Top 10 Best Business Idea with 0 Investments. बहुत ऐसे लोग हैं जिनको छोटे-छोटे बिजनेस आइडिया की जरूरत होती है।
जिसको वह व्यक्ति यह चाहता है कि कम लागत में बिना कुछ इन्वेस्ट किए घर बैठे बैठे ही उस बिजनेस को स्टार्ट कर सके।
और जिसमें हाई Potential हो, यानी कि अगर आने वाले समय में आपको उस बिजनेस को बढ़ाना है तो आप उसको बड़े लेवल पर भी कर सकें।
तो आज के इस लेख में आप सभी को यही बताऊंगा कि आप कैसे घर बैठे-बैठे बिना कुछ इन्वेस्ट किए इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
और अगर आप उसको ग्रो करना चाहतें हैं तो बड़े लेवल का स्टार्टअप भी बना सकते हैं।
तो सबसे पहले या समझ लेते हैं कि आखिर वह कौन-कौन से 10 ऐसे बिजनेस आइडिया है?
Top 10 Best Business Idea with 0 Investments
1. Delivery वितरण
आप मार्केट में देखे होंगे कि बहुत सारे Swiggy, Zomato वाले हैं मार्केट में लेकिन क्या आपको यह पता है कि जो लोकल शॉप होती है उनको आज भी प्रोडक्ट शहर में ही डिलीवर करने में बहुत ही प्रॉब्लम होती है।
अब बड़े शहरों में बहुत सारे ऐसे स्टार्टअप आ गए हैं लेकिन छोटे-छोटे शहरों में इसका कोई भी सलूशन नहीं है।
तो आज के समय में आप अपना खुद की एक डिलीवरी कंपनी बना लेते हैं जोकि शहर के अंदर ही ऑपरेट करेंगी तो वह आपकी कंपनी बहुत ही तेजी से आगे बढ़ सकती है।
आप हर डिलीवरी का 35 से ₹40 चार्ज कर सकते हैं।
इस बिजनेस में सबसे अच्छी बात यह है कि बहुत सारे रेस्टोरेंट वाले भी आपसे कनेक्ट हो जाएंगे।
क्योंकि जो भी रेस्टोरेंट जोमैटो या स्विगी में है उनको बार-बार कमीशन पे करना पड़ता है तो वह आपसे डायरेक्टली कनेक्ट हो जाएंगे।
अपने कस्टमर काऑर्डर फोन कॉल पर लेंगे और आपके सर्विस को यूज करेंगे।
प्रोडक्ट डिलीवर करने के लिए और जो डिलीवर का चार्ज है वह तो end कस्टमर को देना पड़ेगा।
तो जितने भी छोटे दुकान वाले हैं या रेस्टोरेंट्स ओनर हैं वह लोग आप से कनेक्ट हो जाएंगे।
और आप बहुत ही कम इन्वेस्टमेंट से इस बिजनेस को शुरू कर सकते हैं।
अगर एक बार आपका आईडिया पॉपुलर हो जाए तो आप अपने साथ बहुत सारे डिलीवरी ब्वॉय को रख सकते हैं।
अपना खुद का वेबसाइट भी लांच कर सकते हैं यानी कि अपना छोटे लेवल का एक स्टार्टअप बना सकते हैं।
2. Rental किराये पर देना
आप अपने घर में आसपास देखिए बहुत सारे ऐसी चीजें हैं जो आप रेंट पर दे सकते हैं।
जैसे कि आप अपना गाड़ी भी रेंट पर दे सकते हैं ,लैपटॉप या कंप्यूटर भी रेंट पर दे सकते हैं।
और इस तरीके से आप अपना movable asset से भी passive income जनरेट कर सकते हैं।
यह बिजनेस बहुत लोगों को बहुत ही कठिन लग रहा होगा लेकिन आप ऐसे बहुत लोगों को देखे होंगे जो अपना पर्सनल Activa को भी रेंट पर दे देते हैं और उससे भी उनका इनकम जारनेट हो जाता है।
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
बहुत ऐसे बड़े-बड़े स्टार्टअप भी हैं जो इस रेंटल बिजनेस के ऊपर भी अपना बहुत बड़े-बड़े स्टार्टअप क्रिएट किए हैं।
जैसे कि Flyrobe जहां से आप कोई भी कपड़ा रेंट पर ले सकते हैं और पहनने के बाद फिर वापस दे सकते हैं।
