4 Types of people in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में 4 प्रकार के लोग होते हैं आप कौन से प्रकार के हैं यहाँ देखिये

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि नेटवर्क मार्केटिंग में कौन-कौन से ऐसे 4 तरह के लीडर होते हैं और आप किस  तरह के लीडर हैं? तो चलिए अब इसके बारे में विस्तार से समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन कौन से ऐसे 4 तरह के लीडर हैं?

Red Section Separator

और आप इस 4 कैटेगरी में से किस कैटेगरी में हैं? 1 सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं जो पहले कैटेगरी  में लीडर होते हैं वह लीडर सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

Red Section Separator

जब भी कोई उनसे मिलता है तो इतनी बड़ी-बड़ी बातें करते हैं कि वह लोग  चौक जाते हैं कि ऐसा भी कुछ होता है क्या नेटवर्क मार्केटिंग में? मेरे कहने का मतलब यह है कि इस पहले कैटेगरी में वही लोग आते हैं जो लोग सिर्फ बड़ी-बड़ी बातें करते हैं।

Red Section Separator

अगर आप नेटवर्क मार्केटिंग में है तो आपको इस तरह के लीडर जरूर मिलेंगे या फिर मिल चुके होंगे। 2 जो सिर्फ बडे-बडे सपने देखते हैं इस दूसरे कैटेगरी में वह लीडर होते हैं जो सिर्फ बडे-बडे सपने देखते हैं।

Red Section Separator

वह लीडर सपने में हमेशा खोए रहते हैं, उनके अंदर सपने इतने भरे होते हैं कि उनके पास कोई अनुशासन नहीं होता है। यानी कि उनको यह अनुशासन नहीं है कि इसके लिए काम भी करना पड़ता है, ये लोग सिर्फ अपने सपने में खोए रहते हैं।

Red Section Separator

वह लीडर तो नेटवर्क मार्केटिंग में  कुछ और सोच कर आए होते हैं और आने के बाद सपना कुछ और देखने लगते हैं। यानी कि इस दूसरे केटेगरी में वही लीडर आते हैं जो लोग सिर्फ बड़े-बड़े सपने देखते हैं लेकिन करते कुछ नहीं है।

Red Section Separator

3  मेरा काम कोई और कर देता तो बहुत अच्छा रहता इस तीसरे कैटेगरी में वह लीडर आते हैं जो यह सोचते हैं कि मेरा काम कोई और कर देता तो बहुत अच्छा रहता।

Red Section Separator

यह लीडर तो बहुत ही खतरनाक होते हैं, क्योंकि इनका पूरा टारगेट इस चीज पर रहता है कि मेरा काम कोई और कर दे। यह लीडर ऐसे होते हैं जो अप-लाइन के बारे में यह सोचते हैं कि अप-लाइन  जोइनिंग क्यों नहीं दे रहा है।

Red Section Separator

मेरी तरफ से तो कोई भी जॉइनिंग नहीं दे रहा है, यह जो तीसरे  कैटेगरी के लोग होते हैं यह लोग सिर्फ यही सोचते हैं कि कोई ऐसा डाउन लाइन मिल जाए जिससे कि मेरी पूरी जिंदगी ही बदल जाए।

Red Section Separator

वह डाउन-लाइन बहुत ही बड़ा टीम बना दे जिससे कि वह सेल पर सेल देते चले और मुझे पैसा आता रहे। वह अपने अप-लाइन से यह बोलते हैं कि यह जो नया लीडर आ रहा है इसको आप किसके नीचे ज्वाइन कर रहे हैं सर इसको आप मेरे नीचे क्यों नहीं ज्वाइन कर दीजिए सर।

Red Section Separator

यानी कि ये लोग यही सोचते रहते हैं कि कोई मेरे लिए काम करें। लेकिन मैं आप सभी से यह बता दूं कि जो लोग सिर्फ यह सोचते हैं कि यह जो नया जोइनिंग आ रहा है इसको मेरे अप-लाइन मेरे नीचे ज्वाइन कर देते तो बहुत अच्छा रहता।

Red Section Separator

तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं होगा, क्योंकि आपको अपने जिंदगी में अगर अपने सपने को पूरा करना है तो उस सपने को पूरा करने के लिए जो भी जिम्मेदारी है वह जिम्मेदारी आप अपने ऊपर ले लीजिए।

Red Section Separator

आप यह सोचिए कि इस सपने को मुझे किसी भी हाल में पूरा करना है। जब तक आप अपने सपने को पूरा करने के लिए वह सारी जिम्मेदारी अपने ऊपर नहीं लेंगे तब तक आप नेटवर्क मार्केटिंग में  कामयाब नहीं हो पाएंगे।

Red Section Separator

क्योंकि नेटवर्क मार्केटिंग में तो सिर्फ अपने ही जिम्मेदारियों को नहीं लेना पड़ता है, बल्कि अपने साथ बहुत सारे लोगों के जिम्मेदारियों को भी लेना पड़ता है। ................

4 Types of people in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में 4 प्रकार के लोग होते हैं आप कौन से प्रकार के हैं यहाँ देखिये