16 Best Small Business Ideas for Village. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा 16 ऐसे बेस्ट बिजनेस के बारे में जिसको आप गांव में रहकर अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और इसमें बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।

Red Section Separator

1. Photo Copy And Stationery Shop फोटो कॉपी एंड स्टेशनरी शॉप गांव में फोटो कॉपी और स्टेशनरी सामान बेचने का कार्य बहुत ही अच्छा चलता है और इस बिजनेस में अच्छा प्रॉफिट भी कमा सकते हैं।

Red Section Separator

इस बिजनेस को आप फोटोकॉपी मशीन सहित लगभग 40000 से 45000 रुपये में शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस में आमदनी हर महीने कम से कम 20,000 तक की हो सकती है।

Red Section Separator

2. Grocery Store किराना स्टोर यह बिजनेस गांव में चलने वाला सबसे अच्छा बिजनेस है, इस बिजनेस में आप लगभग 15 से 20 % का मार्जिन लाभ भी कमा सकते हैं।

Red Section Separator

किराना स्टोर की बिजनेस शुरू करने के लिए आपको लगभग ₹20,000 की जरूरत पड़ेगी ₹20,000 के इन्वेस्टमेंट से आप इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं। इस बिजनेस से आमदनी हर महीने की कम से कम 25 से ₹30,000 की होगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए कोई भी स्पेशल स्किल की जरूरत नहीं पड़ती है।

Red Section Separator

3. Sohag Bhandar सोहाग भण्डार इस बिज़नेस में आपको 30 % तक का मार्जिन लाभ मिल सकता है। इस बिजनेस को 20 से 25000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं।

Red Section Separator

गांव में सुहाग भंडार या फैंसी स्टोर की काफी ज्यादा डिमांड रहती है। इस बिजनेस से आमदनी हर महीने 25 से ₹30,000 की होती है।

Red Section Separator

4. Flour Mill Business आटा चक्की बिजनेस आटा चक्की की बिजनेस भी गांव या शहर दोनों ही जगह पर बहुत ही अच्छा चलता है। आटा चक्की के मशीन से चना ,मटर, धनिया, हल्दी इत्यादि भी पिस सकते हैं। आटा चक्की मशीन की लागत लगभग ₹30,000 से शुरू होती है।

Red Section Separator

आटा चक्की मशीन को चलाने के लिए license और electricity कनेक्शन की आवश्यकता पड़ती है।

Red Section Separator

5. Rice Mill Business राइस मिल बिजनेस राइस मिल बिजनेस आप सभी के लिए पार्ट टाइम या साइड बिजनेस का बेहतर ऑप्शन है।

Red Section Separator

राइस मिल बिजनेस की लागत लगभग 40 से 45000 में शुरू होती है। राइस मिल बिजनेस में आमदनी हर महीने की लगभग 30 से 35 हजार रुपए तक की होती है। दुकान की lincense और electricity कनेक्शन की आवश्यकता होती है।

Red Section Separator

6. Hair Cutting Salon हेयर कटिंग सेलून इस बिजनेस को शुरू करने से पहले आपको हेयर कटिंग और ब्यूटी टिप्स की नॉलेज लेनी पड़ेगी। इस बिजनेस को शुरू करने के लिए हेयर कटिंग और ब्यूटी टिप्स का ज्ञान आपके पास होना चाहिए।

Red Section Separator

इस बिजनेस को आप लगभग 15 से ₹20,000 के इन्वेस्टमेंट में शुरू कर सकते हैं। और इस बिजनेस से आमदनी हर महीने 20 से ₹25000 तक की हो सकती है। हेयर कटिंग सेलून के साथ ब्यूटी पार्लर का भी कार्य किया जा सकता है।

Red Section Separator

7. Screen Printing Business स्क्रीन प्रिंटिंग बिजनेस इसमें आप शादी कार्ड की छपाई कर सकते हैं, आमंत्रण कार्ड की छपाई कर सकते हैं इत्यादि से रिलेटेड और भी कई तरह के छपाई कर सकते हैं।

Red Section Separator

इस बिजनेस को आप बिल्कुल कम लागत में शुरू कर सकते हैं, लगभग मिनिमम 5000 निवेश से शुरू कर सकते हैं।..........

16 Best Small Business Ideas for Village. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा 16 ऐसे बेस्ट बिजनेस के बारे में जिसको आप गांव में रहकर अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं और इसमें बहुत ही अच्छा खासा मुनाफा कमा सकते हैं।