This is the biggest secret of direct selling. आज के इस लेख में मैं आप सभी को डायरेक्ट सेल्लिंग की एक सबसे बड़ा रहस्य के बारे में बताऊंगा जिससे कि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जुड़ने का फैसला आप ले रहे हैं तो आप सोच समझकर यह फैसला ले सकें कि आपको डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जुड़ना चाहिए या नहीं,
या फिर अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में जुड़ चुके हैं तो आप यह समझ सके कि आपको इस बिजनेस में किस तरह से आगे बढ़ना है।
तो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस का एक सबसे बड़ा रहस्य यह है कि 20 सालों में जो चैलेंज, जो मुश्किल ,जो परेशानी आपको आती है ,
वही चैलेंज, वही मुश्किल और वही परेशानी आपको डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सिर्फ 2 सालों में ही आती है।
और जो पैसा आप बाहर की दुनिया से 20 साल में कमा पाते हैं वह पैसा आप डायरेक्ट सेल्लिंग की दुनिया में सिर्फ 2 साल में कमा लेते हैं यह डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस का सबसे रहस्य है।
अब आप सभी को यह समझ में आ गया होगा कि ट्रेडीशनल मार्केटिंग के तुलना में डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में 10 गुना ज्यादा मुश्किलें भी आती है और 10 गुना ज्यादा आपको पैसे भी मिलते हैं।
अब आप सभी को यह बात अच्छे से समझ में आ चुका होगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग में पैसे इसलिए ज्यादा आते हैं क्योंकि इसमें ज्यादा मुश्किलें भी हैं ज्यादा चैलेंजेस भी है।
तो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस का यह सबसे बड़ा रहस्य है कि जितना ज्यादा आप चैलेंजेस को हैंडल कर पाएंगे उतना ज्यादा आप इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में पैसा भी कमा पाएंगे।
जब आप ट्रेडीशनल मार्केटिंग के 20 सालो के तुलना में डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में सिर्फ 2 सालों में ही आप उन सारे मुश्किलों को सारे चैलेंजेस को अच्छे से हैंडल कर लेते हैं तो आपको बड़े-बड़े चैलेंजेस नहीं मिलेंगे ,
क्योंकि उन सारे मुश्किलों को हैंडल करने के बाद आपके पास ज्यादा एक्सपीरियंस भी होगा, ज्यादा नॉलेज भी होगी और आपके पास एक अच्छी कामयाबी भी होगी।
तो इसीलिए जब आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस को ज्वाइन कर लेते हैं तो आपको बार-बार यह बोला जाता है कि हर मीटिंग और सेमिनार को अटेंड करना है ,
क्योंकि डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस जो चैलेंजेस और परेशानियां आती है इन परेशानियों को हैंडल करने के लिए आप हमेशा मोटिवेट रहें।
आपका जो प्रॉब्लम को सॉल्व करने का एटीट्यूट है वह बेहतरीन हो सके इसलिए आपको हमेशा अपने अपलाइन के संपर्क में ही रहना है,
क्योंकि अपलाइन उन सारी मुश्किलो, परिस्थितियों से गुजर चुका है जिस मुश्किल परिस्थिति से आप गुजरने वाले हैं।
इसलिए अपलाइन आपको जो भी तरीके बताएंगे उस मुश्किल परिस्थितियों से निकलने के लिए सबसे बेस्ट तरीका होगा।
अगर आप ट्रेडीशनल मार्केटिंग में होते हैं तो उसमें आपको जो भी परेशानियां आती हैं उन परेशानियों को आपको अकेले ही झेलना पड़ता है।
लेकिन अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में आते हैं तो जितनी भी मुश्किल है आपके सामने आती है उन सारी मुश्किलों से बाहर निकलने का रास्ता आपको अपलाइन ही बताते हैं।
इसलिए आपको अपने अपलाइन की हर बात को मानना चाहिए, अपने अपलाइन का वैल्यू करना चाहिए, अगर आप अपलाइन के बताए हुए रास्ते पर चलेंगे तो आप आगे चलकर अपनी प्रॉब्लम को खुद सॉल्व कर पाएंगे।
और आपको धीरे-धीरे यह भी समझ में आ जाएगा कि इस डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में जितने ज्यादा मुश्किल हैं उतने ज्यादा पैसे भी हैं,
इसलिए आप हमेशा इस बात को याद रखिए कि जितने ज्यादा मुश्किलें आएंगे उतना ज्यादा आपको पैसे भी आएंगे।
जितनी कम मुश्किल उतना कम पैसा जितनी ज्यादा मुश्किल है उतना ज्यादा पैसा।
यहां पर मैं आप सभी को यह बता दूं कि डायरेक्ट सेल्लिंग इंडस्ट्री में तीन प्रकार के मुश्किलें आपके सामने आती है ,
1. खुद को संभालना
महत्वपूर्ण बिन्दू
नेटवर्क मार्केटिंग या डायरेक्ट सेल्लिंग की सम्पूर्ण गाइड और वर्कशॉप पॉवरपॉइंट फाइल की अधिक जानकारी के लिए यहाँ क्लिक कीजिये
सबसे पहले तो आपको अपने आपको हैंडल करना पड़ेगा, क्योंकि आपको सफल और असफल बनने के लिए किसी और व्यक्ति की जरूरत नहीं पड़ता है आपके सफलता या असफलता के पीछे कोई और नहीं बल्कि आप खुद होते हैं।
क्योंकि अगर आप सफल है तो आप अपनी वजह से हैं और अगर आप आज सफल नहीं है तो आप अपनी वजह से सफल नहीं है।
क्योंकि जो व्यक्ति कामयाब होता है वह व्यक्ति अपने आप से लड़ता है अपने अंदर के कमजोरियों से लड़ता है और वो अपनी कमजोरियों को मजबूत बनाता है और वह कामयाब हो जाता है।
इसलिए मैं आप सभी को यह समझाना चाह रहा हूं कि अगर आप अपने जिंदगी में कामयाब होना चाहते हैं तो सबसे पहले आप अपने कमजोरियों को मजबूत कीजिए आपको कामयाब होने से कोई नहीं रोक पाएगा।
2. लोगों को संभालना
यह जो डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस है लोगों का बिजनेस है, इस बिजनेस को करने के लिए अलग-अलग जाति से अलग-अलग धर्म से लोग इस बिजनेस में आते हैं,
इसलिए आपको उन सारे लोगों का एक संगठन बनाकर रहना पड़ेगा यह भी आपका एक बहुत बड़ा चैलेंज है डायरेक्ट सेल्लिंग बिजनेस में।
तो अगर आप डायरेक्ट सेल्लिंग बिज़नेस में है तो आपको लोगों को भी हैंडल करना पड़ेगा क्योंकि लोगों के अंदर भी बहुत सारी कमजोरियां है उस कमजोरियों को दूर करके ही आपको उन लोगों को ही लीडर बनाने पड़ेंगे,
क्योंकि आपको कोई और लीडर नहीं मिलेंगे आपको उन आम इंसान को ही लीडर बनाने पड़ेंगे।
इसलिए आप उनके अंदर के कमियों को और कमजोरियों को दूर कीजिए और आप उन लोगों को ही एक अच्छे लीडर बनाइए।
3. स्थितियों को संभालना
आपको इस बात को मानना पड़ेगा कि इस जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है सब कुछ अनिश्चित ही है, क्योंकि अगर जिंदगी में सब कुछ निश्चित ही होता तो कोई भी व्यक्ति किसी भी मुश्किल काम को करना ही नहीं चाहता।
क्योंकि उसको पहले से ही यह पता होता है कि पहले यह काम होगा फिर यह काम होगा इसलिए वह कुछ भी नहीं करना चाहता।
और जिंदगी में जब सब कुछ अनिश्चित है तो किसी भी व्यक्ति को यह पता नहीं होता है कि कब क्या होने वाला है इसलिए वो हमेशा अच्छे का उम्मीद रखता है और बुरे के लिए तैयार रहता है।
यानी कि हमेशा पॉजिटिव सोचता है और इसलिए भी तैयार रहता है कि अगर जैसे सोच रहा हूं वैसे नहीं हुआ कोई मुश्किल परिस्थिति सामने आ गई तो उन मुश्किल परिस्थितियों से बाहर कैसे निकलना है।
इसलिए कहा जाता है कि जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है सब कुछ अनिश्चित ही है।
यहां पर मैं आप सभी को यह बताना चाहूंगा कि डायरेक्ट सेल्लिंग ही एक ऐसा इंडस्ट्री है जो आपको आपके हर सपने को पूरा करने का मौका देती है।
आपको दुनिया की सारी खुशी देती है और यह सब कुछ तभी संभव हो पाएगा जब आप इस लेख में बताए गए तीनों सिचुएशन को याद रखेंगे।
- सबसे पहले तो आपको अपने आप को हैंडल करना पड़ेगा।
- आपको अपने साथ-साथ लोगों को भी हैंडल करना पड़ेगा।
- आपको सिचुएशन को हैंडल करना पड़ेगा क्योंकि जिंदगी में कुछ भी निश्चित नहीं है, कभी भी कुछ भी हो सकता है इसलिए आपको परिस्थितियों को भी हैंडल करना पड़ेगा।
यदि आप सभी को आज का हमारा यह लेख (This is the biggest secret of direct selling यह है डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा रहस्य) पसंद आया हो तो कृपया करके आप सभी हमारे इस लेख को अपने टीम के हर मेंबर के साथ जरूर शेयर करें।
ताकि वह सभी लोग भी (This is the biggest secret of direct selling यह है डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा रहस्य) के बारे में समझ सके और दूसरों को समझा सके।
आप और भी ऐसे बहुत सारे लेख पढने के लिए आप हमारी वेबसाइट www.networkmarketinghindi.com पर Visit कर सकते हैं।
इसे भी पढ़ें
- Don’t Make This Mistake With Your Up-Line in Network Marketing नेटवर्क मार्केटिंग में अपने अप-लाइन के साथ ऐसा गलती न करें
- If you are in Direct Selling then never make this mistake डायरेक्ट सेल्लिंग में हैं तो यह गलती कभी ना करें
- If you want to put a joining line, then learn to ask such questions जॉइनिंग की लाइन लगानी है तो ऐसे सवाल करना सीखिए
- How to Save Money from Business व्यापार से पैसे कैसे बचाएं
- You can start these five businesses ये पांच बिजनेस शुरू कर सकते हैं, अपने छोटे शहरो में
आपका बहुत-बहुत धन्यवाद।
अपने नेटवर्क मार्केटिंग बिज़नेस को 10 गुना रफ़्तार से बढाने के लिए हमारे साथ जुड़िये
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी VIP कम्युनिटी टेलीग्राम चैनल | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी टेलीग्राम ग्रुप डिस्कशन | ज्वाइन करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक पेज | फॉलो करें |
नेटवर्क मार्केटिंग हिंदी फेसबुक ग्रुप | ज्वाइन करें |
2 thoughts on “This is the biggest secret of direct selling यह है डायरेक्ट सेल्लिंग का सबसे बड़ा रहस्य”