4 ways to invite people to a meeting लोगों को मीटिंग में बुलाने का 4 रामबण तरीका

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि इनविटेशन कैसे करें ताकि आपका गेस्ट  प्रजेंटेशन हाल तक पहुंच पाए या  सेमिनार हॉल तक पहुंच पाए या फिर वह प्रेजेंटेशन के लिए टाइम निकाल पाए और आप उसको प्लान दिखा पाएं।

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को इनविटेशन करने का 4 ऐसे तरीके बताने वाला हूं। अगर आप इन 4 तरीकों पर काम कर लेते हैं इसको इंप्लीमेंट कर लेते हैं तो इनविटेशन का रिजल्ट आपका 100% तेजी से बढ़ेगा।

Red Section Separator

1 अगर आप इनविटेशन कर रहे हैं तो कॉल करके आप उस सामने वाले व्यक्ति से यह बोलिए कि मैं एक बहुत ही अच्छा और इंटरेस्टिंग चीज खरीदा हूं जिसको मैं आपको दिखाना चाहता हूं आपके पास कब टाइम है इस चीज को देखने के लिए?

Red Section Separator

आप इस बात को समझिए कि इनविटेशन कैसे काम करता है? आप जब भी कुछ नया चीज खरीदते हैं तो आप के क्लोज जितने भी लोग रहते हैं उनको बताते हैं उनसे दिखाते हैं तो कोई भी व्यक्ति यह जानना चाहता है कि आप क्या नया खरीदे हैं?

Red Section Separator

तो इसलिए आपको बोलना क्या है कि मैं एक बहुत ही अच्छा और इंट्रस्टिंग चीज खरीदा हूं और आपके पास कब टाइम है ?

Red Section Separator

क्या आप आज देखना चाहेंगे या फिर कल अगर वह व्यक्ति यह बोलता है कि आज तब आप उससे यह पूछिये की आज आप कितने बजे ?

Red Section Separator

और अगर वह व्यक्ति यह बोलता है कि कल तो आप यह पूछिए कि कल सुबह में कितने बजे आएंगे या फिर कल शाम को कितने बजे आएंगे ? और जब वह व्यक्ति टाइम बता देता है उसके बाद आप टाइम और डेट दोनों फिक्स कर लीजिए VENUE फिक्स कर लीजिए कि आपको कहां पर मिलना है।

Red Section Separator

2 यह तरीका उस व्यक्ति के लिए है जो अभी करंट टाइम में कोई जॉब कर रहा है या फिर यानी कि उसके पास कहीं से ना कहीं से पैसा आ रहा है तब आप अगर उसके पास कॉल करते हैं तो उससे आपको यह बोलना है कि अभी करंट टाइम में आप जितना भी पैसा कमा रहे हैं  उससे अधिक पैसा कमाना चाहेंगे?

Red Section Separator

तो जब आप ऐसे पूछेंगे तो इस सवाल के जवाब में 99% लोगों का जवाब हां में ही आएगा।

Red Section Separator

और जब वह सामने वाला व्यक्ति आपसे हां बोल देता है उसके बाद आपको यह बोलना है कि ठीक है मेरे पास एक ऐसा तरीका है जिससे आप अभी जितना पैसा कमा रहे हैं उससे अधिक पैसा कमा सकते हैं क्या आप इसे जानना चाहते हैं ?

Red Section Separator

तो वह व्यक्ति आपसे यह बोलेगा कि हां मैं यह जानना चाहता हूं अब आप उस व्यक्ति से यह बोलिए कि इसे जानने के लिए आप कब टाइम निकालना चाहेंगे आज या कल आप कब इसे जानना चाहेंगे ? जब भी टाइम वो बताते हैं उसके अनुसार आप उसका डेट, टाइम और  VENUE फिक्स कर लीजिए।

Red Section Separator

3  यह एक स्टूडेंट के लिए हैं अगर आप किसी स्टूडेंट से बात कर रहे हैं तो आपको उस स्टूडेंट से यह बोलना है कि अगर पढ़ाई करते समय पढ़ाई के साथ साथ ही महीने का 15 से ₹20000 आने लगे तो कैसा रहेगा?

Red Section Separator

यहां पर भी 99.9% स्टूडेंट का जवाब यह आएगा कि यह तो बहुत ही अच्छा रहेगा अगर पढ़ाई के साथ-साथ महीने का 15 से ₹20000 आने लगे तो।

Red Section Separator

उसके बाद आप उस स्टूडेंट से यह बोलिए कि मेरे पास एक ऐसा तरीका है जिससे आप पढ़ाई करते हुए भी अपने पढ़ाई के साथ-साथ महीने का 15 से ₹20000 कमा सकते हैं। इसे जानने के लिए आपके पास कब टाइम है आप इसे जानने के लिए कब टाइम निकाल सकते हैं।

4 ways to invite people to a meeting लोगों को मीटिंग में बुलाने का 4 रामबण तरीका