3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स

Red Section Separator

आज के इस लेख में मैं आप सभी को किसी भी व्यक्ति को क्लोजिंग करने के लिए तीन ऐसे टिप्स बताऊंगा जिसको अगर आप फॉलो कर लेते हैं तो 100% आपका बिजनेस ग्रोथ करने लगेगा।

Red Section Separator

1 कॉन्फिडेंस रहें क्लोजिंग करने से पहले आपको कॉन्फिडेंस रहना चाहिए, आपको यह सोचना चाहिए कि मुझे नो बिल्कुल भी नहीं सुनना है,

Red Section Separator

अगर आप अपने अंदर इतना कॉन्फिडेंस बना लेते हैं तो आपका रिजल्ट बहुत अच्छा आएगा।

Red Section Separator

2 गेस्ट के बारे में पहले से जानकारी ले लें आप जिस भी गेस्ट को क्लोजिंग करना चाहते हैं उस गेस्ट के बारे में सबसे पहले आप यह पता कीजिए कि वह कहां रहता है और क्या करता है ?

Red Section Separator

अगर इतना बात आप पता कर लेते हैं तो आप अपने गेस्ट को यह महसूस करा पाएंगे कि आप को गेस्ट की जरूरत नहीं है बल्कि गेस्ट को आपकी जरूरत है।

Red Section Separator

इसके लिए आपको क्या करना होगा कि आप जब भी किसी भी गेस्ट को क्लोजिंग कराने के लिए जाते हैं तो मान लीजिए कि आप यूपी से हैं और आपका जो गेस्ट है वह बिहार से हैं,

Red Section Separator

तो आप अपने गेस्ट से यह बता सकते हैं कि यह जो मेरा बिजनेस है इस बिजनेस को मैं बिहार में एक्सपेंड कर रहा हूं क्योंकि बार-बार यूपी से बिहार आना फिर बिहार से यूपी जाना बहुत ज्यादा टाइम वेस्ट होता है

Red Section Separator

मैं बार-बार यूपी से बिहार नहीं आ सकता हूं इसलिए मैं बिहार में 3 लीडर तैयार कराना चाहता हूं। तो मैं बिहार में 3 लीडर को लेकर आऊंगा और उन 3 लीडर से भी मैं अपने बिजनेस में ग्रोथ करवाऊंगा।

Red Section Separator

इससे क्या होगा कि जब आप अपने गेस्ट से यह बोलेंगे कि मुझे बिहार से 3 लीडर की जरूरत है जिससे मैं अपने बिजनेस को ग्रोथ करवा पाऊंगा ताकि जो मेरी टीम बिहार में बनने वाली है उस टीम को वह लीडर मैनेज कर सके।

Red Section Separator

और आप उस गेस्ट से यह जरूर बोलिए कि आपसे मिलने के बाद मैं चार से पांच लोगों से और मिलने वाला हूं जो कि आपके बिहार से ही हैं और उन्हीं लोगों में से मुझे तीन लोगों को लीडर के लिए सेलेक्ट करना है।

Red Section Separator

जब आप इस बात को अपने गेस्ट से बोलेंगे तो आपका गेस्ट बिना किसी ऑब्जेक्शन के आपके साथ जुड़ जाएगा और वही ज्यादा से ज्यादा मेहनत करेगा लीडर बनने के लिए।

Red Section Separator

3 कम्युनिकेशन स्किल्स यहां पर मैं आप सभी को एक और बात समझाना चाहूंगा जो इस नेटवर्क मार्केटिंग बिजनेस के लिए सबसे ज्यादा इंपोर्टेंट बात है और वह है कम्युनिकेशन स्किल्स, 

3 Tips to Close Sales in Direct Selling डायरेक्ट सेल्लिंग में सेल्स क्लोज करने के 3 टिप्स