5 Best Ideas to Invite People in Network Marketing. नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पर जाने के लिए उसमें से सबसे बेस्ट स्किल है इनविटेशन स्किल।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेलिंग जैसी बिजनेस में सारे नेटवर्कर से अलग करने वाला जो स्किल है वह है इनविटेशन स्किल।

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताने वाला हूं, किसी भी गेस्ट को मीटिंग में बुलाने का 5 बेस्ट तरीके बारे में 5 Best Ideas to Invite People in Network Marketing online and offline meetings.

Red Section Separator

यह जो आइडिया है इसको बहुत लोग इस्तेमाल करते हैं। नेटवर्क मार्केटिंग में कामयाबी पाने के लिए सारे प्रोसेस को कंपलीट करना पड़ता है।

Red Section Separator

सबसे पहले लिस्ट बनाना, फिर सेलेक्ट करना, प्रोस्पेक्टिंग करना ,क्वालीफाई करना ,प्लान दिखाना, फॉलो-अप करना, इनवाइट करना और सेल्स क्लोजिंग करना और फिर इसके बाद लोगों को सही तरीके से इस बिजनेस में टेक्वप कराना।

Red Section Separator

1. KEEP IT SHORT इनविटेशन शार्ट होना चाहिए आपका इनविटेशन शार्ट होना चाहिए सिंपल होना चाहिए to the point होना चाहिए।

Red Section Separator

कई बार आप उन लोगों को इनवाइट करते हैं जिनसे आप काफी समय से बात नहीं किए होते हैं और जब इनविटेशन के लिए जाते हैं तो मिलते ही खूब सारी बातें करने लगते हैं आप कैसे हैं ,क्या कर रहे हैं ,कहां रह रहे हैं।

Red Section Separator

जितने चाहे उतने बातें कीजिए लेकिन आपका इनविटेशन बात करने के बाद 2 से 3 मिनट के अंदर ही होनी चाहिए। The invitation should be short and precise ( आमंत्रण छोटा और सटीक होना चाहिए ).

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग इतना ब्रॉड सब्जेक्ट है कि इसको आप 2 मिनट में या फोन से बात करते हुए या कहीं चलते हुए नहीं समझा सकते हैं।

Red Section Separator

नेटवर्क मार्केटिंग को ही नहीं बल्कि दुनिया की किसी भी अच्छे काम को अगर आपको अच्छे से समझाना है तो आप किसी व्यक्ति को 2 से 3 मिनट के अंदर नहीं समझा सकते हैं।

Red Section Separator

आपको यहां पर एक बात को ध्यान में रखना है कि आपको सिर्फ इनवाइट करना है प्लान नहीं समझाना है ,प्रोडक्ट की डिटेल नहीं समझा नहीं है।

Red Section Separator

2. ANSWER QUESTIONS WITH QUESTIONS प्रश्नों के साथ उत्तर दें आप अपने गेस्ट के सवालों का जवाब सवाल से ही दीजिए।

Red Section Separator

अगर आप सही तरीके से प्रोसेस को फॉलो करते हैं और सही तरीके से प्रोस्पेक्टिंग करते हैं ,क्वालिफिकेशन करते हैं तो फिर आपका गेस्ट आपसे सवाल नहीं पूछेंगे।

Red Section Separator

अगर आप कहीं चूक गए हैं और आप इनवाइट कर लिए तो Try answering one question with another ( एक प्रश्न का उत्तर दूसरे के साथ देने का प्रयास करें ).

Red Section Separator

इसे एक उदाहरण देकर मैं आप सभी को समझाना चाहूंगा, जैसे कि एक कॉमन क्वेश्चन आपसे आपका गेस्ट पूछ सकते हैं।,,,

5 Best Ideas to Invite People in Network Marketing. नेटवर्क मार्केटिंग में टॉप पर जाने के लिए उसमें से सबसे बेस्ट स्किल है इनविटेशन स्किल।