अगर एक बार यह बिजनेस अच्छा चल जाता है तो इसमें सबसे अच्छी कमाई तब होती है जब कोई भी व्यक्ति आपके प्रोडक्ट को डैमेज करता है।
तब ज्यादातर लोगों को यह डर रहता है कि अगर कोई हमारे प्रोडक्ट को डैमेज कर दिया हो तो,
लेकिन आप जब भी अपना प्रोडक्ट देते हैं यूज करने के लिए तो आप उस व्यक्ति से एग्रीमेंट साइन करा लीजिए कि अगर इस प्रोडक्ट में कुछ भी डैमेज होगा तो आप उनसे नॉमिनल फीस चार्ज कर सकते हैं।
तो इस बिजनेस में उस फीस से भी बहुत अच्छी कमाई होती है।
3. Voice over
इस दुनिया में बहुत सारे ऐसे लोग हैं जिनको वॉइस ओवर चाहिए होती है ,वॉइस रिकॉर्डिंग चाहिए होती है।
और यह काम आप सब अपने घर में ही बैठकर अपने वॉइस को रिकॉर्ड करके उस व्यक्ति को ऑडियो फाइल भेज सकते हैं।
इस ऑडियो को बनाने के लिए ही आपको पैसे मिलेंगे।
पूरे प्रोफेशन को बोलते हैं ऑडियो वॉइस ओवर करना।
इसमें तो आपको कुछ करने की जरूरत नहीं है, सिर्फ बोलने की जरूरत है अगर आपको सिर्फ अच्छे से बोलना आता है हिंदी या इंग्लिश यानी कि कोई भी रीजनल लैंग्वेज आपको बोलना आता है तो अपना ऑनलाइन इनकम जरनेट कर सकते हैं।
और इसमें सिर्फ आपको ₹600 से ₹700 का ही खर्च आएगा और वह खर्चा है आपका माइक खरीदने का।
आप माइक को खरीद कर अपने फोन से अपने वॉइस को रिकॉर्ड कर सकते हैं।
उस वॉइस को Audacity से ही अपने वॉइस को अपने हिसाब से और अच्छा बना सकते हैं और बहुत अच्छे प्राइज में सेल कर सकते हैं।
अब आप यह सोच रहे होंगे कि आखिर उसको सेल कहां पर करना है।
तो मैं आपको यह बता दूं कि एक बहुत ही अच्छी वेबसाइट है Fiverr.com जहां पर आप बेच सकते हैं।
यहां पर लोग अपना सर्विस बेचते हैं आप कोई भी रीजनल लैंग्वेज में वॉइस ओवर कर सकते हैं।
4. Gifts hampers उपहार पैकेजिंग
गिफ्ट बनाना या गिफ्ट डेकोरेट करना आज के समय में तो यह सर्विस इंस्टाग्राम पर बहुत ही ट्रेंड में है।
आप इंस्टाग्राम पर बहुत ऐसे पेज देखे होंगे जो गिफ्ट को डेकोरेट करते हैं या गिफ्ट के हैंपर्स बनाते हैं।
इस तरीके का बिजनेस आप अपने घर से ही शुरु कर सकते हैं।
सबसे अच्छी बात तो यह है कि इसमें बहुत अच्छे मार्जिन है आप गिफ्ट हैंपर्स के अंदर क्या रख सकते हैं, उसमें ज्यादा से ज्यादा आप फोटो फ्रेम रख सकते हैं, चॉकलेट रख सकते हैं या कुछ खाने पीने की चीज रख सकते हैं ,कैंडल रख सकते हैं।
यानी कि इसमें जितने सारे भी चीजें लगती है वह सारी चीज आपके लगभग ₹500 में मार्केट में बहुत ही आसानी से मिल जाएगी।
और आप मार्केट से वह सामान लाकर अपने घर पर बना सकते हैं और ₹3000 या ₹4000 में सेल कर सकते हैं।
इस बिजनेस का एक बहुत ही सिंपल प्रोसेस है पहले आप अपना खुद का ही गिफ्ट का 2 से 3 सैंपल बना लीजिए उसकी अच्छे से फोटोग्राफी कर लीजिए और अपना खुद का एक इंस्टाग्राम पेज बनाइए।
और आप के जितने फ्रेंड हैं उनको फॉलो कीजिए और कुछ दिन बाद आपको ऑर्डर आना भी शुरू हो जाएगा।
अगर यह आपका आईडिया सक्सेसफुल हो जाता है तो आप खुद का अपना ईकॉमर्स और वेबसाइट बना सकते हैं पूरी की गिफ्ट की।
5. HR Recruiter एचआर रिक्रूटर
HR का मतलब होता है ह्यूमन रिसोर्स और HR Recruiter वह होता है जो कंपनी के लिए लोगों को हायर करता है।
बहुत सारी ऐसी बड़ी बड़ी कंपनी होती है जिसमें लोगों को हायर करना होता है।
तो यह लोग HR Recruiter के पास आते हैं, कंपनी के जैसा भी व्यक्ति चाहिए वह कंपनी के रिक्वायरमेंट देखते हैं और जो भी कैंडिडेट होते हैं उनकी सीबी मैच करते हैं उनकी इंटरव्यू लेते हैं।
और उन कैंडिडेट को कंपने से कनेक्ट कर देते हैं अगर किसी भी कैंडिडेंट की जॉब लग जाती है तो इन HR Recruiter को दो तरह से इनकम जरनेट होती है।
- कंपनी वाले इनको 1 महीने की सैलरी देते ही हैं।
- जिस व्यक्ति की जॉब लगी है वह व्यक्ति भी HR Recruiter को पे करता है।
और यह काम आप लैंसिंग बेस पर भी कर सकते हैं। इसके लिए यह जरूरी नहीं है कि आपको किसी कंपनी में जॉब करना पड़ेगा आप फ्री लैंसिंग में भी HR Recruiter का काम कर सकते हैं।
जितने भी बड़ी कंपनी है उस कंपनी से कनेक्ट हो सकते हैं, आपको बहुत सारे ऐसे लोग मिल जाएंगे जिनको नौकरी की जरूरत है, उनको अच्छी कंपनी में प्लेस कराइए और दोनों पार्टी से अपने सर्विस का फीस लीजिए।
6. Vegetable delivery सब्जियों की डिलीवरी
यह Processed vegetables मेट्रो में आ चुकी है बहुत सारे लोग इस काम को कर रहे हैं।
इसका यह मतलब है कि व्यक्ति एक दिन पहले ही अपने कस्टमर से सब्जियों का आर्डर ले लेता है और आर्डर लेने के बाद उस सब्जी को जिस भी तरीके से आपके कस्टमर बोलते हैं उसी हिसाब से आपको उस सब्जी को अच्छे से धोकर काट लेना हैं और उसके बाद पैक करके अगले दिन अपने कस्टमर को डिलीवर कर देते हैं।
इसीलिए इस काम को कहते हैं प्रोसेस करके डिलीवरी करना।
इस बिजनेस मॉडल में सबसे अच्छी बात यह है कि आपको कोई भी स्टॉक नहीं रखना पड़ता है क्योंकि इसमें जो भी ऑर्डर है वह 1 दिन पहले ही मिल जाती है।
और आर्डर मिलने के बाद आप उसको मंडी से लेकर उसको प्रोसेस करके अपने कस्टमर को भेज सकते हैं।
क्योंकि आज के टाइम में बहुत ऐसे लोग हैं जिनके पास समय नहीं है।
तो जिस तरह से आप लोगों के टाइम सेव कर सकते हैं उसी तरह से आप वहां पर अपना रेवेन्यू जरनेट कर सकते हैं।
इस बिजनेस को आप बहुत ही तेजी के साथ ग्रो कर सकते हैं।
और आप अपना खुद का वेबसाइट या मोबाइल एप्लीकेशन भी बना सकते हैं ताकि आप के जितने भी कस्टमर हैं जो बड़ी-बड़ी सोसाइटी में रहते हैं जो वर्किंग प्रोफेशनल है वह डायरेक्ट आपको आपके ऐप से या आपकी वेबसाइट से ही आपको आर्डर प्लेस करें।
7. Indoor plants घरों के भीतर लगाए जाने वाले पौधे
आज के समय में बहुत ऐसे लोग हैं जो अपने घर में ही Indoor plants रखना चाहते हैं।
इसका बहुत सारा फायदा भी है इसका डेकोरेशन भी बहुत अच्छा दिखता है घर में ऑक्सीजन लेवल भी मेंटेन रखता है और आज के समय में इस प्रोडक्ट का डिमांड बहुत ही ज्यादा बढ़ गई है।
यह ऐसा प्रोडक्ट है जिसको कोई भी व्यक्ति ई-कॉमर्स से तो खरीद नहीं सकता क्योंकि अमेज़न या फ्लिपकार्ट वाले इसको डायरेक्टली बेच नहीं सकते हैं।
तो आप अपने घर पर ही लोकल एरिया में ही इस काम को अगर शुरू कर देते हैं तो इस काम में आप बहुत ही तेजी से ग्रो कर सकते हैं और बहुत ही अच्छी रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं।
