Want to become a millionaire. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा की वह कौन सा ऐसा काम है जिसको बंद करने से आप करोड़पति बन सकते हैं, आपकी जिंदगी 100% बदल सकती है?
मैं आप सभी को यही बताऊंगा कि आपको एक काम करना बिल्कुल बंद कर देना है और एक वह काम शुरू करना है जिससे की आप करोड़पति बन जाएं और आपकी जिंदगी 100% बदल जाए।
तो चलिए सबसे पहले यह समझ लेते हैं कि कौन सा काम नहीं करना है?
चलेगा
महत्वपूर्ण बिन्दू
यानी कि बहुत सारे लोग ऐसे भी हैं जो हर बात में यही बोलते हैं कि चलेगा,
वह अपने सीनियर से यह बोलते हैं कि सर आज मैं मीटिंग में नहीं आऊंगा तो चलेगा?
आज मैं टी-शर्ट पहनकर मीटिंग में आऊं तो चलेगा?
आज दो प्लान था मैं नहीं आऊंगा तो चलेगा?
आज प्रोडक्ट नहीं दिखाऊंगा तो चलेगा?
अगर मैं ट्रेनिंग अटेंड नहीं करूंगा तो चलेगा?
यानी कि चलेगा, चलेगा, चलेगा हर बात में बोलना उनकी एक आदत बन चुकी होती है।
वह हर बात में यही बोलते हैं कि सर यह चलेगा?
तो मैं आप सभी से एक बात पूछना चाहूंगा क्या आपके पास पैसा नहीं आएगा तो चलेगा?
आप एक सक्सेसफुल व्यक्ति नहीं बनेंगे तो चलेगा?
आप जिंदगी भर स्ट्रगलर ही रहेंगे तो चलेगा?
तो आप तुरंत मना कर देंगे बोलेंगे नहीं नहीं सर यह नहीं चलेगा,
तो अगर यह नहीं चलेगा तो जो आप बोल रहे हैं कि चलेगा तो उसे भी आपको बंद करना होगा,
क्योंकि यह आपकी एक आदत बन चुकी है इसको आप खत्म कीजिए।
जब भी आपके मन में यह सवाल आए कि क्या यह चलेगा?
तो आप हमेशा यह बात याद रखिएगा की क्या आपके पास पैसा नहीं आएगा तो चलेगा?
तो यह बिल्कुल भी नहीं चलेगा तो यह जो चलाने की आदत आपकी है इसको आप बंद कर दीजिए।
अब आप सोच रहे होंगे कि इससे क्या फर्क पड़ेगा?
तो मैं आप सभी को यह बता दूँ कि इससे एक बहुत बड़ा फर्क पड़ता है,
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
क्योंकि यह जो दुनिया है यह आपको उतना ही देगा जितने कि आप काबिल हैं।
और यह जो चलेगा आपकी आदत बन चुकी है यह आपकी काबिलियत को खत्म कर देती है।
यह किसी भी व्यक्ति को आगे नहीं बढ़ने देता है यह जो चलाने वाली आदत होती है ये आपको 98% वाली लोगों की कैटेगरी में डाल देती है।
आप स्टेज पर जाकर क्या बातें करते हैं?
आप कितनी मोटिवेटेड रहते हैं?
आप मीटिंग में कितने एक्साइटेड हैं?
इससे कोई फर्क नहीं पड़ता है फर्क सिर्फ इस बात से पड़ता है कि आप फील्ड में काम को कैसे करते हैं?
और जब आप फील्ड में काम कर करते हैं तो आपका कमेंटमेंट लेवल क्या है?
जब तक आप इस मेंटालिटी के साथ रहेंगे कि चलेगा तब तक आप उस 2% वाली कैटेगरी में कभी भी नहीं आएंगे।
जब आप चलेगा वाली कामों को छोड़ देंगे तब आप उस 2% लोगों की कैटेगरी में आ जाएंगे।
जब महीने की एक करोड़ रुपए कमाने लगते हैं तो आपको दो चीजें मिलता है,
सबसे पहला कि आप एक करोड़ रुपए कमाते हैं।
और दूसरा आप एक करोड़ वाला व्यक्ति बन जाते हैं।
तो सबसे पहले तो आपके लिए वह एक करोड़ रुपए इंपोर्टेंट नहीं है, आपके लिए यह इंपॉर्टेंट है कि एक करोड़ रुपए वाले व्यक्ति का मेंटालिटी आप डिवेलप किए हैं।
क्योंकि उस एक करोड़ रुपए का चोरी तो आपसे कोई भी कर सकता है आपको डरा धमका कर कोई भी आपसे एक करोड़ रुपए ले सकता है।
लेकिन जो आप एक करोड़ रुपए वाले लोगों का मेंटालिटी डिवेलप किए हैं वह आपसे कोई भी चुरा नहीं सकता है।
और जब आप एक करोड़ रुपए वाले व्यक्ति बन जाते हैं तो वह एक करोड़ रुपए तो आपके पास बार-बार आता है।
इसीलिए जो लोग एक बार करोड़पति बन जाते हैं वह लोग बार-बार करोड़पति बनते हैं।
और जो नहीं बनते हैं वह एक भी बार नहीं बन पाते हैं क्योंकि वह करोड़पति वाले व्यक्ति ही नहीं बने होते हैं।
तो एक करोड़पति बनने के लिए जिस प्रकार का डिसिप्लिन चाहिए उस डिसिप्लिन के लिए चलेगा वाली शब्द को खत्म करना पड़ेगा।
चलेगा यह शब्द को तो आप अपनी जिंदगी से पूरी तरह से बाहर कर दीजिए।
जब भी आपके मन में यह सवाल आए कि क्या यह चलेगा?
तो आप इस बात को हमेशा याद रखियेगा कि क्या आपके पास पैसा नहीं आएगा तो चलेगा?
आप अपनी जिंदगी में कभी भी सक्सेसफुल व्यक्ति नहीं बन पाएंगे तो क्या चलेगा?
अगर आपको यह सब नहीं चलाना है तो यह जो चलेगा वाली शब्द है इसको आपको अपनी जिंदगी से पूरी तरह से खत्म करना पड़ेगा।
तो यह तो सारी चीजें हैं जो आपको नहीं करनी है।
अब बात कर लेते हैं कि क्या आपको करना है?
तो जब भी आप किसी काम को करते हैं तो उस काम को करने के बाद आप यह सोचिए कि इस काम को मैं और बेटर तरीके से कैसे कर सकता था?
मान लीजिए कि अगर आप अपने गेस्ट के पास फोन किए उसको प्लान दिखाने के लिए ,
और जब आप फोन रख दिए उसके बाद आप यह सोचिए कि क्या मैं उसको कुछ अलग तरीके से प्लान दिखाने के लिए इनवाइट कर सकता था?
मान लीजिए कि अगर आपसे कोई एक सवाल पूछता है और उस सवाल का जवाब आप दे भी देते हैं लेकिन जब आप फ्री होते हैं तब आप यह सोचिए कि इस सवाल का जवाब और अच्छा क्या हो सकता था?
जब आप किसी को अपने बिजनेस प्रेजेंटेशन के लिए इनवाइट कीजिए तो इनवाइट करने के बाद एक बार यह जरूर सोचिए कि इसको बिजनेस प्रेजेंटेशन में आने के लिए मैं और किस तरीके से इनवाइट कर सकता था।
Try to your any work better
यानी कि आप किसी भी काम को कीजिए तो उसके बारे में एक बार यह जरूर सोचिए कि इस काम को मैं और बेहतर तरीके से कैसे कर सकता हूं?
इस काम को करने का कौन-कौन सा और नया तरीका हो सकता है?
आप वह छोटे से छोटे और बड़े से बड़े कार्य को करने से पहले यह जरूर सोचिए की इसको और बेहतर तरीके से कैसे कर सकता हूं?
अगर आप ऐसे सोचते हैं तो आप एक बहुत ही बेटर पर्सन बन जाएंगे।
अगर आप इन दो कामो को फॉलो कर लेते हैं तो 100% आपकी जिंदगी बदल जाएगी।
पहली काम को जिसको आपको बंद करना है और दूसरी काम को जिसको आप को शुरू कर देना है।
- आपको “चलाना” बंद कर देना है।
- और जो काम आप कर रहे हैं उसको और अच्छे तरीके से कैसे कर सकते हैं इसको शुरू कर देना है ।
हर काम को कुछ नया और बेहतर तरीके से करने की कोशिश कीजिए।
आपका पूरा फोकस आपके डेवलपमेंट पर चला जाएगा उसके बाद पैसा और कामयाबी आपके पीछे आएगी।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Want to become a millionaire करोड़पति बनना है तो आज ही ये काम करना बंद कर दीजिये) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Want to become a millionaire करोड़पति बनना है तो आज ही ये काम करना बंद कर दीजिये) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Invite Unknow People in Direct Selling Business अनजान से अनजान लोगों को Direct Selling Business में लाने 10 रामबाण तरीका
- Digital Network Marketing नये ज़माने में नये तरीके से करें लाखों का टीम बनाने का ABC फार्मूला
- Direct Selling 10X Joining Formula डायरेक्ट सेल्लिंग में 10 गुना जॉइनिंग करवाना है तो अपनाएँ यह तरीका
- How to start Blogging In Hindi ब्लॉग्गिंग कैसे शुरू करें ?
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |