Top 10 Direct Selling Companies in The World. जब भी कोई व्यक्ति किसी भी इंडस्ट्री में काम करता है तो वह व्यक्ति उस इंडस्ट्री से जुड़ी हुई अलग-अलग प्रकार के जानकारी रखता है। इसी बात को ध्यान रखते हुए आज के इस लेख में मैं आप सभी को दुनिया की 10 सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग या नेटवर्क मार्केटिंग कंपनी के बारे में बताऊंगा।
जिसके बारे में जानने के बाद आप यह समझ पाएंगे कि वास्तव में डायरेक्ट सेलिंग दुनिया के अंदर कितना अधिक ग्रो कर चुका है और भारत के मुकाबले जो विदेशी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनियां है कितना आगे हैं।
इन सभी 10 कंपनियों में से कुछ ऐसी कंपनियां है जो अपना व्यवसाय भारत में भी करती हैं और आपने कहीं न कहीं इन कंपनियों का नाम भी सुना होगा। यदि आप किसी भी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में काम कर रहे हैं या फिर करने के बारे में सोच रहे हैं तो आपको यहां से जान पाएंगे की इस समय दुनिया के 10 सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है।
वैसे देखा जाए तो इस समय में पूरी दुनिया के अंदर लाखो डायरेक्ट सेलिंग कंपनियां हैं और हर कंपनी अपने आप में अच्छी होती हैं। ऐसा नहीं है कि कोई कंपनी खराब होती है अगर कुछ कंपनियों को छोड़ दें तो लगभग-लगभग सारी कंपनियां किसी न किसी अच्छे उद्देश्य के साथ और अच्छे प्रोडक्ट के साथ मार्केट में शुरू होती हैं।
उन सभी कंपनियों में से मैंने यहां पर केवल दुनिया के 10 सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी को लिया है जो कि पिछले साल जिनका रिवेन्यू सबसे ज्यादा रहा है। उसी के आधार पर इन कंपनियों का नम्बरिंग दिया गया है।
तो चलिए देखते हैं दुनिया के 10 सबसे बड़ी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी कौन सी है।
Top 10 Direct Selling Companies in The World
1. Amway
Amway कंपनी एक अमेरिकन कंपनी है और यह एक डायरेक्ट सेलिंग मॉडल पर काम करती है। Amway की स्थापना 1959 में Jay Van Andel and Richard Devos ने किया था।
Amway कंपनी इस समय पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री की सबसे नंबर वन कंपनी है। आज के समय में Amway कंपनी के अंदर हेल्थ केयर, ब्यूटी केयर, होम केयर और पर्सनल केयर से जुड़ी सभी बेस्ट प्रोडक्ट उपलब्ध है।
यह कंपनी दुनिया के 100 देशों में सफलतापूर्वक अपना व्यवसाय कर रही हैं।
Amway कंपनी का पिछले साल का रेवेन्यू 8.5 बिलियन डॉलर ( US$ 8.5 Billion ) है।
2. Herbleife
हर्बल लाइफ कंपनी की स्थापना 1980 में की गई थी। आज के समय में हर्बल लाइफ कंपनी दुनिया के 100 देशों से भी अधिक देशों में अपना व्यवसाय कर रही है।
यह कंपनी मुख्य रूप से न्यूट्रिशन और हेल्थ केयर प्रोडक्ट्स के क्षेत्र में काम करती है। इस कंपनी के सभी प्रोडक्ट बहुत ही अच्छे होते हैं और यह कंपनी आज के समय में पूरी डायरेक्ट सेलिंग इंडस्ट्री में एक लीडिंग कंपनी है।
हर्बल लाइफ कंपनी की पिछले साल का रेवेन्यू 5.5 बिलियन डॉलर ( US$ 5.5 Billion ) है।
3. Verwerk
Verwerk अंतरराष्ट्रीय स्तर के सबसे पुरानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक कंपनी है इस कंपनी की स्थापना 1883 में हुई थी। अभी तक की सबसे पुरानी डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है।
यह कंपनी मुख्य रूप से होम केयर प्रोडक्ट के अंदर डील करती है।
इस कंपनी का लास्ट ईयर का रेवेन्यू 4.1 बिलियन डालर ( US$ 4.1 Billion ) है।
4. Oriflame
ओरिफ्लेम कंपनी स्वीडन की कंपनी है। इस कंपनी की स्थापना आज से 53 साल पहले सन 1967 में स्वीडन में हुआ था। इस कंपनी के फाउंडर दो भाई हैं जिनका नाम Jonas Af and Robert Af Jacknick है।
यह कंपनी NASDAQ पर 2004 में लिस्ट हुई थी। इस कंपनी पर कोई व्यक्ति आराम से ट्रेड कर सकता है और अपना पैसा भी इन्वेस्ट कर सकता है।
यह कंपनी मुख्य: रूप से ब्यूटी केयर और पर्सनल केयर के क्षेत्र में काम करती हैं। Oriflame एक बहुत ही सुप्रसिद्ध डायरेक्ट सेलिंग कंपनी है जोकि दुनिया के कई देशों में अपना व्यापार सफलतापूर्वक कर रही हैं।
5. Natura
Natura ब्राजील की नंबर वन कॉस्मेटिक मैन्युफैक्चरर कंपनी है। यह कंपनी सन 1969 में स्थापित की गई थी । आज के समय यह कंपनी दुनिया के कई देशों में 7000 से अधिक कर्मचारियों के साथ काम कर रही हैं।
आज के समय में इस कंपनी के अंदर पूरी दुनिया में डेढ़ करोड़ (1.5Cr.) से अधिक डायरेक्ट सेलर्स हैं जो इस कंपनी के उत्पाद को पूरी दुनिया के अंदर सेल्स कर रहे हैं और बढ़ावा दे रहे हैं।
Natura कंपनी की लास्ट ईयर के रेवेन्यू 3.6 बिलियन डॉलर है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