8. Healthy Meal delivery स्वस्थ भोजन वितरण
आज के समय में ज्यादातर लोग हेल्थी चीजें खाने के तरफ डायवर्ट हो रहे हैं वह सारे लोग ऐसे हैं जो लोग जिम जाते हैं, योगा करते हैं जो अपने फिजिकल फिटनेस को लेकर बहुत ही ज्यादा कॉन्शियस हैं।
ऐसे लोग ऐसे खाना खाना पसंद करते हैं जिसमें हाई प्रोटीन हो नमक ,मिर्ची ,तेल, मसाला बहुत कम हो इस तरह का हेल्थी खाने का स्टार्टअप बहुत ही तेजी से ग्रो हो सकता है।
यह इतनी अच्छी बिजनेस है जिसमें आप बहुत ही अच्छे रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं जिसमें आपको रिकर्निग रेवेन्यू मिलेगी।
अगर कोई व्यक्ति आपसे एक बार खाना लेता है तो वह अपना पूरा खाना एक बार तो लेगा नहीं, क्योंकि वह हर महीने का खाना एक बार में लेगा यहां पर रिकर्निग रेवेन्यू जनरेट कर सकते हैं और आने वाले समय के लिए अपना बहुत ही बड़ा ईस्टार्टअप क्रिएट कर सकते हैं।
9. Reselling पुनर्विक्रय
इस बिजनेस में आप प्रोडक्ट अपने होलसेलर से लेकर अपने कस्टमर को बेच सकते हैं।
और आप सोशल मीडिया पर जैसे कि इंस्टाग्राम ,व्हाट्सएप, फेसबुक पर अपना खुद का एक प्रोफाइल बनाते हैं ,अपना ब्रांड बनाते हैं और उसके अंदर होल्सेलर द्वारा दी गई इमेज को रखते हैं।
और उसको प्रमोट करते हैं अपने फ्रेंड के पास अपने फैमिली मेंबर के साथ शेयर करते हैं और जब भी आपको अपने कस्टमर से आर्डर मिलता है तो आप उस प्रोडक्ट के आर्डर को अपने होल सेलर को दे देते हैं।
और वह होलसेलर और आपके प्रोडक्ट को डायरेक्टली आपके कस्टमर को डिलीवर कर देता है और बीच में आप मार्जिन अमाउंट अर्न करते हैं।
तो बेसिकली अगर इसे एक एग्जांपल देकर बताया जाए तो जैसे कि मान लीजिए कोई होलसेलर ने आपको ₹1000 का प्रोडक्ट दिया और उसमें आप अपना ₹200 कमीशन ऐड करके कस्टमर को बता देते हैं कि यह प्रोडक्ट 1200 रुपए का है तो अगर कस्टमर आपको 1200 रुपये दे देता हैं।
मान लीजिए अगर वह प्रीपेमेंट में दे रहा है तो आप अपने इस प्रोडक्ट का ऑर्डर अपने होलसेलर को दे देंगे और जो कस्टमर का एड्रेस है उसको भी होलसेलर को दे देंगे और वह ₹1000 भी दे देंगे होलसेलर को और वह होलसेलर डायरेक्टली कस्टमर को प्रोडक्ट डिलीवर कर देगा।
और इस पूरे ट्रांजैक्शन में आप अपना ₹200 का कमीशन अर्न कर लेंगे।
इस बिजनेस में सबसे बड़ा फायदा यह रहता है कि आज के समय में ज्यादातर लोग अपना बड़ा बिजनेस बनाना चाह रहे हैं तो रिसेलिंग से बिना इन्वेस्ट किए वह अपना खुद का एक बिजनेस क्रिएट कर ले नॉर्मल सा और फिर जैसे ही रिसेलिंग बढ़ता है, कस्टमर बढ़ते हैं वैसे आप अपना खुद का वेबसाइट चालू कर लीजिए।
इंडिया में बहुत सारे ऐसे ब्रांड है जो रिसेलिंग से ही स्टार्ट हुई है और आज वह अपना खुद का ही एक बहुत बड़ा ब्रांड बना चुकी है।
10. Marketing & Promotion
आप अपने आस-पास में ही ऐसे बहुत देखे होंगे कि जो लोकल बिजनेस है वह आज भी ट्रेडिशनल तरीके से मार्केटिंग करते हैं।
न्यूज़पेपर में मार्केटिंग करते हैं या खुद का फ्लेक्स लगवा कर मार्केटिंग करते हैं या दिवाल में कुछ पेंट करके मार्केटिंग करते हैं मतलब कि आज भी ट्रेडिशनल तरीके से ही मार्केटिंग चलती है।
लेकिन देखा जाए तो आज के समय में डिजिटल मार्केटिंग आ चुकी है आप ऑनलाइन मार्केटिंग कर सकते हैं आज भी बिजनेस वालों के पास इतना टाइम नहीं रहता है कि वह प्रॉपर मार्केटिंग कर सके।
अगर आप बेसिक भी ऑनलाइन मार्केटिंग सीख जाते हैं तो आप अपना खुद का ही डिजिटल मार्केटिंग एजेंसी शुरू कर सकते हैं यह मार्केटिंग आप ऑनलाइन बिजनेस के लिए भी शुरू कर सकते हैं।
जैसे कि अगर किसी को अपना वेबसाइट प्रमोट करना है तो उसके लिए भी कर सकते हैं और ऑफलाइन बिजनेस के लिए भी कर सकते हैं।
आप चाहे तो किसी एक छोटे से शहर को भी टारगेट कर सकते हैं।
जैसे कि आप अपना ऐड अपने एरिया में दिखाना चाहते हैं तो वह ऐड सिर्फ आपके एरिया के लोग ही दिखेंगे।
और उस एड को देखकर जितने भी लोग आएंगे उन लोगों को आप चाहें तो अपने सोशल मीडिया पर ले जा सकते हैं अपने वेबसाइट पर ला सकते हैं या अपने व्हाट्सएप नंबर पर ला सकते हैं।
तो बिजनेस का प्रमोशन एक ऐसा चीज है जो बिजनेस को प्रमोट करती है।
ग्रो करने के लिए अगर एक भी क्लाइंट आपको अच्छा मिल गया तो आप बहुत कम रेट पर बहुत ही अच्छी मार्केटिंग कर सकते हैं।
एक भी रिव्यू आपको अच्छा मिल जाता है तो 100 बिजनेस वाले आपको पैसा देने के लिए तैयार हो जाएंगे।
इसीलिए अगर देखा जाए तो डिजिटल मार्केटिंग आज के समय में एक ऐसी स्किल है जो हर ऑनलाइन बिजनेस करने वाले व्यक्ति को सीखना बहुत जरूरी है।
इन सारी बिजनेस को आप घर बैठे ही कम पैसों में अच्छी खासी इनकम जनरेट कर सकते हैं और अगर आपका इनकम अच्छा रहता है तो आप शुरू कर सकते हैं ।
इन सारी आइडिया में कोई ना कोई ऐसी आईडिया है जो वर्क कर ही रहा है, अगर आप इन आइडिया को अपने लोकेशन पर इंप्लीमेंट करेंगे तो आपको फर्स्ट मुवर एडवांटेज जरूर मिलेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (Top 10 Best Business Idea with 0 Investments 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया जो 0 लागत में शुरू कर सकते हैं) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (Top 10 Best Business Idea with 0 Investments 10 बेस्ट बिज़नेस आईडिया जो 0 लागत में शुरू कर सकते हैं) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- 15 Best Small Business Ideas for Home 15 बिज़नेस आईडिया जो आप घर से कर सकते हैं
- Top 10 Bank For Business Loan: बिज़नेस लोन के लिए 10 बेस्ट बैंक जहाँ से आप कम ब्याज में लोन ले सकते हैं
- Network Marketing Online Follow-up Kaise Karen नए ज़माने का नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस में ऑनलाइन फॉलो-अप करने के बेस्ट तरीका
- Network Marketing Best Follow Up Techniques नेटवर्क मार्केटिंग में फॉलो अप करने का बेस्ट तरीका 2022
- Top 6 Business Idea For Village: 6 बेस्ट बिज़नेस आईडिया ग्रामीण क्षेत्र के लिए कम लागत ज्यादा कमाई
- How to Choose the Best Current Account? सर्वश्रेष्ठ चालू खाता कैसे चुनें?
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |