Top 5 Best Business Idea for Village गाँव में सबसे ज्यादा चलेंगे ये 5 बिज़नेस

आज के इस लेख में मैं आप सभी को Top 5 Best Business Idea for Village के बारे में बताऊंगा, जिसको आप गांव से ही शुरु कर सकते हैं और इसमें आपका बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा।

Top 5 Best Business Idea for Village-min

1. Poultry farm मुर्गीपालन फार्म

महत्वपूर्ण बिन्दू

यदि आप गांव में रह रहे हैं तो आप पोल्ट्री फार्म खोल सकते हैं, क्योंकि आज के समय में तो हर व्यक्ति छोटी-छोटी त्योहारों पर भी या छोटी-छोटी पार्टी पर भी ज्यादा मुर्गियों का ऑर्डर दे देते हैं।

और यही कारण है कि आज के समय में चिकन का डिमांड बहुत ही ज्यादा हो गया है।

आप पोल्ट्री फार्म खोल कर अपने गांव में छोटी-छोटी दुकानों पर भी सप्लाई कर सकते हैं और थोक या खुदरा बिक्री का भी प्रचार कर सकते हैं।

लेकिन सबसे पहले तो आपको पोल्ट्री फार्म खोलने से पहले इसके बारे में पूरी जानकारी लेनी होगी।

2. Dairy farming दूध उत्पादन

आज के समय में तो हर व्यक्ति के घर में सबसे जरूरी चीज है दूध चाहे गांव हो या शहर हर घर में प्रतिदिन दूध की जरूरत पड़ती है।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

ऐसे में आप चाहे तो एक डेयरी फार्म खोलकर प्रतिदिन 30 से 40 घरों में दूध का सप्लाई कर सकते हैं।

इससे महीने का कम से कम ₹40000 से ₹50000 कमा सकते हैं।

अगर आप इस बिजनेस को और अच्छा बनाना चाहते हैं और बड़ा बनाना चाहते हैं तो इससे 1 लाख रुपये महीने का कमा सकते हैं।

3. Computer training institute & common service center कंप्यूटर प्रशिक्षण संस्थान और सामान्य सेवा केंद्र

आज के समय में तो गांव के भी हर बच्चा कंप्यूटर का शिक्षा लेना चाह रहा है और कंप्यूटर से जुड़ना चाह रहा है।

ऐसे में अगर आप कंप्यूटर सर्विस सेंटर खोलते हैं तो अपने गांव के बच्चों को भी कंप्यूटर के बारे में सिखा सकते हैं और अपने गांव में अपने गांव के लोगों के कुछ मदद भी कर सकते हैं।

जैसे कि जब गांव में लोगों को मोबाइल रिचार्ज करवाना होता है ,इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट करना होता है तो उनको गांव से कहीं दूर जाना पड़ता है।

ऐसे में अगर आप लोगों के मोबाइल में रिचार्ज करेंगे, इलेक्ट्रिक बिल पेमेंट करेंगे , टिकट बुकिंग करेंगे, फॉर्म ऑनलाइन ,लेमिनेशन और लोगों को आधार कार्ड से पैसा निकालने में भी मदद कर सकते हैं।

इससे आपका बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा और आप का मुनाफा बहुत अच्छा होगा इसको आप गांव में कर सकते हैं।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

4. Thermocol plate making business थर्मोकोल प्लेट बनाने का व्यवसाय

थर्माकोल प्लेट का डिमांड गांव या शहर हर जगह पर होता है चाहे छोटी पार्टी हो या शादी हो।

इस प्लेट की सबसे खास बात यह है कि ना तो इसको छोड़ने का झंझट रहता है और ना ही इसे गिरकर टूटने का डर रहता है।

और यही वजह है कि इस प्लेट का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गया है।

तो ऐसे में आप यह बिजनेस अपने गांव में शुरू कर सकते हैं इसे आपका बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा।

5. R.O water supplier आर.ओ. जल आपूर्तिकर्ता

गांव में तो पानी की इतनी दिक्कत नहीं होती है, लेकिन ऐसे में अगर आप R.O. वाटर मशीन लगाते हैं तो गांव के लोग भी पाने के लिए आपके पास ही आएंगे।

हमारे साथ टेलीग्राम पर जुड़ें

और आप अपने आस पास के मार्केट में या ऑफिस में या स्कूल कॉलेज में भी पानी पहुंचा सकते हैं।

या शादी पार्टी में भी आप पानी का सप्लाई करके अच्छा खासा पैसा कमा सकते हैं।

इससे भी आपका बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा और यह बिजनेस बहुत अच्छा चलेगा आपके गांव में ही।

आप इस बिजनेस को अपने पूंजी के अनुसार और के बड़ा कर सकते हैं।

क्योंकि पानी का जरूरत तो हर किसी को है तो ऐसे में R.O मशीन अगर आप लगाएंगे तो लोग आपके पास से ही पानी लेकर जाएंगे और इससे आपका बहुत ही अच्छा मुनाफा होगा।

यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Top 5 Best Business Idea for Village गाँव में सबसे ज्यादा चलेंगे ये 5 बिज़नेस) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।

ताकि वह सभी लोग भी (Top 5 Best Business Idea for Village गाँव में सबसे ज्यादा चलेंगे ये 5 बिज़नेस) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।

आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।

इसे भी पढ़ें

आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।

अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये

नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी
टेलीग्राम चैनल
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी
टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन
ज्वाइन करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज फॉलो करें
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुपज्वाइन करें

Angesh Kumar Gond | Blogger | YouTuber, Hello Guys, मेरा नाम अंगेश कुमार गोंड हैं । मैं एक ब्लॉगर और youtuber हूं । मेरा दो YouTube चैनल है । एक Angesh Kumar Gond जिस पर एक लाख से अधिक सब्सक्राइबर हैं और दूसरा AG Digital World यह मेरा एक नया चैनल है जिस पर मैं लोगों को ब्लॉगिंग और यूट्यूब के बारे में सिखाता हूं, कि कैसे कोई व्यक्ति जीरो से शुरुआत करके एक अच्छा खासा यूट्यूब चैनल और वेबसाइट बना सकता है । Thanks.

Leave a Comment