4 Tips How To Talk To Unknown People Anytime Anywhere नेटवर्क मार्केटिंग में कभी भी कहीं भी अनजान लोगों से बात करने का 4 टिप्स
जब आप कहीं ट्रेन से या बस से कहीं सफर कर रहे होते हैं तो आपके आस पास बहुत सारे ऐसे लोग बैठे होते हैं।
या रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर गाड़ी का इंतजार कर रहे होते हैं उस टाइम पर भी आपके आस पास और भी कई सारे ऐसे लोग गाड़ी का इंतजार कर रहे होते हैं।
लेकिन आप उनसे बात नहीं करते हैं आप यह सोचते हैं कि पहले ये बात को शुरू करेंगे।और सामने वाला इंसान यह सोचता है कि पहले आप बात को शुरू करेंगे।
ऐसे ही करते करते कोई भी व्यक्ति एक दूसरे से बात करना शुरू नहीं करता है और धीरे-धीरे अपने फोन में खो जाता है।
आखिर ऐसा क्या कारण है कि आप लोगों से बात करने में कतराते हैं।तो इसका दो मुख्य कारण है।
1. शर्मसबसे पहला शर्म, आप सोचने लगते हैं कि क्या बोले कैसे बोले और अपने बात को कहां से शुरू करें।अगर अपनी बात को शुरू कर देते हैं तो पता नहीं है सामने वाला व्यक्ति मेरे बातों का जवाब देगा की नहीं देगा।
सबसे बड़ा रोग यह होता है कि लोग क्या कहेंगे। आप सोचते हैं कि सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा और सामने वाला व्यक्ति भी यही सोचता है कि मेरे सामने वाला व्यक्ति क्या सोचेगा और इसी शर्म के चलते आप बातचीत की शुरुआत नहीं करते हैं।
2. डररिजेक्शन का डर, आप यह सोचने लगते हैं कि अगर मैं उस व्यक्ति से बोल भी देता हूं तो अगर वह व्यक्ति मेरी बातों का जवाब नहीं देगा तो मुझे कितना शर्मिंदगी महसूस होगी।
और इसी दो मुख्य कारणों की वजह से आपकी कन्वर्सेशन शुरू नहीं हो पाती है।आज की इस लेख में मैं आप सभी को एक ऐसा टिप्स बताने वाला हूं जिसकी मदद से आप कन्वर्सेशन शुरू कर सकते हैं।
Tips for start conversation1. Smile And Say Hiआप रेलवे स्टेशन या बस स्टैंड पर होते हैं या कहीं सफर कर रहे होते हैं, तब आप जिस व्यक्ति से बात करना चाहते हैं उस व्यक्ति के तरफ देख कर आप हल्की सी स्माइल कीजिए और हाय बोलिए।
और उनसे यह पूछ सकते हैं कि आपको कहां तक जाना है, आप कहां उतरेंगे।
जब आप इतना पूछेंगे तो वह कुछ ना कुछ जरूर जवाब देंगे।
और उसके बाद उनसे आप यह पूछें कि आप कहां रहते हैं क्या करते हैं ।
और मैं आपको एक टेक्निक बता रहा हूं इस टेक्निक का नाम है F.O.R.M टेक्निक इस का इस्तेमाल करके आप अपनी बात को आगे बढ़ा सकते हैं ।
F. मतलब Family, आप उनके परिवार के बारे में बात कर सकते हैं।आप उनसे पूछ सकते हैं कि आपके परिवार में कौन-कौन हैं और आपके पिताजी क्या करते हैं।
O. मतलब Occupation आप उनके व्यवसाय के बारे में बात कर सकते हैं।आप उनसे यह पूछिये कि आप क्या करते हैं अगर वह व्यक्ति यह बताएगा कि मैं जॉब करता हूं
4 Tips How To Talk To Unknown People Anytime Anywhere नेटवर्क मार्केटिंग में कभी भी कहीं भी अनजान लोगों से बात करने का 4 टिप्स