7 Qualities of a Successful Diamond Leader एक सफल डायमंड लीडर के 7 गुण

Red Section Separator

जिन्दगी में कोई भी काम करने के लिए किसी न किसी बिशेष ज्ञान की जरुरत होती है , जैसे - यदि आप इंजीनियर  बनाना चाहते हैं आपके उस टाइप ज्ञान होना चाहिए , या CA बना है तो आपके पास उस टाइप का ज्ञान हों चाहिए ,

Red Section Separator

मतलब क्या आपको जीवन में कुछ भी बनाना है आपको उस फिल्ड का ज्ञान या यूँ कहें की गुण होने चाहिए। ठीक वैसे ही यदि आप एक सफल Diamond बनाना चाहते हैं आपके पास कुच्छ खास गुण होने ही चाहिए।

Red Section Separator

आज मैं आप सभी के साथ 7 ऐसे गुण बताने जा रहा हूँ की जो किसी भी व्यक्ति को अपने कंपनी में एक सफल Diamond बना सकता है।

Red Section Separator

1 Burnig Dezire - दृढ इच्छा यदि आप वास्तव में जिन्दगी के किसी भी फिल्ड में कामयाब होना चाहते हैं तो  आपके पास एक प्रबल इच्छा होनी चाहिए। चाहे आप अपने फाइनेंस को ठीक करना चाहते हैं या अपने बिज़नेस में सफल होना चाहते हैं, आपको एक दृढ इच्छा होना ही चाहिए।

Red Section Separator

मैं आपको एक स्टोरी बताता हूँ एक बार एक व्यक्ति ने सुकरात से जिंदगी में सफलता पाने के लिए एक मंत्र पूछे, तो सुकरात ने कहा ठीक है आप अगले सुबह मुझसे तालाब के किनारे मिलिए। 

Red Section Separator

वह व्यक्ति अगले सुबह ठीक उसी टाइम पर तलाब के पास पहुंच गया। तो उसको सुकरात ने उनको बताया कि चलिए ठीक है पहले हम स्नान ध्यान कर लेते हैं उसके बाद मैं बताऊंगा कि जिंदगी में सफलता का रहस्य क्या है।

Red Section Separator

जैसे व्यक्ति पानी में गया त्यों सुकरात ने  अपने शिष्यों को  इशारा किया कि उसको दबा दीजिए।   उन सभी ने मिलकर उसका उसका सर पानी डुबो दिया, जब लगाने लगा  की  वह मर जाएगा और   जब उसका शरीर नीला पड़ने लगा तो सुकरात ने अपने शिष्यों को बोला कि अब इसको बाहर निकालिए।

Red Section Separator

तो उसको बाहर निकाला गया तो वह व्यक्ति पहले 10 - 15 मिनट तक सांस लिया  उसके बाद सुकरात के पास गुस्से से भरा हो कर गया और बोला मैंने तो आपसे जीवन में  सफलता का रहस्य पूछा था

Red Section Separator

आपने तो मुझे मार ही दिया होता। तो सुकरात ने कहा ठीक है आपको जितना गुस्सा करना है आप मुझ पर गुस्सा करिए लेकिन उससे पहले मेरा एक सवाल है जिसका आप जवाब दे दीजिए।

Red Section Separator

सबसे पहले आप यह बताइए जो तालाब में थे तो आपको सबसे अधिक किस चीज का  आवश्यकता थी आपके मन में क्या विचार आ रहे थे, 

Red Section Separator

तो उस व्यक्ति ने कहा महाराज विचार विचार छोडिये  मेरे अंदर तो सिर्फ एक ही चीज चल रही थी वह था कि मैं सांस कैसे लूं। तो सुकरात ने कहा की जैसे सांस लेने के लिए आपके अंदर तड़प है

Red Section Separator

वही तड़प यदि आपको आपके लक्ष्य के लिए होने लगे तो आप जीवन में  सफल बन सकता हैं । आपको सफल बनाने से दुनिया की कोई भी ताकत आपको रोक नही पायेगी।  

Red Section Separator

2  Always ready to learn and Change हमेश शिखने के लिए तैयार  रहे और बदलने के लिए तैयार रहे यदि आप सिखाने के लिए तैयार हैं तो आपको दुनियां की कोई भी ताकत आपको हरा नही सकती और यदि आप सिखने के तैयार नही हैं

7 Qualities of a Successful Diamond Leader एक सफल डायमंड लीडर के 7 गुण