5 Best Ways to Motivate Your Team in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में अपनी टीम को मोटिवेट करने का 5 बेस्ट तरीका

Red Section Separator

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग जैसी कंपनी में है तो आपकी सबसे बड़ी रिसोर्स है आपकी टीम।

Red Section Separator

और जहां पर ज्यादा लोग रहेंगे वहां पर मोटिवेशन अप-डाउन तो होती रहेगी, कभी मोटिवेशन अप कभी मोटिवेशन डाउन।

Red Section Separator

अगर आपको अपनी टीम को मोटिवेट करना है तो यह 5 पावरफुल टेक्निक के बारे में आपको पता होना चाहिए।

Red Section Separator

इन पांचों टेक्निक को बहुत ही ध्यान से समझिए। अगर आप इन पांचों टेक्निक में से कम से कम दो टेक्निक का भी इस्तेमाल करेंगे तो आपकी टीम बहुत ही मोटिवेट रहेगी।

Red Section Separator

अगर आपके पास एक हाईली मोटिवेटेड टीम है तो भी आप एक बड़ा वॉल्यूम बिजनेस जरनेट कर सकते हैं।

Red Section Separator

तो सबसे पहले यह जानेंगे कि आखिर वह कौन सी ऐसी 5 पावरफुल टेक्निक है जिससे आप अपने टीम को हमेशा मोटिवेट रख सकते हैं।

Red Section Separator

1. GO DIY DIY का मतलब है Do it yourself। अगर आप अपनी टीम को मोटिवेट करना चाहते हैं एक्शन लेने के लिए, बड़ा बिजनेस वॉल्यूम जरनेट करने के लिए तो आपको एक बात सनझनी पड़ेगी।

Red Section Separator

किसी भी गाड़ी का रफ्तार उस गाड़ी का इंजन ही डिसाइड करता है तो आप भी अपनी टीम के लिए एक इंजन ही है जो काम आप नहीं करते हैं उस काम को किसी और को करने के लिए नहीं कह सकते हैं।

Red Section Separator

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में लोगों को आप सिखाते नहीं है लोगों को आप करके दिखाते हैं।

Red Section Separator

जब आप किसी व्यक्ति के पास काउंसलिंग के लिए जाते हैं और यह बोले कि मेरे टीम में लोग एग्रेसिव नहीं है तब वह व्यक्ति आपसे यह पूछता है कि क्या आप एग्रेसिव है।

Red Section Separator

या कई बार आप किसी से यह पूछते होंगे कि मेरी डाउनलाइन में जो लोग हैं वह बहुत ही नेगेटिव सा एटीट्यूड रखते हैं और बिजनेस को सीरियसली नहीं कर रहे हैं।

Red Section Separator

तो आप अपने आपसे यह पूछते रहिए की क्या आप कमाल के लीडर और कमाल के डाउनलाइन हैं। अगर आप खुद वह नहीं करते हैं जो टीम से उम्मीद करते हैं तो टीम कभी नहीं करेगी।

5 Best Ways to Motivate Your Team in Direct Selling: डायरेक्ट सेल्लिंग में अपनी टीम को मोटिवेट करने का 5 बेस्ट तरीका

5 Best Ways to Motivate Your Team in Direct Selling-min