आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इनविटेशन कैसे करें ताकि आपका गेस्ट प्रजेंटेशन हाल तक पहुंच पाए या सेमिनार हॉल तक पहुंच पाए या फिर वह प्रेजेंटेशन के लिए टाइम निकाल पाए और आप उसको प्लान दिखा पाएं।
आज के इस लेख में मैं आप सभी को इनविटेशन करने का 4 ऐसे तरीके बताने वाला हूं। अगर आप इन 4 तरीकों पर काम कर लेते हैं इसको इंप्लीमेंट कर लेते हैं तो इनविटेशन का रिजल्ट आपका 100% तेजी से बढ़ेगा।
1 अगर आप इनविटेशन कर रहे हैं तो कॉल करके आप उस सामने वाले व्यक्ति से यह बोलिए कि मैं एक बहुत ही अच्छा और इंटरेस्टिंग चीज खरीदा हूं जिसको मैं आपको दिखाना चाहता हूं आपके पास कब टाइम है इस चीज को देखने के लिए?
आप इस बात को समझिए कि इनविटेशन कैसे काम करता है? आप जब भी कुछ नया चीज खरीदते हैं तो आप के क्लोज जितने भी लोग रहते हैं उनको बताते हैं उनसे दिखाते हैं तो कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आप क्या नया खरीदे हैं?
और अगर वह व्यक्ति यह बोलता है कि कल तो आप यह पूछिए कि कल सुबह में कितने बजे आएंगे या फिर कल शाम को कितने बजे आएंगे ? और जब वह व्यक्ति टाइम बता देता है उसके बाद आप टाइम और डेट दोनों फिक्स कर लीजिए VENUE फिक्स कर लीजिए कि आपको कहां पर मिलना है।
2 यह तरीका उस व्यक्ति के लिए है जो अभी करंट टाइम में कोई जॉब कर रहा है या फिर यानी कि उसके पास कहीं से ना कहीं से पैसा आ रहा है तब आप अगर उसके पास कॉल करते हैं तो उससे आपको यह बोलना है कि अभी करंट टाइम में आप जितना भी पैसा कमा रहे हैं उससे अधिक पैसा कमाना चाहेंगे?
और जब वह सामने वाला व्यक्ति आपसे हां बोल देता है उसके बाद आपको यह बोलना है कि ठीक है मेरे पास एक ऐसा तरीका है जिससे आप अभी जितना पैसा कमा रहे हैं उससे अधिक पैसा कमा सकते हैं क्या आप इसे जानना चाहते हैं ?
तो वह व्यक्ति आपसे यह बोलेगा कि हां मैं यह जानना चाहता हूं अब आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि इसे जानने के लिए आप कब टाइम निकालना चाहेंगे आज या कल आप कब इसे जानना चाहेंगे ? जब भी टाइम वो बताते हैं उसके अनुसार आप उसका डेट, टाइम और VENUE फिक्स कर लीजिए।
3 यह एक स्टूडेंट के लिए हैं अगर आप किसी स्टूडेंट से बात कर रहे हैं तो आपको उस स्टूडेंट से यह बोलना है कि अगर पढ़ाई करते समय पढ़ाई के साथ साथ ही महीने का 15 से ₹20000 आने लगे तो कैसा रहेगा?
यहां पर भी 99.9% स्टूडेंट का जवाब यह आएगा कि यह तो बहुत ही अच्छा रहेगा अगर पढ़ाई के साथ-साथ महीने का 15 से ₹20000 आने लगे तो।
उसके बाद आप उस स्टूडेंट से यह बोलिए कि मेरे पास एक ऐसा तरीका है जिससे आप पढ़ाई करते हुए भी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महीने का 15 से ₹20000 कमा सकते हैं। इसे जानने के लिए आपके पास कब टाइम है आप इसे जानने के लिए कब टाइम निकाल सकते हैं।