हर एक व्यक्ति को आज के समय में बचत करना सबसे ज्यादा जरूरी है, तो आप जब भी किसी व्यक्ति को प्लान दिखाइए तो आप उस व्यक्ति को ज्यादा सेविंग दिखाइए
हर व्यक्ति पैसा कमाना चाहता है पैसा बचाना भी चाहता है तो आप उस व्यक्ति को यह समझाइए कि पैसा बचाना ही पैसा कमाना है ।
आप अपने गेस्ट का पूरे 1 साल का खर्चा निकालिए और उस के हिसाब से कैलकुलेशन करके उसको बताइए कि अभी तक आपके घर में कितने हजार रुपए का खर्चा हुआ है।
आप यह बोलिए कि आपका टोटल जितना खर्चा है, उस में से मैं आधा यानी कि 100% में से 50% आफ, मैं आपके अकाउंट में पैसा ट्रांसफर करवा सकता हूं,
तो वह व्यक्ति चौक जाएगा और आपसे यह पूछेगा कि यह कैसे हो पाएगा तब आप उस व्यक्ति को यह समझाइए
जो पैसा लगाकर आप सामान खरीदें है तो उस समान का अगर टोटल खर्चा 18 लाख रुपए है तो ₹900000 तो उस सामान का है और ₹900000 कहां गया है इसके बारे में भी मैं आपको समझाना चाहूंगा ,
देखिए आपका ₹900000 अभी तक किसके किसके पास गया है ? तो कंपनी डायरेक्ट डिस्ट्रीब्यूटर को देता है, और डिस्ट्रीब्यूटर डीलर को देता है , और डीलर होलसेलर को देखता है , और होल्सेलर रिटेलर को देता है, और रिटेलर कंजूमर को देता है ।
तो इन्हीं सब में आपका ₹900000 डिस्ट्रीब्यूट हुआ है. यह नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी डायरेक्ट अपना प्रोडक्ट आप तक पहुंच जाएगी।
आपका जितना यह खर्चा आया है इसका आधा खर्चा आपका आएगा यानी कि अगर आप 18 लाख रुपए का सामान खरीदे हैं अभी तक तो आपको ₹900000 का सामान देगी और ₹900000 आपके खाते में रहेगा यानी कि ₹900000 आपका बच जाएगा ।
जब आप इस तरह से समझाएंगे तो वह सामने वाला व्यक्ति खुश हो जाएगा और आपका प्लान देखने के लिए तैयार हो जाएगा क्योंकि उसको यह दिख गया है कि टोटल खर्चा जितना आता है उतने का तो मुझे मेरा सामान भी मिल जाएगा और मेरा पैसा भी बच जाएगा वह व्यक्ति तुरंत ज्वाइन हो जाएगा ।
आपको ज्यादा से ज्यादा लाभ दिखाना है उसको यह दिखाना है कि इतना आपका लाभ है जब आप उस व्यक्ति को उसका लाभ दिखाएंगे तो व्यक्ति आपके साथ जरूर ज्वाइन होगा, तो इस तरह से आप ज्यादा से ज्यादा यूजर क्रिएट करा सकते हैं ।
और अधिक पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।