6. Avon Pvt. Ltd.
एवन कंपनी पिछले 130 सालों से मार्केट में काम कर रही हैं और यह दुनिया के टॉप डायरेक्ट सेलिंग कंपनी में से एक कंपनी है । इस कंपनी के पास आज के समय में पूरी दुनिया में करोड़ों एडवाइजर है और यह कंपनी दुनिया के 100 से अधिक देशों में अपना व्यवसाय करती हैं। यह कंपनी मुख्य रूप से कास्टमेटीक, स्किन केयर, फैशन और होम प्रोडक्ट के क्षेत्र में काम करती है।
इस कंपनी का लास्ट ईयर का रेवेन्यू 3.5 बिलीयन डॉलर ( US$ 3.5 Billion ) है
7. Mary Kay Inc
Mary Kay Inc एक डायरेक्ट सेलिंग या मल्टी लेवल मार्केटिंग कंपनी है। यह कंपनी मुख्यतः ब्यूटी केयर के क्षेत्र में काम करती हैं। आज के टाइम में यह कंपनी दुनिया के कई देशों में अपना व्यवसाय करती हैं ।
इस कंपनी का मुख्य प्रोडक्ट कास्टमेटीक और ब्यूटी प्रोडक्ट है।
Mary Kay Inc कंपनी का लास्ट ईयर टोटल रिवेन्यू 2.7 बिलियन डॉलर ( US$ 2.7 Billion ) है।
7. Melaleuca
Melaluca सबसे फास्टेस्ट ग्रोइंग कंपनी में से एक कंपनी है। यह कंपनी पिछले 30 सालों से मार्केट में काम कर रही है और दिन प्रतिदिन ग्रो करती जा रहे हैं।
यह कंपनी मुख्यतः वैलनेस, पर्सनल केयर और ब्यूटी केयर क्षेत्र में काम करती हैं । आज के समय में इस कंपनी के पास में 400 से अधिक बेस्ट प्रोडक्ट है जिसके माध्यम से यह कंपनी हर रोज ग्रो करती जा रही है और बहुत ही कम समय के अंदर डायरेक्ट सेल्लिंग के टॉप 10 में अपना जगह बना ली है।
8. Nu Skin
Nu Skin दुनिया की बेस्ट कंपनी में से एक कंपनी है। यह कंपनी डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से दुनिया के कई देशों में अपना व्यापार करती हैं। आज के समय में इस कंपनी के पास में 200 से अधिक प्रीमियम गुणवत्ता वाले बेस्ट प्रोडक्ट हैं, जोकि सभी के लिए बहुत ही अच्छा प्रोडक्ट है।
हाल ही में इस कंपनी ने अपने अंदर कई और प्रकार के ब्यूटी के प्रोडक्ट्स ऐड किया है और इन सभी प्रोडक्ट को अपने टीम के मेंबर के साथ डायरेक्ट सेलिंग के माध्यम से सेल करती है।
Nu Skin कंपनी का लास्ट ईयर का रेवेन्यू 2.5 बिलीयन डॉलर ( US$ 2.5 Billion ) है।
10. Forever living Products
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट दुनिया की बेस्ट डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी में से एक कंपनी है। यह कंपनी मुख्य रूप से आयुर्वेदिक क्षेत्र में काम करती है। आज के समय में इस कंपनी के पास में आयुर्वेद से जुड़ी बहुत सारे प्रोडक्ट हैं जो कि आप इसके वेबसाइट पर जाकर देख सकते हैं। यह कंपनी भी एक विदेशी कंपनी है।
फॉरएवर लिविंग प्रोडक्ट का लास्ट ईयर का रेवेन्यू 2.3 बिलियन डालर ( US$ 2.3 Billion ) है।
नोट : – यदि आप किसी भी Direct Selling Company में अपना कैरियर बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले उस कंपनी के बारे में और उसमें काम कर रहे हैं लीडर के बारे में अपना खुद का रिसर्च जरूर करें और अपना खुद का रिसर्च करने के बाद ही जब आप संतुष्ट हो जाएँ उसके बाद ही किसी भी कंपनी में ज्वाइन करें।
क्योंकि आप किसी कंपनी के अंदर सफल तभी हो सकते हैं जब वह कंपनी ठीक हो और उस कंपनी में काम करने वाले लीडर ठीक हों इसलिए अपना रिसर्च जरूर करें।
इस लेख में हमने जाना Top 10 Direct Selling Companies in The World के बारे में.
मुझे उम्मीद है कि आप सभी को आज का मरा यह लेख Top 10 Direct Selling Companies in The World बहुत पसंद आया होगा।
यदि आप सभी को आज यह लेख पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभीलोगों के साथ जरूर शेयर करें ताकि वह लोग भी Top 10 Direct Selling Companies in The World के बारे में जान सके और समझ सकें।
इसे भी पढ़ें
- 2022 Top 50 Direct Selling Company in The World दुनियां की 50 बड़ी डायरेक्ट सेल्लिंग कम्पनीज
- America and Russia are Developing Dangerous “Killer Robots” !!
- ऐसी डायरेक्ट सेल्लिंग कंपनी का चुनाव कैसे करें जो बंद न हो Direct Selling Company in 2022
- हर स्टूडेंट्स को 2022 में Network Marketing क्यूँ ज्वाइन करनी चाहिए Why Should Every Students
- What is Black Box in Hindi हवाई जहाज का ब्लैक बॉक्स क्या होता है?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
Highricha network marketing pvt. Ltd.