आज के इस लेख में हम भारत के 10 सबसे बड़े Networkers ( Top 10 networkers in India 2022 ) के बारे में बात करेंगे । यदि आप सभी यह जानना चाहते हैं कि इस समय भारत के 10 सबसे बड़े Networkers कौन हैं और वे सभी किस कंपनी में काम करते हैं तो आप हमारे इस लेख ( Top 10 networkers in India 2022) को अंत तक जरूर पढ़ें ।
क्योंकि इस लेख में Top 10 networkers in India 2022 के बारे में मैंने बिल्कुल विस्तार से बात किया है । तो चलिए देखते हैं Top 10 networkers in India 2022 के लिस्ट में कौन-कौन है ?
Network Marketing या Direct Selling के बारे में
महत्वपूर्ण बिन्दू
Network Marketing या Direct Selling 21वीं सदी का सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग बिजनेस अपॉर्चुनिटी में से एक है । इस समय Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री से इस दुनिया में सबसे ज्यादा करोड़पति निकलते हैं ।
Direct Selling क्या है ?
Direct Selling एक प्रकार का C to C बिजनेस है । मतलब ये की इसमें सीधे कंपनि से कस्टमर को जोड़ दिया जाता है और जो भी बीच का मार्जन होता है उसको डिस्ट्रीब्यूटर में बांट दिया जाता है । इसी कंसेप्ट को Network Marketing या Direct Selling कहते हैं । जिसको अपनी निचे दी गई इमेज में देख सकते हैं ।
Direct Selling एक ऐसा व्यवसाय है जिसे कोई भी व्यक्ति अपने समय के अनुसार कर सकता है । इस इंडस्ट्री में आपको काम करने के लिए किसी भी प्रकार की विशेष योग्यता की कोई आवश्यकता नहीं है । चाहे आप किसी भी उम्र के हो या आपका क्वालिफिकेशन कम है या ज्यादा इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता । इस बिजनेस में कामयाब होने के लिए बस आपके अंदर जोश, जुनून और कुछ कर गुजरने का जज्बा होना चाहिए ।
इस समय पूरी दुनिया में करोड़ों ऐसे लोग हैं जो Network Marketing या Direct Selling बिजनेस से अपने कैरियर को बहुत अधिक इंप्रूव कर रहे हैं और आगे बढ़ रहे हैं । यदि आप भी इस इंडस्ट्री का हिस्सा बनना चाहते हैं तो यह समय आपके लिए बिल्कुल उचित है । क्योंकि आप इस समय में शुरुआत करके अपने भविष्य को Direct Selling के माध्यम से बना सकते हैं ।
” पूरी दुनिया में 120 मिलियन लोग Network Marketing या Direct Selling इंडस्ट्री में काम करते हैं । इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि इस इंडस्ट्री में 74 प्रतिशत केवल महिलाएं काम करती हैं और मात्र 26 प्रतिशत पुरुष काम करते हैं । “
2025 आते आते भारत में टोटल 1 करोड़ 80 लाख डायरेक्ट सेलर हो जाएंगे और यह इंडस्ट्री 2025 तक 64500 करोड की हो जाएगी । तो आप सोच सकते हैं की इस इंडस्ट्री में आपके लिए कीतना अधिक मौका है जहां से आप काम करके अपने भविष्य को उज्जवल बना सकते हैं ।
Top 10 Networkers in India 2022
- Surya Sinha
- Surendra Vats
- Narsi Grewall
- Dr. Surekha Bhargava
- Mahipal Singh
- Deepak Bajaj
- Harshvardhan Jain
- Pushkar Raj Thakur
- Sidhdharth Singh
- Sonu Sharma
नोट : – यहां पर हमने जिन टॉप 10 लोगों को लिया है, इन सभी लोगों का महीने की कमाई दस लाख से लेकर के एक करोड़ के आसपास है। यह लोग डायरेक्ट सेलिंग के अलावा और भी कई तरीके से पैसे कमाते हैं। हमने यहां पर किसी की भी एग्जैक्ट कमाई के बारे में बात नहीं किया है । क्योंकि डायरेक्ट सेलिंग के अंदर कोई भी इनकम फिक्स नहीं होता है, वह घटता बढ़ता रहता है।
10. Surya Sinha
सूर्या सिन्हा डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की एक जानी मानी हस्ती हैं । इन्होंने अभी तक डायरेक्ट सेलिंग के ऊपर कई सारी किताब लिखी हैं जो आप अमेजॉन और फ्लिपकार्ट से खरीद करके बढ़ सकते हैं।
सूर्या सिन्हा सर डायरेक्ट सेलिंग में काफी समय से काम कर रहे हैं और इन्होंने डायरेक्ट सेल्लिंग के माध्यम से बहुत सारा पैसा और बहुत सारा नाम कमाया है। आज के टाइम में यूट्यूब पर सूर्या सिन्हा सर का बहुत सारा वीडियो मिल जाएगा जिसको आप देख सकते हैं और सीख सकते हैं।
सूर्या सिन्हा सर फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट (FLP) कंपनी में काम करते हैं और यह हर महीने यहां से बहुत ज्यादा पैसा कमाते हैं। इसके अलावा इनके पास कमाई की और भी बहुत सारे सोर्स हैं जैसा कि मैंने बताया आपको कि इन्होंने डायरेक्ट सेलिंग ऊपर कई सारी किताबें लिखी है।
इनका यूट्यूब पर विनर्स ट्रैक परिवार ( Winnerz Track Pariwar ) के नाम से एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर यह सक्सेसफुल नेटवर्कर का इंटरव्यू लेते हैं । उन्होंने क्या-क्या गलतियां किया है और उनसे कैसे सीखे ताकि वे सभी गलती आप ना दोहराएँ और आप अपने जीवन में एक सफल नेटवर्कर बन पायें। सूर्या सिन्हा सर के यूट्यूब के डिटेल्स के बारे में आप नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
9. Surendra Vats
सुरेंद्र वत्स एक नेटवर्क मार्केटर्स के अलावा एक सक्सेसफुल यूट्यूबर भी हैं। अपने यूट्यूब चैनल पर डायरेक्ट सेलिंग में सफल हो गए लोगों का इंटरव्यू लेते हैं जोकि बहुत ज्यादा ज्ञानवर्धक होता है।
इन सभी को देख कर के आप डायरेक्ट सेलिंग के क्षेत्र में बहुत अधिक सफल हो सकते हैं। क्योंकि आपको यहां पर वे सभी चीजें वे सभी गलतियां सीखने को मिलते हैं जो लोग पहले से कर चुके होते हैं ताकि आप उनके बारे में देख करके समझ सके और उन गलतियों को ना दोहराएँ है और अपने जीवन में सफल हो सके।
सुरेंद्र वत्स आरसीएम (RCM) कंपनी के अंदर काम करते हैं और इस कंपनी में वे एक बहुत अच्छे मुकाम पर हैं।
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में सुरेंद्र वत्स सर का बहुत बड़ा योगदान है। इन्होंने अपनी टीम के साथ काफी समय तक डायरेक्ट सेलिंग रेगुलेशन के ऊपर में काम किया है जिसके परिणाम स्वरूप सितंबर 2016 में डायरेक्ट सेलिंग गाइडलाइन जारी हुई थी।
इस समय यह डायरेक्ट सेलिंग और यूट्यूब को मिला करके लाखों रुपए महीना कामाते हैं। आप इनके यूट्यूब के बारे में नीचे दिए गए इमेज में देख सकते हैं।
8. Narsi Grewal
सेफ शॉप कंपनी में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले हैं लीडर में से नंबर वन लीडर हैं नरसी ग्रेवाल सर। यह पिछले कई सालों से सेफ शॉप कंपनी के अंदर काम कर रहे हैं और वहां से लाखों रुपए महीने कमाई कर रहे हैं।
सेफ शॉप के अलावा नरसी ग्रेवाल सर का अपना एक यूट्यूब चैनल भी है जहां पर यह सेफ शॉप के प्रोग्राम के वीडियो को अपलोड करते हैं जहां से लोग वीडियो को देख कर के बहुत अधिक मोटिवेटेड हो जाते हैं। इनके यूट्यूब चैनल का डिटेल्स आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
7. Dr. Surekha Bhargava
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की सफलतम लेडीस सुरेखा भार्गव जी मोदी केयर लिमिटेड (Modi Care limited) कंपनी में काम करती हैं। इस समय डायरेक्ट सेलिंग में काम कर रहे लाखों महिलाओं के प्रेरणा स्रोत हैं।
सुरेखा भार्गव जी मोदी केयर लिमिटेड कंपनी के टॉप earners में से एक है। इन्होंने यहां से बहुत अच्छी कमाई की है और यह हर महीने मोदी केयर लिमिटेड से लाखों रुपए कमाई करती हैं।
सुरेखा भार्गव जी का नेटवर्क मार्केटिंग के अलावा अपना एक YouTube चैनल भी है जहाँ पर वो ट्रेनिंग वीडियोस अपलोड करती हैं । इसको देख करके आप सफल हो सकते हैं। इनके यूट्यूब चैनल का डिटेल आप नीचे देख सकते हैं।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
6. Mahipal Singh
महिपाल सर डायरेक्ट सेलिंग की फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी एडब्ल्यूपीएल कंपनी में काम करते हैं। यह एडब्ल्यूपीएल कंपनी के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले लीडर हैं । आपको जानकर आश्चर्य होगा की इनके पास में भारतीय डायरेक्ट सेलिंग की सबसे ज्यादा महंगी कार है, जिसकी कीमत लगभग ₹20000000 के आसपास है जो कि आप नीचे देख सकते हैं।
आप इनके बारे में और जानने के लिए यूट्यूब पर सर्च कर सकते हैं, जहां पर आपको इनके बारे में बहुत सारे वीडियोस मिल जाएंगे जिसको देख कर के आप इनके बारे में और जानकारी ले सकते हैं।
महिपाल सर एडब्ल्यूपीएल कंपनी के माध्यम से लाखों रुपए महीने की कमाई करते हैं जो कि सभी डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में काम करने वालों के लिए एक बड़ा प्रेरणा का स्रोत है।
5. Deepak Bajaj
एक सफल लीडर, एक सफल YouTuber और एक सफल लेखक दीपक बजाज सर एम.आई. लाइफस्टाइल कंपनी के सफलतम लीडर हैं। इस समय दीपक बाजाज सर का दो किताब बहुत अधिक फेमस है जिसको आप ऐमेज़ॉन और फ्लिकार्ट से खरीद सकते हैं।
इन सभी किताब को पढ़ने के बाद से एक फ्रेशर भी सफल बन सकता है। इस किताब का नाम है “बनिए नेटवर्क मार्केटिंग मिलेनियर” यह किताब अपने आप में किसी भी डायरेक्ट सेलिंग में काम करने के लिए एक बहुत बड़ा टूल है।
इसके अलावा दीपक बजाज सर एक सफल यूट्यूबर भी हैं और इनका डायरेक्ट सेलिंग के ऊपर बहुत ही शानदार कोर्स है जो आप इनके यूट्यूब चैनल के माध्यम से या फिर इनकी वेबसाइट के माध्यम से देख सकते हैं।
यह सभी अपने सभी सोर्सेज से लाखों रुपए महीने की कमाई करते हैं। इनके यूट्यूब चैनल के बारे में आप नीचे इमेज में देख सकते हैं।
4. Harshvardhan Jain
एक बहुत बड़े मोटिवेशनल स्पीकर और डायरेक्ट सेलर हर्षवर्धन जैन सर एम.आई. लाइफस्टाइल कंपनी में काम करते हैं। उस कंपनी के टॉप earners में से एक हैं। हर्षवर्धन जैन सर की विडियो अपने आप में किसी ट्रेनिंग से कम नहीं है जो कि बिल्कुल फ्री में मिलता है जिसे आप इनके YouTube चैनल पर देख सकते हैं । इनके यूट्यूब चैनल का डिटेल आप नीचे image में देख सकते हैं।
हर्षवर्धन जैन सर यूट्यूब और डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से आज के टाइम में लाखों रुपए महीने की कमाई करते हैं। यदि आप भी एक सफल लीडर बनाना चाहते हैं तो हर्षवर्धन जैन सर के ट्रेनिंग वीडियोस यूट्यूब पर जरूर देखें जहां से आपको सफल होने के लिए बहुत सारे वीडियोस मिलेंगे जिसको आप अपने जीवन में अपनाकर के सफल हो सकते हैं और सब ऊंचाइयों को छू सकते हैं।
3. Pushkar Raj Thakur
पुष्कर राज ठाकुर सर ने डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से बहुत ही कम समय के अंदर अपनी एक नई पहचान बनाया है और करोड़पति बन कर दिखाया है। इस समय पुष्कर राज ठाकुर सर डायरेक्ट सेलिंग में काम नहीं करते हैं इनका अपना खुद का बिजनेस है और उसके साथी है इनका कई यूट्यूब चैनल भी है जिसके माध्यम से यह हर महीने लाखों रुपए की कमाई करते हैं।
