसरा ऑप्शन लेकर इस बिजनेस में ज्वाइन होते हैं।

Red Section Separator

लेकिन मैं आप सभी को यह बता दूँ कि अगर आप इस बिजनेस में अपने मन में दूसरा ऑप्शन लेकर जॉइन होंगे तो आप इस बिज़नेस में कभी भी सफल नहीं हो पाएंगे। इस बिजनेस को जब भी करें तो अपना बिजनेस समझ कर करें।

Red Section Separator

2. Follow system बिजनेस के सिस्टम को फॉलो करें अगर आप वाकई में इस बिजनेस में सफल होना चाहते हैं तो इस बिजनेस के सिस्टम को फॉलो करें।

Red Section Separator

बहुत लोग यह बोलते हैं की मुझे अच्छी तरह से पता है कि इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए मुझे क्या करना है। तुम मुझे मत सिखाओ जिन लोगों को बुलाना है उन लोगों का नंबर मेरे फोन में सेव है इसमें लिस्ट बनाने की तो कोई बात ही नहीं है।

Red Section Separator

और वह सिस्टमैटिक तरीके से अप्रोच नहीं करते हैं वह यह सोचते हैं कि यह तो मेरे मामा का लड़का है, मैं बोलूंगा इस बिजनेस में ज्वाइन होने के लिए तो वह ज्वाइन हो जाएगा।

Red Section Separator

और यह भी गलती करते हैं कि वह किसी भी ट्रेनिंग या मीटिंग में नहीं जाते हैं। तो अगर आप भी इन सारी चीजों का इस्तेमाल करते हैं तो आप गलत ट्रैक पर हैं। क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस में सिर्फ वही लोग कामयाब होते हैं,

Red Section Separator

जो लोग सिस्टम को फॉलो करते हैं, जो कंपनी के रूल एंड रेगुलेशन को फॉलो करते हैं। इसलिए मैं आप सभी से यही कहना चाहूंगा कि आप इसमें अपना दिमाग ना लगाएं इस कंपनी के सिस्टम को फॉलो करें।

Red Section Separator

क्योंकि अगर आप इस कंपनी के द्वारा बनाए गए सिस्टम को फॉलो करेंगे तो आप बहुत ही जल्द एक कामयाब व्यक्ति बन जाएंगे।

Red Section Separator

3. Give respect to upline or downline अपलाइन या डाउनलाइन को सम्मान दें अगर आप इस बिजनेस में कामयाब होना चाहते हैं तो आप अपने सीनियर एवं अपने अप-लाइन का बुराई अपने डाउन लाइन के सामने कभी भी ना करें।

Red Section Separator

आप अपने अप-लाइन और डाउन-लाइन दोनों का रिस्पेक्ट कीजिए। आप हमेशा अपने अप लाइन की बातों को माने और जैसा जैसा आपके अप-लाइन आपसे बोलते हैं वैसा वैसा करें।

Red Section Separator

क्योंकि यह बिजनेस डुप्लीकेशन का बिजनेस है जैसा-जैसा आप करेंगे वैसा-वैसा आपका डाउ-नलाइन भी करेगा।..............

7 Rules of Success in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में सफलता के 7 नियम डायमंड बनना है तो यह फॉलो करना ही पड़ेगा