Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग क्यूँ करनी चाहिए जानिए यह 5 मुख्य कारण

Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को बताऊंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग सबको क्यों करनी चाहिए?

इसका पांच रीजन भी इस लेख में मैं आपसे भी को बताऊंगा।

Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling-min

Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling

महत्वपूर्ण बिन्दू

1. An opportunity to earn extra cashe अतिरिक्त स्ट्रा कैश कमाने का अवसर

डायरेक्ट सेल्लिंग आपको एक ऐसी अपॉर्चुनिटी देती है जिसकी वजह से आप अपना जॉब के साथ-साथ भी एक्स्ट्रा इनकम इस बिजनेस से जरनेट कर सकते हैं।

इसको मैं आप सभी को एक उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा,

मान लीजिए कि आप सुबह के 9:00 बजे से शाम को 5:00 बजे तक जॉब कर रहे हैं।

उसके बाद आपके पास जो भी टाइम बचता है उसके हिसाब से आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को ज्वाइन कर सकते हैं और इस बिजनेस से आप जो भी इनकम जरनेट करेंगे वह एक एक्स्ट्रा इनकम होगा।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाहूंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग को आप पार्ट टाइम में भी कर सकते हैं।

लेकिन मैं आपको यह बता दूं कि आप जब भी डायरेक्ट सेल्लिंग पार्ट टाइम में स्टार्ट कीजिए तो आप इस बिजनेस को सिर्फ टाइमपास के लिए ज्वाइन मत कीजिए।

आप इस बिजनेस को पूरे दिल से कीजिए पूरी मेहनत के साथ कीजिए।

इसीलिए यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस आपके लिए एक अपॉर्चुनिटी हो सकती है एक्स्ट्रा इनकम अर्न करने के लिए।

2. Residual income अवशिष्ट आय

Extra income और Residual income इनकम में थोड़ा सा डिफरेंट होता है।

Residual income वह इनकम होती है कि जब आप अर्लीयल एफर्ट डालें किसी काम के अंदर तब आपके पास इनकम आना स्टार्ट होती है।

इसको एक उदाहरण के माध्यम से समझते हैं,

जैसे कि आप अपना एक ग्रुप बनाते हैं और आप अपना एक पावरफुल डाउन लाइन क्रिएट करते हैं जो व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को, आपके सर्विस को सेल करने में मदद करता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

तो उस पावरफुल डाउन-लाइन से जितने भी सेल होती है उसका बेनिफिट आपको भी मिलता है।

इसलिए डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस आपके लिए एक रेसीडुएल इनकम का भी रोल प्ले कर सकती है।

इस बिजनेस में स्टार्टिंग में आपको थोड़ा मेहनत ज्यादा करनी पड़ेगी, लेकिन एक टाइम ऐसा भी आएगा जब आपको पैसा ज्यादा मिलने लगेंगे।

और आपकी इनकम ज्यादा हो जाएगी और आपका वर्क लोड बिल्कुल कम हो जाएगा।

इसको फाइनेंशियल फ्रीडम भी बोला जाता है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

यानी कि आप कहीं भी कोई भी पार्टी या कोई भी फंक्शन को इंजॉय कर रहे होंगे और जो आपकी टीम है वह आपके लिए ऑटोमेटेकली वर्क कर रही होगी और आपका इनकम जरनेट हो रही होगी इसलिए इसको बोला जाता है रेसीडुएल इनकम।

3. Huge demand for an excellent product एक उत्कृष्ट उत्पाद की भारी मांग

जो डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर टॉप कंपनी है वह सिर्फ इसलिए फेमस है क्योंकि उस कंपनी का जो प्रोडक्ट है ,जो क्वालिटी है वह एक्सीलेंट है।

इसीलिए उनकी प्रोडक्ट और सर्विस का डिमांड ज्यादा होता है।

आप किसी भी टॉप कंपनी के बारे में जब देखेंगे तो आपको यह देखने को मिलेगा कि उसके पास कुछ ना कुछ यूनिक जरूर है।

इसलिए डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी को एक्सीलेंट प्रोडक्ट के लिए भी जाना जाता है।

4. Live a rewarding life एक पुरस्कृत जीवन जिएं

डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी आपको एक अपॉर्चुनिटी देती है अपने आपको डेवेलप करने के लिए।

अगर आप कोई जॉब कर रहे होते हैं तो वहां पर आपकी जो डेवलपमेंट साइकिल होती है वह स्टॉक हो जाती है।

लेकिन डायरेक्ट सेल्लिंग एक ऐसी कंपनी है जो आपको हमेशा ग्रो करने के लिए यह अपॉर्चुनिटी देती है।

यहां पर आपका

  • Communication Skill
  • Human Behaviour
  • Speaking Skill
  • Stage Fear
  • Self Growth

यह सारी चीजें आपको डायरेक्ट सेल्लिंग के अंदर सीखने को मिलती है।

सबसे इंपॉर्टेंट बातें जो आपको डायरेक्ट सेल्लिंग सिखाती है वह है आपका खुद का सेल्फ डेवलपमेंट जो आपको मदद करता है दुनिया की किसी भी फील्ड में सक्सेस हासिल करने के लिए।

5. Leveraging

डायरेक्ट सेल्लिंग आपको एक मौका देती हैं आप अपने टाइम को Leveraging कर सकते हैं।

तो इसको मैं आप सभी को उदाहरण के माध्यम से समझाना चाहूंगा कि कैसे आप अपने टाइम को Leveraging कर सकते हैं?

मान लीजिए कि जो Jio की कंपनी है उसमें लगभग 100000 लोग काम कर रहे होंगे,

तो मन के चलिए अगर एक व्यक्ति एक दिन में एक घंटा भी काम करता है तो उस Jio कंपनी में 1 दिन में 100000 घंटे काम होते हैं।

यानी कि आप अपने टाइम को डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी के अंदर Leveraging कर सकते हैं।

आप अपने साथ जिस भी डाउन लाइन को काम करने के लिए हायर करते हैं,

जिसको आप बिजनेस अपॉर्चुनिटी देते हैं ,जो आपके साथ काम करना शुरू करते है।

वह आपके लिए ऐसैट्स के जैसे काम करता है वह जब भी काम करेंगे उसका बेनिफिट आपको जरूर मिलेगा।

मान लीजिए कि अगर आप कहीं कोई पार्टी इंजॉय कर रहे हैं और उस टाइम आपकी टीम जो काम कर रही होती है, आपके डाउन लाइन जो काम करते हैं उसका बेनिफिट आपको डायरेक्टली मिल जाता है।

बस आपका काम है उनको समय-समय पर मोटिवेट करते रहना और अपने बिजनेस के बारे में वह सारी जानकारी देना।

जो उनके लिए जरूरी है जो आपके बिजनेस को ग्रोथ करने के लिए जरूरी है।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग क्यूँ करनी चाहिए जानिए यह 5 मुख्य कारण) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Top 5 Reasons Why Everyone Should Do Direct Selling सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग क्यूँ करनी चाहिए जानिए यह 5 मुख्य कारण) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment