Want to achieve any goal in life then do these 5 things जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य हांसिल करना है तो यह 5 काम जरुर करें

Want to achieve any goal in life then do these 5 things . आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि जब एक लीडर अपनी टीम को लीड करता है तो उस समय उस लीडर को कौन-कौन से 5 रोल निभाने पड़ते हैं?

उसके बारे में आज के लेख मैं आप सभी को विस्तार से बताऊंगा ,

तो चलिए इस पांच रोल के बारे में विस्तार से समझ लेते हैं कि आखिर यह कौन-कौन से ऐसे 5 रोल है जिसे हर एक लीडर को निभाना पड़ता है?

Want to achieve any goal in life then do these 5 things-min

Want to achieve any goal in life then do these 5 things

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. Planner

आपको अपने टीम के साथ मिलकर अपना और अपने टीम के हर व्यक्ति का गोल बनाना आना चाहिए।

आप इस गोल को कैसे अचीव कर पाएंगे और अपनी टीम के लोगों को कैसे अचीव करवाएंगे उसको प्लानिंग करना आपको आना चाहिए।

जो भी आपका या आपके टीम के लोगों का लोंग टर्म गोल है उसको शॉर्ट टर्म को प्लानिंग बनाकर अचीव करना आना चाहिए।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

लोंग टर्म गोल में यह आता है कि आप अपना या अपने टीम के लोगों का गोल क्या आप पांच साल में अचीव करना चाहते हैं?

या फिर अगर आप आने वाले 1 महीने के अंदर ही अपना या अपने टीम के लोगों का गोल अचीव करना चाहते हैं तो वह शॉर्ट टर्म गोल में आता है।

तो अगर आप एक अच्छे लीडर हैं तो आपको अपनी टीम के साथ मिलकर प्लानिंग करना आना चाहिए।

और आपको यह भी पता होना चाहिए कि आपका लॉन्ग टर्म गोल को शॉर्ट टर्म गोल को कैसे अचीव करना है उसको भी प्लानिंग करना आपको आना चाहिए।

और यहां पर मैं आप सभी को यही समझाना चाहूंगा कि सिर्फ प्लानिंग करने से ही आप उस गोल को अचीव नही कर पाएंगे,

बल्कि आपको प्लानिंग के साथ-साथ आपको उस गोल पर एक्शन लेना पड़ेगा और आपको अपनी टीम के साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करना पड़ेगा।

और जब आप और आपके टीम के लोग एक साथ मिलकर उस गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो वहां पर बहुत सारे लोगों से गलतियां भी होंगे।

2. Guide

गाइड का रोल जिस तरह से कोई गाइड अपने क्लाइंट को कहीं पर घुमाने लेकर जाता है तो उसको वहां के हर चीज के बारे में पूरी डिटेल में बताता है उनके सारे कंफ्यूजन को दूर करता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

सेम उसी तरह से जब आप अपनी टीम के लोगों के साथ आपने गोल को अचीव करने के लिए काम करेंगे तो उस टीम में बहुत सारे लोग ऐसे भी होंगे जिनके मन में उसको लेकर कुछ कन्फ्यूजन भी होंगे या फिर किसी चीज के बारे में उनको बिल्कुल भी पता नहीं होगा।

तो उस समय आपको उनके मन के हर कंफ्यूजन को दूर करना होगा यानी कि आपको अपनी टीम को गाइड करना होगा।

3. Motivator

आपको अपनी टीम को मोटिवेट करने के लिए रिचार्ज, रिवॉर्ड , रिकॉग्निशन कि आप स्टोरी सुना सकते हैं।

आप लोगों को अप्रिशिएट कर सकते हैं आपको हर एक सिचुएशन में अपनी टीम को मोटिवेट कर के रखना होगा।

आपको अपनी टीम के लोगों के अंदर हमेशा मोटिवेशन पैदा करना होगा आपको एक मोटीवेटर का रोल अदा करना होगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. An inclusive thinker

थिंक आउटसाइड द बॉक्स आपकी जो थिंकिंग है वह आउटसाइड द बॉक्स होनी चाहिए।

जो आप गोल बनाये हैं उस गोल को अचीव करते समय कौन-कौन सी प्रॉब्लम आएगी इसके बारे में आपको पहले से ही पता होना चाहिए।

यानी कि प्रॉब्लम का सलूशन आपको पहले से ही तैयार करके रखना होगा।

यानी कि अगर आपके टीम में किसी को भी यह पता नहीं है कि इस गोल को अचीव करने में जो प्रॉब्लम आएगी उसका सलूशन क्या है वह सलूशन आपको पता होना चाहिए।

5. Change adapt

यानी कि परिस्थितियों के अनुसार अपने आपको बदलने की योग्यता।

ऐसे बहुत सारे लोग हैं जिनका बिजनेस किसी ना किसी कारणवश पूरी तरह से खत्म हो जाता है।

लेकिन कुछ लोग ऐसे होते हैं जो परिस्थितियों के अनुसार अपने आपको बदल लेते हैं उनका बिज़नेस कभी भी खत्म नहीं होता है।

लेकिन जो लोग परिस्थितियों का दोष देते हैं वह लोग अपने बिजनेस के साथ साथ खुद को भी पूरी तरह से बर्बाद कर लेते हैं।

इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि एक अच्छे लीडर को परिस्थितियों के अनुसार खुद को बदलने की योग्यता होनी चाहिए।

तो अगर आप एक अच्छा लीडर बनना चाहते हैं तो इस 5 रोल को आपको निभाना पड़ेगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Want to achieve any goal in life then do these 5 things जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य हांसिल करना है तो यह 5 काम जरुर करें) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Want to achieve any goal in life then do these 5 things जिन्दगी में कोई भी लक्ष्य हांसिल करना है तो यह 5 काम जरुर करें) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment