6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण

Red Section Separator

अगर आप इन 6 रीजन को जान लेते हैं और इस पर काम करना शुरू कर देते हैं तो आपकी टीम कभी भी नहीं टूटेगी।

Red Section Separator

1. आपने आत्म विकास नहीं किया जब तक आप सेल्फ डेवलपमेंट नहीं करेंगे तब तक कोई भी व्यक्ति आपको फॉलो नहीं करेगा। आपका मोटिवेशन, आपका डेडीकेशन, आपका प्रस्नाल्टी आपके अपने लोगों से आगे होना चाहिए यानी कि ऊपर होना चाहिए।

Red Section Separator

्योंकि जब भी कोई व्यक्ति किसी व्यक्ति को फॉलो करता है तो वह व्यक्ति अपने से अच्छे लोगों को फॉलो करता है जो व्यक्ति उससे आगे होता है उसी को फॉलो करता है, वह व्यक्ति अपने बराबर  या फिर अपने से नीचे रहने वाले लोगों को फॉलो नहीं करता है।

Red Section Separator

तो अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं और आप यह चाहते हैं कि ज्यादा से ज्यादा लोग मुझे अपना लीडर माने तो आपको अपने अंदर लीडरशिप वाली क्वालिटी लाना पड़ेगा।

Red Section Separator

आपको लोगों के मन में यह विश्वास दिलाना पड़ेगा कि मैं एक ऐसा व्यक्ति हूं कि जिसको फॉलो करके आप लोग भी इस बिजनेस में बहुत बड़ी सफलता हासिल कर सकते हैं। और ऐसा तभी हो पाएगा जब आप अपने अंदर सेल्फ डेवलपमेंट करेंगे।

Red Section Separator

2 आप किसी का अनुसरण नहीं कर रहे हैं जब तक आप किसी दूसरे को फॉलो नहीं करेंगे तब तक आपको भी कोई फॉलो नहीं करेगा।

Red Section Separator

जब आप किसी को फॉलो करना शुरू कर देंगे तो आपको लाखों लोग फॉलो करना शुरू कर देंगे। जब आप किसी एक व्यक्ति को अपना मेंटर मानने लगेंगे तो लाखों लोगों आपको अपना मेंटर मानने लगेंगे।

Red Section Separator

क्योंकि यह नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस ही ऐसा है कि इसमें जो अपलाइन करता है वही डाउनलाइन भी करता है। तो अगर आप यह बोलेंगे कि इसमें मैं जो कुछ भी हूं मैं अपने दम पर हूं मैं किसी को भी फॉलो नहीं किया हूं और नहीं मैं फॉलो करता हूं ,

Red Section Separator

तो आपकी टीम भी यही बोलेगी कि मैं भी इस बिजनेस में अकेला हूं जो करूंगा मैं अपने दम पर करूंगा मुझे भी किसी की जरूरत नहीं है मेरा भी कोई सीनियर नहीं है।

Red Section Separator

तो जब आप किसी दूसरे को अपना मेंटर मानने लगेंगे और अपने टीम के सामने, अपने टीम के लोगों से यह बताएंगे कि यह मेरे मेंटर हैं इनको मैं फॉलो करता हूं, तो आपके टीम के सारे लोग आपको अपना मेंटर मानने लगेंगे और आपको फॉलो करने लगेंगे।

Red Section Separator

 3 सिर्फ अपने फायदे के लिए काम करना अगर आप अपना सपना पूरा करने के लिए अपने डाउनलाइन के पास फोन करते हैं, अपना बड़ा चेक बनवाने के लिए अपने डाउनलाइन के पास फोन करते हैं,

6 main reasons for not forming a team in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में टीम ना बनने का 6 मुख्या कारण