आप इनके युटुब चैनल का डिटेल नीचे दिए हुए इमेज में देख सकते हैं। पुष्कर राज ठाकुर सर का एक स्लोगन है गो सेल्फमेड ( GoSelfmade ) इसका मतलब यह हुआ की अपने दम पर अमीर बनना और इन्होंने वह काम खुद करके दिखाया है और तब जाकर के दूसरों को भी बताते हैं कि कैसे कोई व्यक्ति अपने दम पर अमीर बन सकता है और अपने जीवन में वह जो चाहे वह अचीव कर सकता है।
यह अपने चैनल के माध्यम से कई अलग-अलग प्रकार की ट्रेनिंग देते हैं जो कि बिल्कुल फ्री होते हैं इसके अलावा इनका कोर्स भी है जो आप इनकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं और बहुत कुछ सीख सकते हैं।
2. Siddharth Singh
वेस्टीज कंपनी के सबसे पुराने और सबसे अधिक कमाई करने वाले लीडर में से एक है सिद्धार्थ सिंह सर। अभी तक पूरे डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री के अंदर सबसे हाईएस्ट चेक वेस्टिज कंपनी के माध्यम से इनको ही मिला है।
यह डायरेक्ट सेलर के साथ-साथ एक सफल ट्रेनर हैं । इस समय यूट्यूब पर इनकी हजारों ट्रेनिंग के वीडियो मिल जाएंगे जो कि बिल्कुल फ्री में देख कर के बहुत कुछ सीख सकते हैं और अपने डायरेक्ट सेलिंग के करियर में ग्रो कर सकते हैं। जिसके माध्यम से आप अपने जीवन में काफी सफल बन सकते हैं।
1. Sonu Sharma
डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में काम करने वाला शायद ही ऐसा कोई व्यक्ति हो जो सोनू शर्मा सर के बारे में ना जानता हो या फिर ना सूना हो। सोनू शर्मा सर वेस्टिज कंपनी में काम करते हैं और यह एक बहुत बड़े ट्रेनर हैं।
सोनू सर डायरेक्ट सेलिंग के अलावा और बहुत सारे ट्रेनिंग करवाते हैं। सोनू शर्मा सर का एक यूट्यूब चैनल है जहां पर आप बिल्कुल फ्री में नेटवर्क मार्केटिंग और डायरेक्ट सेलिंग से जुड़ी ट्रेनिंग देख सकते हैं और खुद को और अपने टीम को आगे बढ़ा सकते हैं।
सोनू शर्मा सर नेटवर्क मार्केटिंग के साथ-साथ युटुब और फेसबुक से भी लाखों रुपये महिना कमाते हैं। यदि आप अपने जीवन में सफल होना चाहते हैं तो आपको सोनू शर्मा सर का ट्रेनिंग वीडियोस जरूर अटेंड करनी चाहिए जो कि आप उनके यूट्यूब चैनल पर देख सकते हैं। इनके यूट्यूब चैनल का डीटेल निचे image में देख सकते हैं।
निष्कर्ष
आज के इस लेख में हमने जाना की इस समय भारत के 10 सबसे बड़े Networkers ( Top 10 Networkers in India 2022 ) कौन हैं। मुझे पूरा उम्मीद है कि आप सभी को आज का हमारा यह लेख Top 10 Networkers in India 2022 महीने की कमाई करोड़ों में Top 10 Direct Sellers in India 2022 बहुत पसंद आया होगा।
यदि हमारा यह लेख आप सभी को पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख Top 10 Networkers in India 2022 महीने की कमाई करोड़ों में Top 10 Direct Sellers in India 2022 को अपने सभी दोस्तों के साथ में शेयर करें ताकि वह लोग भी इसके बारे में जान सके ।
इसे भी पढ़ें
- No.1 Direct Selling Company in India 2022 or No.1 Network Marketing Company in India 2022
- Top 10 Direct Selling Company in India 2022 No.1 Network Marketing Company in India 2022
- Top 10 Direct Selling and Network Marketing Companies in India 2022 in Hindi
- Top 10 Network Marketing Book in Hindi 2022 10 किताबें
- मानहानि का केस क्या होता है ? क्या है राहुल गांधी का चौकीदार चोर है का मामला ?
आपका बहुत-बहुत धन्यबाद ।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |