6 main reasons why people don’t want to do network marketing 6 मुख्या कारण लोग नेटवर्क मार्केटिंग क्यूँ नहीं करना चाहते हैं

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि आखिर वह कौन-कौन से 6 कारण है जिसके वजह से लोग नेटवर्क मार्केटिंग नहीं करना चाहते हैं?

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग के अकॉर्डिंग 4 तरह के लोग होते हैं।

Red Section Separator

1. Don’t know about network marketing नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में नहीं जानते यानी कि जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बिल्कुल भी कुछ नहीं जानते हैं।

Red Section Separator

2. Hear about network marketing नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुनें होते हैं यानी कि जो लोग सिर्फ नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में सुने हैं उसमें काम नहीं किए हैं।

Red Section Separator

3. They do network marketing वे नेटवर्क मार्केटिंग करते हैं यानी कि जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग कर रहे हैं।

Red Section Separator

4. They have left network marketing वे नेटवर्क मार्केटिंग छोड़ चुके होते हैं यानी कि जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग करके छोड़ चुके हैं। तो जिन लोगों को नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में बिल्कुल भी कुछ पता नहीं है वह इस बिजनेस में बहुत ही आसानी से आ जाते हैं।

Red Section Separator

लेकिन जो लोग इस बिजनेस को करके छोड़ चुके हैं यानी कि इस बिजनेस में वह फेल हो चुके हैं उनको इस बिजनेस में लाना बहुत ही मुश्किल हो जाता है।

Red Section Separator

तो सबसे पहले तो मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि जो लोग नेटवर्क मार्केटिंग के बारे में जानते हैं वह लोग इस बिजनेस में क्यों नहीं आते हैं ?

Red Section Separator

6 main reasons why people don’t want to do network marketing 1. Bad experience बुरा अनुभव नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के प्रति बुरा अनुभव वह बुरा अनुभव उनका भी हो सकता है या उनके किसी फ्रेंड या फैमिली मेंबर का भी हो सकता है।

Red Section Separator

जैसे कि कोई व्यक्ति किसी पौन्जा स्कीम कंपनी को ज्वाइन कर लिया और आगे चलकर वह कंपनी भाग गई। तो वो लोग क्या कहने लगते हैं कि नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी खराब कंपनी है यह कंपनियां भाग जाती है।

Red Section Separator

इस तरह के कंपनी इल्लीगल होती है यह कंपनी मार्केट में टिकती नही है। यानी कि उनका खुद का यह बुरा अनुभव होता है। और दूसरा कारण यह भी हो सकता है कि अगर वो इस कंपनी में फेल नहीं हुए हैं तो

Red Section Separator

उनके कोई फ्रेंड या उनके रिलेटिव या उनके फैमिली मेंबर में से भी कोई इस बिजनेस में फेल हुए हैं और उनके ही बुरे अनुभव की वजह से वह व्यक्ति खुद इस कंपनी को ज्वाइन नहीं करता है।

Red Section Separator

यानी कि नेटवर्क मार्केटिंग ज्वाइन ना करने का जो सबसे पहला कारण है वह है लोगों का बुरा अनुभव।

Red Section Separator

2. Lack of right knowledge सही ज्ञान का अभाव उन लोगों को इस बिजनेस के बारे में सही जानकारी नहीं होती है, नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के बारे में तो बहुत लोग सुने हैं लेकिन इस बिजनेस के बारे में पूरी जानकारी बहुत कम लोगों के पास ही है।...

6 main reasons why people don’t want to do network marketing 6 मुख्या कारण लोग नेटवर्क मार्केटिंग क्यूँ नहीं करना चाहते हैं